SBI Clerk Result 2019: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित करने वाला है। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्‍द ही अपना रिजल्‍ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होम पेज पर ही लाइव कर दिया जाएगा। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

Sarkari Naukri-Result 2019 Notification LIVE Updates

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष 22 और 23 जून को देश भर के सेंटरों पर चार पालियों में आयोजित की गई थी। ये चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। इसके बाद मेन्‍स परीक्षा से भी उम्‍मीदवारों को गुज़रना होगा। ऐसे सभी उम्मीदवार जो SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, वे SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 10 अगस्त 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है।

RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: Check Here

Live Blog

22:11 (IST)13 Jul 2019
रिजल्ट को लेकर मिली अहम जानकारी

रिजल्ट को लेकर इंडियन एक्सप्रेस को मिली अहम जानकारी एसबीआई कलर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2019 के रिजल्ट अगले शुक्रवार यानी 19 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एसबीआई अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

19:07 (IST)13 Jul 2019
जानिए, कब हो सकती है मेन्‍स परीक्षा

SBI क्‍लर्क प्रिलिम्‍स परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। बता दें कि मेन्‍स परीक्षा अगले माह अगस्‍त में आयोजित की जाएगी। प्रिलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

18:33 (IST)13 Jul 2019
इतनी हो सकती है कट-ऑफ

SBI क्‍लर्क प्रिलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है। परीक्षा के संभावित कट-ऑफ पर एक नज़र डाल लें। जनरल कैटेगरी: 60 से 65 अंक EWS: 55 से 65 अंकOBC: 53 से 63 अंक SC: 48 से 58 अंक ST: 42 से 52 अंक हो सकती है।

18:00 (IST)13 Jul 2019
मेन्स एग्जाम और फिर इंटरव्यू

अभ्यर्थियों को प्रीलिमरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। प्री रिजल्ट के बाद पास होने वाले छात्र मेन्स देंगे और फिर इस चरण को पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

16:58 (IST)13 Jul 2019
ऐसे सेलेक्ट किए जाएंगे अभ्यर्थी

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 8904 पदों को भरा जाएगा।

16:16 (IST)13 Jul 2019
शुरू करें मेन्स की तैयारी, ऐसा होगा पैटर्न

एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम रिजल्ट के बाद मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू हो जाएगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। आमतौर पर प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में हो सकता है।

09:57 (IST)13 Jul 2019
ये है प्रिलिम्‍स परीक्षा का संभावित कट-ऑफ

SBI क्‍लर्क प्रिलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है। परीक्षा के संभावित कट-ऑफ पर एक नज़र डाल लें। जनरल कैटेगरी: 60 से 65 अंक EWS: 55 से 65 अंकOBC: 53 से 63 अंक SC: 48 से 58 अंक ST: 42 से 52 अंक

08:32 (IST)13 Jul 2019
अगस्‍त में हो सकती है मेन्‍स परीक्षा

SBI क्‍लर्क प्रिलिम्‍स परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। बता दें कि मेन्‍स परीक्षा अगले माह अगस्‍त में आयोजित की जाएगी। प्रिलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

07:40 (IST)13 Jul 2019
प्रीलिम्स रिजल्ट के बाद होगा मेन्स और इंटरव्यू

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के परिणाम 19 जुलाई तक जारी होने की बात कही जा रही है। इस एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले आवेदकों को मेन्स एग्जाम देना होगा। इसके बाद इंटरव्‍यू राउंड भी होगा जिसके बाद उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

22:53 (IST)12 Jul 2019
प्रीलिम्स टेस्ट क्लियर करने से पहले मेन्स देना होगा मेन्स का एग्जाम

एसबीआई क्लर्क परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स टेस्ट क्लियर करने से पहले मेन्स के लिए उपस्थित होना जरूरी होगा। मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2019 को किया जाएगा।

19:00 (IST)12 Jul 2019
रिजल्ट को लेकर इंडियन एक्सप्रेस को मिली अहम जानकारी

एसबीआई कलर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2019 के रिजल्ट अगले शुक्रवार यानी 19 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एसबीआई अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

17:23 (IST)12 Jul 2019
इन जानकारी के बिना नहीं देख पाएंगे रिजल्ट

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ/ पासवर्ड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

16:44 (IST)12 Jul 2019
शुरू करें मेन्स की तैयारी, ऐसा होगा पैटर्न

एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम रिजल्ट के बाद मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू हो जाएगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। आमतौर पर प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में हो सकता है।

16:16 (IST)12 Jul 2019
ऐसे सेलेक्ट किए जाएंगे अभ्यर्थी

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 8904 पदों को भरा जाएगा।

15:24 (IST)12 Jul 2019
नेगेटिव मार्किंग में कटेंगे इतने नंबर

एसबीआई कलर्क मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। हालांकि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर प्रश्न के लिए निर्धारित मार्क के लगभग 1/4 अंक काटे जाएंगे।

14:53 (IST)12 Jul 2019
ये है मेन्स परीक्षा की संभावित तारीख

एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम के बाद अभ्यथियों को मेन्स का इंतजार रहेगा। प्री में पास होने वाल छात्र मेन्स देंगे। यह परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित कराई जा सकती है। हालांकि अभी अभ्यर्थियों को प्री परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है।

14:25 (IST)12 Jul 2019
प्री के रिजल्ट के बाद होगा मेन्स एग्जाम और फिर इंटरव्यू

अभ्यर्थियों को प्रीलिमरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। प्री रिजल्ट के बाद पास होने वाले छात्र मेन्स देंगे और फिर इस चरण को पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

13:42 (IST)12 Jul 2019
प्री के बाद ऐसा होगा मेन्स का एग्जाम पैटर्न

एसबीई क्लर्क प्री एग्जाम रिजल्ट के बाद मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू हो जाएगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। आमतौर पर प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में हो सकता है।

13:12 (IST)12 Jul 2019
रिजल्‍ट चेक करने के लिए जरूरी है ये जानकारी

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ/ पासवर्ड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

12:43 (IST)12 Jul 2019
इस दिन जारी हो सकता है प्री रिजल्ट

एसबीआई कलर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2019 के रिजल्ट अगले शुक्रवार यानी 19 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एसबीआई अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

12:11 (IST)12 Jul 2019
ये है मेन्‍स एग्‍जाम का पैटर्न

SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित की जाएगी जिसमें 190 प्रश्न होंगे जिनके कुल 200 मार्क्स होंगे। पेपर पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 घंटे 40 मिनट का समय होगा। पेपर में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

11:05 (IST)12 Jul 2019
19 जुलाई को जारी होंगे प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट

एसबीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जुलाई के अगले सप्ताह यानी 19 जुलाई (शुक्रवार) को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।'

10:18 (IST)12 Jul 2019
SBI Clerk Mains exam 2019: ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम, नेगेटिव मार्किंग में कटेंगे इतने नंबर

एसबीआई कलर्क मेन्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखा जा सकता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित मार्क के लगभग 1/4 अंक काटे जाएंगे।

09:44 (IST)12 Jul 2019
अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होगा एग्जाम पैटर्न

एसबीई कर्ल्क प्री एग्जाम रिजल्ट के बाद मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू हो जाएगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। आमतौर पर प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में हो सकता है।

08:49 (IST)12 Jul 2019
इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा

प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष 22 और 23 जून को देश भर में चार पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के रिजल्‍ट इसी माह जारी किए जाएंगे क्‍योंकि आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मेन्‍स परीक्षा का अयोजन अगस्‍त माह में किया जाना है।

08:19 (IST)12 Jul 2019
sbi.co.in पर यहां दिखेगा रिजल्ट

प्रिलिमनरी एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहां करियर टैब पर क्लिक करें। रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। एक पीडीएफ योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रदर्शित करेगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

07:43 (IST)12 Jul 2019
प्रिलिमनरी एग्जाम में पूछे गए थे इन विषयों के इतने प्रश्न

प्रिलिमनरी एग्जाम में अंग्रेजी के 30 सवाल 30 अंकों के होंगे। जबकि अन्य दो खंड - न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न) - प्रत्येक में 35 अंक होते हैं।

22:54 (IST)11 Jul 2019
200 अंकों की परीक्षा में पूछे जाएंंगे 190 सवाल

SBI Clerks Main Exam 2019 का आयोजन अगस्त 2019 में किया जाएगा। 200 अंकों की परीक्षा में 190 सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा। मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे।

21:32 (IST)11 Jul 2019
प्रीलिमरी रिजल्ट के बाद मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड

रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के दौरान छात्र को प्रीलिमरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। जो छात्र यह परीक्षा पास कर लेंगे, उनको मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

21:01 (IST)11 Jul 2019
इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 8904 पदों को भरा जाएगा।

20:06 (IST)11 Jul 2019
रिजल्‍ट चेक करने का ये है तरीका

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा होमपेज पर SBI Clerk के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। अगले पेज पर रिजल्‍ट का लिंक दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर उम्‍मीदवार लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां अपनी डीटेल्‍स भरकर सब्मिट करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

19:02 (IST)11 Jul 2019
इतने अंकों का हुआ था प्रिलिम्स एग्जम

प्रिलिम्स परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप 100 अंकों के सवाल पूछे गए थे। एग्जाम एक घंटे तक हुआ था और इसमें कुल तीन खंड शामिल थे।

18:04 (IST)11 Jul 2019
प्रीलिम्स क्वालीफाई के बाद इस दिन होगा मेन्स एग्जाम

एसबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, 19 जुलाई (शुक्रवार) प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम से होकर गुजरना होगा। अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2019 को किया जाएगा।

16:45 (IST)11 Jul 2019
इस दिन जारी हो सकता है मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी  होने के बाद मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एग्जाम से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि मेन्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 26 जुलाई को जारी किया जा सकता है।

15:28 (IST)11 Jul 2019
ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्‍टेप 5: आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

14:36 (IST)11 Jul 2019
देखें भर्ती प्रक्रिया की महत्‍वपूर्ण तिथियां

प्रिलिम्‍स परीक्षा की डेट: 22 तथा 23 जून 2019
प्रिलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट: जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में
मेन्‍स परीक्षा की डेट: 10 अगस्‍त 2019
मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट: जल्‍द जारी किया जाएगा

13:49 (IST)11 Jul 2019
रिजल्‍ट चेक करने के लिए जरूरी है ये जानकारी

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ/ पासवर्ड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

13:02 (IST)11 Jul 2019
कब जारी होंगे मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड

SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा अगले माह अगस्‍त में आयोजित की जाएगी। SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड प्रिलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी होने के बाद जल्‍द जारी कर दिए जाएंगे।