SBI Clerk Prelims Result 2018 Date: स्टेट बैंक के प्रीलिम्स का रिजल्ट आने वाला है। बैंक ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। बैंक ने प्रीलिम्स के बाद होने वाले मेन एग्जाम की भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इसके अलावा बैंक ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बैंक ने नोटिफिकेशन में लिखा है कि, ‘ हमें जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने स्टेट बैंक की वेबसाइट जैसी दिखने वाली वेबसाइट बना रखी हैं। यह वेबसाइट फर्जी हैं। यह लोग इन वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स की फर्जी लिस्ट भी जारी कर रहे हैं। इसके अलावा एपॉइंटमेंट लेटर भी कैंडिडेट्स के नाम से जारी कर रहे हैं। एसबीआई ने साफ किया है कि स्टेट बैंक कभी भी शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स का नाम वेबसाइट पर पब्लिश नहीं करता है।
बैंक ने कहा है कि वह सिलक्ट हुए कैंडिडेट्स के केवल रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर ही जारी करता है। इसके अलावा वह शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को SMS, ईमेल और पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देता है। रिक्रूटमेंट, इंटरव्यू शेड्यूल, फाइनल रिजल्ट आदि से जुड़ी सभी जानकारियां बैंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers और https://bank.sbi.careers पर जारी करता है।’
एग्जाम के बाद की तैयारियों की बात करें तो इसके बैंक ने एसबीआई क्लर्क के मेन एग्जाम की तारीख 5 अगस्त रखी है। इसके अलावा मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं। क्लर्क का मेन एग्जाम 200 नंबर का होगा। इसमें जनरल और फाइनेंशल जानकारी से संबंधित 50 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंग्लिश का 40 नंबर का पेपर होगा। क्वालिटेटिव एप्टिट्यूड 50 नंबर का होगा। वहीं रिजनिंग और कंप्यूटर का पेपर 60 नंबर का होगा।