SBI Clerk Prelims Admit Card 2025, Sarkari Result: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जिन कैंडिडेट ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया में एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22, 27 और 28 फरवरी, 2025 की संभावित तारीखों में किया जाएगा। बैंकिंग सेक्टर की इस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस लाइव ब्लॉग के जरिए जान लीजिए एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड होने से लेकर चयन प्रक्रिया तक हर लेटेस्ट अपडेट।

Live Updates
21:47 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इस प्रक्रिया को फॉलो कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Careers ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद Current Openings सेक्शन पर क्लिक करें।

अब ctrl F टाइप करें और junior Associate सर्च करें। जो भर्ती का लिंक आएगा वहां एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें और Log in पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

21:37 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: जारी हो गए एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे।

18:56 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: कब आयोजित होगी एसबीआई क्लर्स प्रीलिम्स परीक्षा?

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिलहाल परीक्षा की संभावित तिथियां जारी की हैं, यानी इनमें बदलाव किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर नवीनतम अपडेट चेक करते रहें।

18:48 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: कब होगी एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा?

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जो अप्रैल या मई में आयोजित होने की उम्मीद है। प्रीलिम्स परीक्षा होने के बाद इसकी आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी।

18:14 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: कितनी हैं रिक्तियां ?

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

18:07 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: कितनी हैं रिक्तियां ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के जरिए 13,735 जूनियर एसोसिएट रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।

17:58 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

स्टेप 2. करियर पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 3.वर्तमान ओपनिंग पेज खोलें और फिर जूनियर एसोसिएट सेक्शन पर जाएं।

स्टेप 4. प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।

स्टेप 6. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।

17:42 (IST) 10 Feb 2025
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: लेटेस्ट अपडेट क्या है ?

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज किसी भी वक्त एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है, जिसे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।