SBI Clerk Result 2019:  State Bank of India, SBI, भारतीय स्टेट ने एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्‍स की परीक्षा दी थी, वह स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबासइट http://www.sbi.co.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि अब एसबीआई क्‍लर्क मेन्स एग्जाम आयोजित किया जाएगा। मेन्स एग्जाम 10 अगस्त को होना है। हालांकि प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट थोडा देरी से जारी किया गया है, मगर मेन एग्जाम की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्री क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को ही मेन्स में बैठने का मौका दिया जाएगा।

SBI Clerk Prelims Exam Result 2019: Check Here

आपको बता दें कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 22 और 23 जून को हुआ था। इस एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव सवाल आए थे। इन 100 सवालों के आंसर देने के लिए कैंडिडेट्स को 1 घंटे का समय दिया गया था। इस एग्जाम में 3 पार्ट थे। पहला इंग्लिश लेंगुएज का था जिसमें 30 सवाल थे, एक न्यूमेरिकल एबिलिटी का था इसमें 35 सवाल और 35 सवाल ही रीजनिंग से आए थे। मेन्स एग्जाम जनरल इंग्लिश को छोड़कर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। यहां क्लिक करके जानिए कि किस-किस बैंक में आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

Read | SBI Clerk Pre Result 2019 | RRB NTPC Admit Card 2019

Live Blog

05:13 (IST)24 Jul 2019
ऐसे पूछे गए थे परीक्षाओं प्रश्न

प्रीलिम्‍स परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी और यह ऑब्‍जेक्टिव प्रकार की थी जिसमें 100 प्रश्‍न थे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की थी और इसमें कुल तीन खंड शामिल थे। अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न) में 30 अंक होते हैं जबकि अन्य दो खंड - न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) - प्रत्येक में 35 अंक होते हैं।

00:47 (IST)24 Jul 2019
चयन प्रक्रिया का पहला चरण हो चुका है पूरा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क के रिक्‍त 8653 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की थी। चयन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है तथा अ‍ब उम्‍मीदवारों को अपने प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार है। प्रीलिम्‍स परीक्षा मे पास होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

23:01 (IST)23 Jul 2019
10 अगस्त को होगा मेन्स एग्जाम

एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम 10 अगस्त, 2019 को होगा। एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना पड़ेगा। उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट में कैंडिडेट के मार्क्स, न्यूनतम जरूरी कटऑफ मार्क और उत्तीर्णता की स्थिति होगी।

21:58 (IST)23 Jul 2019
कल जारी हो सकते हैं मेन्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क भर्ती की प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए हैं। जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं वे अब मेन्‍स की परीक्षा दे सकेंगे। मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर कल जारी किए जा सकते हैं। मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी।

21:09 (IST)23 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी

SBI Clerk 2019 प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

21:07 (IST)23 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी

SBI Clerk 2019 प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

20:47 (IST)23 Jul 2019
8 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

ये भर्ती परीक्षा SBI की देश भर में फैली शाखाओं में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर नियुक्ति के लिए ली जा रहा है। कुल वैकेंसी की संख्या 8,653 है।

20:18 (IST)23 Jul 2019
मेन्‍स में पूछे जाएंगे ये टॉपिक्‍स

SBI क्लर्क मेन्‍स एग्‍जाम में सामान्य/ वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।

19:45 (IST)23 Jul 2019
ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1 : एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2 : होमपेज पर दिए गए Latest Announcement टैब को देखें।
स्टेप 3 : प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4 : अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और बाकी जानकारी दर्ज करें।
स्‍टेप 5 : रिजल्‍ट डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें।

19:13 (IST)23 Jul 2019
इसी सप्‍ताह जारी होंगे प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट

SBI Clerk 2019 प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट 19 जुलाई को जारी किए जाने थे मगर रिजल्‍ट अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए हैं। एसबीआई क्‍लर्क भर्ती की आधिकारिक विज्ञप्ति के अुनसार मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त को आयोजित की जानी है जिसकी तिथि में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में यह स्‍पष्‍ट है कि प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट इस सप्‍ताह जारी कर दिए जाएंगे क्‍योंकि बोर्ड मेन्‍स परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड भी जारी करेगा।

18:16 (IST)23 Jul 2019
मेन्‍स एग्‍जाम के पैटर्न पर डाल लें एक नजर

मेन्स एग्जाम भी ऑब्जेक्टिव टाइप ऑनलाइन एग्‍जाम होगा। जनरल इंग्लिश को छोड़कर अन्‍य सभी सेक्‍शन हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

17:32 (IST)23 Jul 2019
प्रीलिम्‍स परीक्षा पास करने के बाद क्‍या

प्रीलिम्स के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद 10 अगस्‍त को मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा पास कर लेंगे उनके लिए मेन्स की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

15:46 (IST)23 Jul 2019
मेन्‍स परीक्षा की तिथि में नहीं है कोई बदलाव

प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी करने में देरी करने के बावजूद स्‍टेट बैंक ने मेन्‍स परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया है। मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त हो आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से कम से कम एक सप्‍ताह पहले जारी किए जाने हैं।

15:20 (IST)23 Jul 2019
मेरिट के आधार पर क्‍वालिफाई होंगे कैंडिडेट्स

उम्‍मीदवारों को प्रिलिम्‍स परीक्षा में पास होने के लिए कट-ऑफ से अधिक स्‍कोर करना होगा। याद रहे कि मेन्‍स परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को मेरिट में भी आना होगा। फाइनल सेलेक्‍शन भी दोनो परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर ही होगा।

14:58 (IST)23 Jul 2019
स्‍कोर भी किए जाएंगे जारी

परीक्षा के रिजल्‍ट के साथ ही साथ उम्‍मीदवारों के स्‍कोर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अपने रोल नंबर की मदद से उम्‍मीदवार अपने स्‍कोर भी चेक कर सकेंगे। क्‍वालिफाईड उम्‍मीदवारों के लिए मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले सप्‍ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।

14:29 (IST)23 Jul 2019
इन टॉपिक्‍स से होंगे मेन्‍स परीक्षा के सवाल

SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा में प्रश्न सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता के श्रेणियों से पूछे जाएंगे।

14:09 (IST)23 Jul 2019
रिजल्ट देखने के लिए sbi.co.in पर करते रहे विजट

रिजल्ट देखने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें। अब Clerk Preliminary Exam Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। हालांकि अभी रिजल्ट नहीं आया लेकिन जल्द आने की संभावना है।

13:43 (IST)23 Jul 2019
कुल वैकेंसी की संख्या 8,653

ये भर्ती परीक्षा SBI की देश भर में फैली शाखाओं में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर नियुक्ति के लिए ली जा रहा है। कुल वैकेंसी की संख्या 8,653 है।

13:22 (IST)23 Jul 2019
इतने पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क के रिक्‍त 8653 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की थी। चयन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है तथा अ‍ब उम्‍मीदवारों को अपने प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार है। प्रीलिम्‍स परीक्षा मे पास होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

12:57 (IST)23 Jul 2019
2018 की परीक्षा में ये था कट-ऑफ

साल 2018 की SBI Clerk Prelims परीक्षा में सेक्‍शनल कट-ऑफ ये रहा था। इसके आधार पर भी उम्‍मीदवार इस वर्ष के संभावित कट-ऑफ का अंदाजा लगा सकते हैं।

12:38 (IST)23 Jul 2019
इन्हें बुलाया जाएगा इंटरव्यू के लिए

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए दो परीक्षाएं होंगी। प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा के अलावा उम्मीदवार को ओरल परीक्षा यानि कि इंटरव्यू में भी अव्वल आना आवश्यक होगा।

12:16 (IST)23 Jul 2019
कहां से आए कितने सवाल

प्रीलिम्‍स परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी और यह ऑब्‍जेक्टिव प्रकार की थी जिसमें 100 प्रश्‍न थे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की थी और इसमें कुल तीन खंड शामिल थे। अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न) में 30 अंक होते हैं जबकि अन्य दो खंड - न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) - प्रत्येक में 35 अंक होते हैं।

11:54 (IST)23 Jul 2019
डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा सिलेक्शन का आखिरी राउंड

उम्‍मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों से गुजरना होगा जिसके बाद इंटरव्‍यू राउंड होगा। बता दें कि डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होगा जिसमें उम्‍मीदवारों को अपने सभी दस्‍तावेजों की ओरिजिनल कॉपी दिखानी होगी। ऐसा न पाने की स्थिति में उम्‍मीदवार की दावेदारी रद्द की जा सकती है।

11:33 (IST)23 Jul 2019
SBI Clerk 2018 results: नतीजों की घोषणा होने पर यूं करें चेक

स्टेप 1 : एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।स्टेप 2 : होमपेज पर दिए गए Latest Announcement टैब को देखें।

11:09 (IST)23 Jul 2019
SBI Clerk Mains exam 2019: पैटर्न

मेन्स एग्जाम जनरल इंग्लिश को छोड़कर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

10:47 (IST)23 Jul 2019
इनके लिए जारी किए जाएंगे मेन्स के एडमिट कार्ड

प्रीलिम्स के नतीजे घोषित होने के बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार यह परीक्षा पास कर लेंगे उनके लिए मेन्स की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

10:25 (IST)23 Jul 2019
रिजल्‍ट चेक करने के लिए जरूरी जानकारी

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ/ पासवर्ड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

09:59 (IST)23 Jul 2019
ये था प्रीलिम्‍स परीक्षा का पैटर्न

प्रीलिम्‍स परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी और यह ऑब्‍जेक्टिव प्रकार की थी जिसमें 100 प्रश्‍न थे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की थी और इसमें कुल तीन खंड शामिल थे। अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न) में 30 अंक होते हैं जबकि अन्य दो खंड - न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) - प्रत्येक में 35 अंक होते हैं।

09:39 (IST)23 Jul 2019
10 अगस्त को होगा मेन एग्जाम

एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम 10 अगस्त, 2019 को होगा। एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना पड़ेगा। उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट में कैंडिडेट के मार्क्स, न्यूनतम जरूरी कटऑफ मार्क और उत्तीर्णता की स्थिति होगी।

09:17 (IST)23 Jul 2019
प्रीलिम्स से लेकर मेन्स एग्जाम तक की जरूरी तारीख

प्रीलिम्स परीक्षा की डेट: 22 तथा 23 जून 2019
प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्‍ट: जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में
मेन्‍स परीक्षा की डेट: 10 अगस्‍त 2019
मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जल्‍द जारी किया जाएगा।

08:56 (IST)23 Jul 2019
इतने पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क के रिक्‍त 8653 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की थी। चयन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है तथा अ‍ब उम्‍मीदवारों को अपने प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार है। प्रीलिम्‍स परीक्षा मे पास होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

08:35 (IST)23 Jul 2019
इन तारीखों को हुए थे एग्जाम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 22, 23 और 30 जून को इस साल एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम देंगे।

08:16 (IST)23 Jul 2019
रिजल्ट का अभी भी है इंतजार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों की तरफ से पहले बताया गया था कि SBI Clerk Prilims Exam 2019 का रिजल्ट बुधवार 19 जुलाई को जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे उन्हें 10 अगस्त को एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI Clerck Mains Exam 2019) देना होगा, लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है।

07:55 (IST)23 Jul 2019
पिछले सप्‍ताह जारी होना था रिजल्‍ट

SBI Clerk प्रिलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट पहले पिछले सप्‍ताह जारी किया जाना था मगर तकनीकी कारणों से रिजल्‍ट अभी तक जारी नहीं किया जा सकता है। रिजल्‍ट अब जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

07:35 (IST)23 Jul 2019
रिजल्ट के बाद बड़ी संख्या में होंगी भर्तियां

इस बार बैंक द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसबीआई इस भर्ती के जरिएल 8693 पद खाली हैं, जो परीक्षा के रिजल्ट के बाद भरे जाएंगे।

07:16 (IST)23 Jul 2019
ऐसे सेलेक्ट किए जाएंगे कैंडिडेट्स

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 8904 पदों को भरा जाएगा।

06:55 (IST)23 Jul 2019
ऐसे सवाल पूछे जाएंगे मेन्स परीक्षा में

SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा में प्रश्न सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता के श्रेणियों से पूछे जाएंगे।

03:34 (IST)23 Jul 2019
रिजल्ट के साथ स्कोर भी जारी किए जाएंगे

परीक्षा के रिजल्‍ट के साथ ही साथ उम्‍मीदवारों के स्‍कोर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अपने रोल नंबर की मदद से उम्‍मीदवार अपने स्‍कोर भी चेक कर सकेंगे। क्‍वालिफाईड उम्‍मीदवारों के लिए मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले सप्‍ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।

23:03 (IST)22 Jul 2019
अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में हो सकते हैं पेपर

एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम रिजल्ट के बाद मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू हो जाएगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे। आमतौर पर प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में हो सकता है।

21:50 (IST)22 Jul 2019
इसी सप्‍ताह जारी हो सकते हैं मेन्‍स के एडमिट कार्ड

प्रीलिम्स के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार यह प्रीलिम्‍स परीक्षा पास कर लेंगे उनके लिए मेन्स की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।