स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 8 मार्च, 16 मार्च और 24 मार्च को किया जाएगा। इस प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग अलग तारीखों में जल्द ही जारी किए जाएंगे, जिसकी नोटिफिकेशन भी जल्द जारी किया जाएगा।

SBI PO 2024: कहां मिलेगा एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड ?

जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई बैंक पीओ 2024 के लिए आवेदन किया है, वह एसबीआई बैंक पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in पर जाकर एसबीआई बैंक पीओ 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की तारीखों को देखते हुए उम्मीद है कि एडमिट कार्ड 4 मार्च को जारी किया जाएगा।

SBI PO 2024: कब होगी एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2024 ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एसबीआई पीओ मेन्स एग्जाम 2024 का आयोजन अप्रैल या मई 2025 में आयोजित की जा सकती है।

SBI PO 2024: एसबीआई पीओ 2024 चयन प्रक्रिया के चरण

एसबीआई पीओ परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार है। इन तीनों चरणों के बाद एसबीआई द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जो अंतिम निर्णय होता है। मेरिट लिस्ट तीनों चरणों के परिवर्तित अंकों को (100 में से) एकत्रित करने के बाद तैयार की जाती है। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष मेरिट-रैंक वाले उम्मीदवारों में से चयन किया जाएगा।

SBI PO 2024: कितनी है रिक्तियां

एसबीआई भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 600 प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्तियों को भरना है, जिसमें अनारक्षित (यूआर) के लिए 240 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 158, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 87, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 57 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 58 पद शामिल हैं।