स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI जल्द ही एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2025 परिणाम जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सरकारी रिजल्ट 2025 अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, एसबीआई की तरफ से अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
कब, कैसे और कितने पदों के लिए हुई थी एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2025 ?
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का लक्ष्य प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पडे़ 541 पदों को भरना है, जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2, 4 और 5 अगस्त को किया गया था। इस प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न थे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित थे और इस परीक्षा की अवधि 60 मिनट थी। इस परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग की गई थी, जिसमें सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंकों में से एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम कैसे चेक करें ?
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 को चेक करने के लिए उम्मीदवार, नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
चरण 1: भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज सबसे नीचे उपलब्ध करियर’ टैब पर क्लिक करें।
चरण 3: अब सामने दिख रहे वर्तमान रिक्तियों में जाकर पीओ भर्ती पर क्लिक करें।
चरण 4: अब सामने दिख रहे विकल्पों में से प्रारंभिक परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6: रिजल्ट को चेक करने के बाद डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।