टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने शनिवार, 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों से संन्यास की घोषणा कर दी। 38 साल के धवन ने भारत के लिए 14 साल क्रिकेट खेला। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले धवन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था। दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में जन्मे शिखर धवन पढ़ाई-लिखाई में अन्य क्रिकेटरों की तरह ही हैं। उन्होंने स्कूल से आगे की पढ़ाई नहीं की।
कितने पढ़े-लिखे हैं शिखर धवन?
बात करें धवन की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है। पश्चिम विहार के मीरा बाग में स्थित सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से उन्होंने 12वीं पास की थी। धवन स्कूल के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए। उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर बनाने का फैसला पहले ही कर लिया था।
सोनेट अकेडमी से ली थी कोचिंग
शिखर धवन ने 12 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। धवन ने सोनेट क्रिकेट क्लब अकेडमी में ट्रेनिंग ली और बचपन में तारिक सिराज की कोचिंग में आगे बढ़े। धवन ने 10 दिसंबर 2022 को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच धवन महज तीन रन बना पाए थे। इसी तरह धवन ने अपना आखिरी टी20 मैच कोलंबो में 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका में खेला था। धवन ने अपना आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था।
रईस क्रिकेटरों में शुमार है धवन का नाम
बता दें कि धवन भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने क्रिकेट के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी और विज्ञापन के जरिए खूब पैसा कमाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में भारत के टॉप-10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स में गौतम गंभीर 19 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ 10वें नंबर पर थे जबकि धवन की कुल संपत्ति लगभग 17 मिलियन डॉलर (लगभग 142 करोड़ रुपए) है।