SBI Clerk Prelims Result 2019: SBI क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपने रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा पहले दी गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 19 जुलाई को जारी किया जाना था मगर रिजल्‍ट आज जारी किया गया है। मेन्स एग्जाम की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मेन्स एग्जाम 10 अगस्त को ही है। SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा में सवाल सामान्य /फाइनेंशियस अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता से पूछे जाएंगे। इस बार बैंक द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है।

SBI Clerk Prelims Result 2019 Declared: Check here

एसबीआई इस भर्ती के जरिए 8693 खाली पद भरने वाला है। प्रीलिम्स के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद अब मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा पास हो गए हैं, उनके लिए अब मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।  उम्मीद है कि जुलाई महीने के आखिर तक मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यहां क्लिक करके जानिए कि और किस किस बैंक में आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

SBI Clerk Prelims 2019 Result: Check Here

Live Blog

06:18 (IST)25 Jul 2019
10 अगस्त को मेन्स परीक्षा को होगा आयोजन

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट कल 23 जुलाई को जारी कर दिया था और अब वेबसाइट पर जल्‍द मेष्‍न्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त 2019 को आयोजित की जाएगी।

05:47 (IST)25 Jul 2019
मेन्स में होगा निगेटिव मार्किंग

मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। जनरल इंग्लिश को छोड़कर बाकी सभी सब्‍जेक्‍ट्स के सवाल हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

05:01 (IST)25 Jul 2019
ऐसी जानकारी से सावधान रहें

SBI ने प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एसबीआई के बयान में कहा गया है कि बैंक कभी भी वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट / चयनित उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित नहीं करता है। इसलिए जो शॉर्टलिस्ट फेक वेबसाइट पर  नाम के साथ जारी हुई है, उसपर उम्मीदवार कतई भरोसा न करें।

04:15 (IST)25 Jul 2019
एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन तक कर सकते हैं डाउनलोड

उम्‍मीदवार अपना मेन्‍स परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन यानी 10 अगस्‍त तक डाउनलोड कर सकेंगे। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे जल्‍द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसपर अपना परीक्षा का सेंटर तथा अन्‍य जरूरी जानकारी चेक कर लें।

00:47 (IST)25 Jul 2019
मेन्स के लिए इन टॉपिक्स पर रखे ध्यान

SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा में प्रश्न सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता के श्रेणियों से पूछे जाएंगे

23:03 (IST)24 Jul 2019
मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे

एसबीआई इस भर्ती के जरिए 8693 खाली पद भरने वाला है। प्रीलिम्स के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद अब मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा पास हो गए हैं, उनके लिए अब मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

22:00 (IST)24 Jul 2019
10 अगस्‍त को होगी मेन्‍स की परीक्षा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट कल 23 जुलाई को जारी कर दिया था और अब वेबसाइट पर जल्‍द मेष्‍न्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त 2019 को आयोजित की जाएगी।

21:39 (IST)24 Jul 2019
General English Syllabus: इन टॉपिक्स की करें तैयारी

समानार्थक शब्द और पर्यायवाची शब्द पढ़ना, वाक्य पुनर्व्यवस्था या पैरा जंबल्स, वाक्य सुधार / गलती ढूंढना, वर्तनी की जांच, फिलर्स और क्लोज टेस्ट

20:42 (IST)24 Jul 2019
10 अगस्‍त को होगी मेन्‍स की परीक्षा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट कल 23 जुलाई को जारी कर दिया था और अब वेबसाइट पर जल्‍द मेष्‍न्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त 2019 को आयोजित की जाएगी।

20:12 (IST)24 Jul 2019
कहां मिलेगा मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक

जो उम्मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं। मेन्‍स एग्‍जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक क्‍वालिफाईड कैंडिडेट्स के स्कोर शीट पर उपलब्ध है।

19:25 (IST)24 Jul 2019
इतने पदों पर होनी है भर्ती

एसबीआई क्‍लर्क भर्ती प्रक्रिया के तहत क्‍लर्क के कुल 8693 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। चयन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब मेन्‍स परीक्षा का आयोजन किया जाना है। मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त हो आयोजित की जाएगी।

18:40 (IST)24 Jul 2019
Quantitative Aptitude Syllabus: यहां देखें

सिंपलीफिकेशन, संख्या श्रृंखला, डेटा सफिसियेंसी, डेटा इंटरपिरेशन , द्विघात समीकरण, समय और दूरी, कार्य, साझेदारी, लाभ और हानि, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और प्रतिशत

18:02 (IST)24 Jul 2019
ये है मेन्‍स एग्‍जाम का पैटर्न

मेन्‍स परीक्षा में सामान्य/ वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता से सवाल पूछै जाएंगे। कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल वेटेज 200 अंकों का होगा। कुल समय 2 घंटे 40 मिनट है।

17:41 (IST)24 Jul 2019
सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट पर सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव है। रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें।
https://ptet2019.org/PteTCons2019/index2.html

17:07 (IST)24 Jul 2019
SBI Clerk Mains Exam Syllabus: इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

एसबीआई ने प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है। अब उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम देना होगा। मेंस एग्जाम 4 सेक्शन में होगा, जिसमें रिजनिंग एंड कंप्यूटर अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, जनरल/ फाइनेंसियल अवेयरनेस और मात्रात्मक रूझान के सवाल पूछे जाते हैं।

16:40 (IST)24 Jul 2019
शॉर्टलिस्ट में रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चलेगा रिजल्ट, नाम से नहीं

एसबीआई की ओर से जारी की गई शॉर्टलिस्ट में केवल पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर होते हैं। एसबीआई की ओर से ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की जाती, जिसमें उम्मीदवारों के नाम लिखे हों।

16:16 (IST)24 Jul 2019
नाम वाली शॉर्टलिस्ट मान्य नहीं, ऐसी जानकारी से रहे सावधान

SBI ने प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एसबीआई के बयान में कहा गया है कि बैंक कभी भी वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट / चयनित उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित नहीं करता है। इसलिए जो शॉर्टलिस्ट फेक वेबसाइट पर  नाम के साथ जारी हुई है, उसपर उम्मीदवार कतई भरोसा न करें।

15:29 (IST)24 Jul 2019
नौकरी लगने पर इतनी मिलेगी सैलरी

मुंबई जैसे महानगरों में एक क्‍लरिकल कैडर के कर्मचारी का प्रारंभिक वेतन प्रति माह लगभग 25,000 रुपये होगा। नए शामिल हुए ग्रेजुएट जूनियर असिस्‍टेंट के लिए दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि के साथ वर्तमान में अन्य भत्ते मिलेंगे।

14:26 (IST)24 Jul 2019
मेन्‍स एग्‍जाम में भी होगी नेगेटिव मार्किंग

मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। जनरल इंग्लिश को छोड़कर बाकी सभी सब्‍जेक्‍ट्स के सवाल हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

13:37 (IST)24 Jul 2019
इतने पदों पर होनी है भर्ती

एसबीआई क्‍लर्क भर्ती प्रक्रिया के तहत क्‍लर्क के कुल 8693 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। चयन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब मेन्‍स परीक्षा का आयोजन किया जाना है। मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त हो आयोजित की जाएगी।

13:04 (IST)24 Jul 2019
10 अगस्‍त तक डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवार अपना मेन्‍स परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन यानी 10 अगस्‍त तक डाउनलोड कर सकेंगे। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे जल्‍द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसपर अपना परीक्षा का सेंटर तथा अन्‍य जरूरी जानकारी चेक कर लें।

12:27 (IST)24 Jul 2019
वेबसाइट पर लाइव है एडमिट कार्ड चेक करने का लिंक

मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।

11:42 (IST)24 Jul 2019
मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क भर्ती की मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। उम्‍मीदवार अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

11:13 (IST)24 Jul 2019
ये है मेन्‍स एग्‍जाम का पैटर्न

मेन्‍स परीक्षा में सामान्य/ वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता से सवाल पूछै जाएंगे। कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल वेटेज 200 अंकों का होगा। कुल समय 2 घंटे 40 मिनट है।

10:48 (IST)24 Jul 2019
मेन्‍स परीक्षा में परेशान कर सकती है नेगेटिव मार्किंग

सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर सभी ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषाओं में होंगे। बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों में में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। एक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक के 1/4 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट लिए जाएंगे।

10:12 (IST)24 Jul 2019
स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

क्‍लर्क भर्ती जारी रहते हुए ही स्‍टेट बैंक ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के रिक्‍त 21 पदों पर भर्ती के लिए भी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के पात्र हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्‍त है।

09:14 (IST)24 Jul 2019
आज जारी हो सकते हैं मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कल 23 जुलाई को प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में सफल हुए उम्‍मीदवारों को अब मेन्‍स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त हो आयोजित की जानी है जिसके एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।

05:10 (IST)24 Jul 2019
ऐसे होगा उम्मीदवारों चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 8904 पदों को भरा जाएगा।

02:12 (IST)24 Jul 2019
मेन्‍स परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को मेरिट में भी आना होगा

उम्‍मीदवारों को प्रिलिम्‍स परीक्षा में पास होने के लिए कट-ऑफ से अधिक स्‍कोर करना होगा। याद रहे कि मेन्‍स परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को मेरिट में भी आना होगा। फाइनल सेलेक्‍शन भी दोनो परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर ही होगा। कट-ऑफ स्‍कोर केवल उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम पास करने का मानक है।

00:45 (IST)24 Jul 2019
दो भाषाओं में होगा मेन्स पेपर

एसबीआई मेन्‍स परीक्षा ऑब्‍जेक्टिव होगी और अंग्रेजी को छोडकर अन्‍य सभी सब्‍जेक्‍ट्स के सवाल उम्‍मीदवारों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो भाषाओं में मिलेंगे। उम्‍मीदवार अपनी सहूलियत के अनुसार सवाल हिंदी अथवा अंग्रेजी में पढ कर जवाब दे सकते हैं।

22:49 (IST)23 Jul 2019
जुलाई महीने के अंत में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

प्रीलिम्स के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार यह प्रीलिम्‍स परीक्षा पास कर लेंगे उनके लिए मेन्स की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक मेन्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

21:53 (IST)23 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव है। उम्‍मीदवार अपना रोल नंबर तथा दूसरी जानकारियां भरकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

21:04 (IST)23 Jul 2019
रिजल्‍ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर फौरन करें चेक

SBI Clerk 2019 प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्‍मीदवार फौरन नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करके अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।
https://bank.sbi/portal/web/services/clk-pre-phase-i-19

20:43 (IST)23 Jul 2019
मेन्‍स के बाद देना होगा इंटरव्‍यू

मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त हो आयोजित की जाएगी जिसमें पास होने पर उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू राउंड से गुजरना होगा। पर्सनल इंटरव्‍यू के मार्क्‍स फाइनल मेरिट लिस्‍ट बनाने के लिए जोडे जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

20:13 (IST)23 Jul 2019
दोनो भाषाओं में होगा मेन्‍स का पेपर

एसबीआई मेन्‍स परीक्षा ऑब्‍जेक्टिव होगी और अंग्रेजी को छोडकर अन्‍य सभी सब्‍जेक्‍ट्स के सवाल उम्‍मीदवारों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो भाषाओं में मिलेंगे। उम्‍मीदवार अपनी सहूलियत के अनुसार सवाल हिंदी अथवा अंग्रेजी में पढ कर जवाब दे सकते हैं।

19:38 (IST)23 Jul 2019
अपना स्‍कोर भी कर सकेंगे चेक

रिजल्‍ट के साथ ही साथ उम्‍मीदवारों के स्‍कोर भी जारी किए जाएंगे। उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपने स्‍कोर भी वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। मेन्‍स परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्‍ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।

19:12 (IST)23 Jul 2019
ये हैं परीक्षा के संभावित कट-ऑफ

स्‍टेट बैंक प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं। परीक्षा में क्‍वालिफाई होने के लिए उम्‍मीदवारों को कट-ऑफ से अधिक स्‍कोर करना होगा। इस बार का संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है।
जनरल कैटेगरी- 60 से 65 अंक
EWS - 55 से 65 अंक
OBC - 53 से 63 अंक
SC - 48 से 58 अंक
ST - 42 से 52 अंक

18:08 (IST)23 Jul 2019
इसी सप्‍ताह जारी होंगे प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट

SBI Clerk 2019 प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट 19 जुलाई को जारी किए जाने थे मगर रिजल्‍ट अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए हैं। एसबीआई क्‍लर्क भर्ती की आधिकारिक विज्ञप्ति के अुनसार मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त को आयोजित की जानी है जिसकी तिथि में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में यह स्‍पष्‍ट है कि प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट इस सप्‍ताह जारी कर दिए जाएंगे क्‍योंकि बोर्ड मेन्‍स परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड भी जारी करेगा।

15:20 (IST)23 Jul 2019
ऐसे सवाल पूछे जाएंगे मेन्स परीक्षा में

SBI क्लर्क मेन्‍स परीक्षा में प्रश्न सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता के श्रेणियों से पूछे जाएंगे।

14:58 (IST)23 Jul 2019
अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में हो सकते हैं पेपर

एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम रिजल्ट के बाद मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू हो जाएगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो मेन्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे। आमतौर पर प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में हो सकता है।