स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है, जिसके बाद अब जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को होमपेज पर नीचे की तरफ उपलब्ध ‘करियर’ सेक्शन में जाकर ‘करंट ओपनिंग’ के लिंक पर क्लिक करना होगा और उसके बाद नई विंडो खुलने पर ‘सेलेक्ट पोस्ट’ में ‘जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों के सेक्शनल और ओवरऑल मार्क्स शामिल होंगे, साथ ही अलग-अलग कैटेगरी के कटऑफ स्कोर स्कोर कार्ड पर प्रदर्शित किए जाएंगे। मेन्स के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। ‘SBI जूनियर एसोसिएट्स परीक्षा के लिए प्रीलिम्स/मेन्स रिजल्ट’ से संबंधित लिंक खोजें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

रोल नंबर से चेक करें एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025

इस साल जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के 13,732 पदों को भरने के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। अनारक्षित श्रेणी के लिए 5,870 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 3,001, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 2,118, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 1,385 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 1,361 पद हैं।

SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 कैसे करें डाउनलोड ?

जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Direct Link to Check SBI Clerk Mains Result 2025 PDF

चरण 1: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

चरण 2: ‘करियर’ सेक्शन में जाएं और SBI क्लर्क नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 के लिए लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

चरण 4: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

चरण 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें।