SBI Clerk Result 2024 Date Live: भारतीय स्टेट बैंक आज अपने आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा करेगा। घोषित होने पर उम्मीदवार बैंक के करियर पोर्टल पर जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। बैंक शायद ही प्रारंभिक परीक्षा के आंसर की आज जारी करे।
इस भर्ती परीक्षा अभियान के जरिए एसबीआई 8283 जूनियर एसोसिएट्स को भरेगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स के लिए क्वालिफाई करेंगे वही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। परिणाम लिंक, स्कोरकार्ड और कट-ऑफ की जानकारी संबंधित सारे अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
भारतीय स्टेट बैंक ने जनवरी में क्लेरिकल कैडर के अंतर्गत जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 8283 पदों पर भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी।
भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (Provisional Answer Key) जारी नहीं करेगा।
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल sbi.co.in पर नजर बनाकर रखें।वहीं, एक बार नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार एसबीआई जेए परिणाम चेक करने के लिए एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद चेक कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। बता दें कि एसबीआई इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के 8,283 पदों पर नियुक्तियां करेगा।
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इसके बाद से अभ्यर्थी नतीजें की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द घोषित होने वाला है।
उम्मीदवार जो भी जूनियर एसोसिएट्स प्रीलिम्स परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सभी उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के योग्य होंगे। मुख्य परीक्षा अस्थाई रूप से फरवरी 2024 के महीने में आयोजित की जाएगी।
परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
1.एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
2.उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिखा हो।
3.आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
4.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम के रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी करेगा। आज किसी भी वक्त रिजल्ट अनाउंस हो सकता है।

