स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई पीओ रिजल्ट 2025 कट ऑफ मार्क्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI PO Prelims Result 2025: कितनी है रिक्तियां ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के जरिए एसबीआई द्वारा रिक्त पड़े 600 पीओ पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 586 नियमित और 14 बैकलॉग पद शामिल हैं।

SBI PO Prelims Result 2025: कब हुई थी एसबीआई पीओ परीक्षा ?

एसबीआई पीओ परीक्षा का आयोजन 8, 16, 24 और 26 मार्च को किया गया था।

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ मार्किंग स्कीम

एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों से एक एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। अगर कोई सवाल बिना हल किए छोड़ दिया जाता है, तो उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

SBI PO Prelims Result 2025: कैसे चेक करें एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 ?

Direct Link to Check SBI PO Result 2025

चरण 1 – SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

चरण 2 – होमपेज पर उपलब्ध, ‘एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3 – सामने खुले ब्लैंक फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।

चरण 4 – अब स्क्रीन पर आपका एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।

चरण 5 – रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया ?

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एसबीआई पीओ मेन्स एग्जाम 2025 का आयोजन अप्रैल या मई 2025 में किया जाएगा।

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2025 में पास होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन अंतिम दौर में किए गए प्रदर्शन पर आधारित होगा।