स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 21 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, श्रेणी, लिंग, फोटो और सिग्नेचर जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। उम्मीदवार इन्हीं विवरणों को ध्यान से जांच लें।
भर्ती का विवरण
SBI इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर नियुक्तियां करेगा। कुल 5,180 रिक्तियों में शामिल हैं:
UR – 2,255
EWS – 508
OBC – 1,179
SC – 450
ST – 788
SBI Clerk Mains Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2. “Careers” टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नई विंडो में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड/रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
महत्वपूर्ण निर्देश
जिन उम्मीदवारों के कॉल लेटर पर फोटो चिपका नहीं होगा या वे अतिरिक्त दो फोटो साथ नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को प्रीलिम्स का ऑथेंटिकेटेड कॉल लेटर, मेन्स एडमिट कार्ड और आवश्यक दस्तावेज “Acquaint Yourself” बुकलेट के अनुसार परीक्षा केंद्र पर साथ लाना होगा।
परीक्षा पैटर्न
SBI Clerk Mains परीक्षा में कुल 190 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें 2 घंटे 40 मिनट में हल करना होता है। प्रश्न निम्न विषयों से होंगे:
जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस
जनरल इंग्लिश
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
रीज़निंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट्स के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
प्रीलिम्स रिजल्ट जारी
SBI ने 4 नवंबर को क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए थे। सफल उम्मीदवार अब मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
Direct link to download SBI Clerk Mains Admit Card 2025
