स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) भर्ती 2025 के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। कुल 6,589 रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा इसी महीने आयोजित की जाएगी। बैंक की ओर की गई घोषणा के मुताबिक, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी जिसमें देशभर से रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार शामिल होंगे। जल्द ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
प्रीलिम्स पास करने वाले देंगे मेन्स
एसबीआई की इस भर्ती में कुल 6,589 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा जिसमें 5,180 नियमित पद और 1,409 बैकलॉग पद हैं। प्रीलिम्स परीक्षा इस भर्ती की कठोर चयन प्रक्रिया में से एक है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें आगे मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस प्रतिस्पर्धी भर्ती अभियान में सुचारू रूप से भाग लेने के लिए पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और प्रवेश पत्र विवरण ध्यानपूर्वक देखें।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
एसबीआई क्लर्क 2025 प्रीलिम्स परीक्षा पूरी तरह से सीबीटी मोड में आयोजित होगी जिसमें 1 घंटे के अंदर 100 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा तीन सेक्शन में विभाजित है। अंग्रेजी भाषा सेक्शन में 30 प्रश्न 30 मार्क्स के होंगे और 20 मिनट हल करने के लिए मिलेंगे। वहीं न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 प्रश्न 35 नंबर के होंगे जिसके लिए 20 मिनट का समय मिलेगा। रीजनिंग एबिलिटी के भी 35 प्रश्न होंगे और 35 ही मार्क्स होंगे। इसके लिए भी 20 मिनट का समय मिलेगा।
SBI क्लर्क प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर Careers ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Current Openings पर क्लिक करें।
अब “जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती” वाले लिंक पर क्लिक करें।
यहां Admit card वाले लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।