School Education: बिशप कॉटन स्कूल, शिमला एशिया के सबसे पुराने बॉयज बोर्डिंग स्कूल में से एक है। इसकी स्थापना बिशप जॉर्ज एडवर्ड लिंच कॉटन ने 28 जुलाई 1859 को की थी। बिशप कॉटन स्कूल न केवल अपनी पढ़ाई बल्कि अन्य सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां से रस्किन बॉन्ड, रतन टाटा, मोंटेक सिंह अहलूवालिया, कुमार गौरव, अंगद बेदी और जीव मिल्खा सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियों ने शिक्षा प्राप्त की है
Bishop Cotton School: 35 एकड़ में बना स्कूल का कैंपस
स्कूल का परिसर शिमला से लगभग 4 किमी दूर 35 एकड़ में स्थित है। यहां फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, टेबल टेनिस, एयर राइफल शूटिंग, जिमनास्टिक, स्क्वैश और बॉक्सिंग सहित अन्य खेल खेले जाते हैं। छात्र इंटर हाउस, इंटर स्कूल और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते हैं। साथ ही म्यूजिक, ड्रामा, पब्लिक स्पीकिंग और डिबेट जैसी एक्टिविटी भी होती है।
Bishop Cotton School Entrance: सितंबर में होगी प्रवेश परीक्षा
बिशप कॉटन स्कूल का शैक्षणिक सत्र 1 मार्च से शुरू होता है और 30 नवंबर को समाप्त होता है। नए एडमिशन कक्षा 3 से कक्षा 11 तक लिए जाते हैं। एडमिशन के लिए छात्र की आयु 7 साल से कम नहीं होनी चाहिए। अगले सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा सितंबर में शिमला, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में इंग्लिश, हिंदी, मैथमेटिक्स और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और इसके लिए 40 मिनट का समय मिलता है। एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद फिर इंटरव्यू की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है।
Bishop Cotton School Fees: कितनी है फीस?
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला की फीस सालाना 6.1 लाख से 6.5 लाख रुपए तक है। इसके अलावा 65000 रुपए एडमिशन फीस और 3 लाख रुपए रिफंडेबल कॉशन मनी भी जमा करना होता है। एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bishopcottonshimla.com पर चेक कर सकते हैं या फिर 078077 36880 पर भी संपर्क कर सकते हैं।