भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2025 के तहत आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तिथियां जारी कर दी हैं। बैंक ने 17 जुलाई (गुरुवार) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर पीओ प्रीलिम्स एग्जाम की संभावित तिथियां जारी कर दी। बैंक के इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त, 2025 को आयोजित की जा सकती है। जल्द ही कंफर्म तारीख भी घोषित कर दी जाएंगी और फिर एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
अगस्त के पहले सप्ताह में ही होगी परीक्षा
बता दे कि एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के जरिए कुल 541 रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब उम्मीदवार एग्जाम की डेट का इंतजार कर रहे हैं। बैंक ने संभावित तिथि जारी कर यह बता दिया है कि परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में ही आयोजित होंगी और बहुत अधिक संभावना यही है कि परीक्षा इन्हीं 3 तारीखों में आयोजित की जाएगी।
UGC NET June 2025 Result Date: इस तारीख को जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट, एनटीए ने की घोषणा
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
पीओ भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को अब एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार रहेगा। संभावना है कि प्रवेश पत्र जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में आधिकारिक एसबीआई करियर पोर्टल (sbi.co.in/web/careers) पर जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि एसबीआई पीओ भर्ती तीन चरण में पूरी होगी। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेगा वह मुख्य परीक्षा में उपस्थित होगा और उसके बाद एक साइकोमेट्रिक टेस्ट, जिसके बाद साक्षात्कार/समूह अभ्यास होता है।
SBI PO Pelims Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। परीक्षा में तीन खंड होंगे (प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय के साथ) – अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में कोई अनुभागीय कट-ऑफ नहीं होगी।
वस्तुनिष्ठ परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए, जिसका उत्तर अभ्यर्थी द्वारा गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/4 अंक जुर्माने के रूप में काट लिए जाएंगे ताकि सही अंक प्राप्त किए जा सकें।