पढ़ाई पूरी करने के बाद अदद नौकरी की तलाश सबको होती है। लेकिन बहुत से लोग चाहते हैं कि वे किसी सरकारी विभाग से जुड़कर करियर बनाएं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप अपने सपने को पूरा करने के से केवल एक कदम दूर हैं। यहां हम आपको देशभर में सरकारी नौकरी की परीक्षा, भर्ती और रिक्तियों से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं। देशभर में कहां-कहां भर्तियां निकली हैं, कितनी योग्यता चाहिए, कैसे आवेदन करना है और आवेदन की आखिरी तारीख क्या है? सभी सवालों के जवाब यहां मिल जाएंगे।

भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों के लिए कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं जिनके लिए दिसंबर में आवेदन मांगे गए हैं। उत्तर-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिमी रेलवे, पश्चिमी-मध्य रेलवे में हजारों रिक्तियां हैं जिनके लिए सरकार भर्तियां कर रही हैं। इसके अलावा, इंजीनियर्स और टेक्नीशियन के लिए भी सरकारी नौकरी के अवसर मौजूद हैं। आइए जानते हैं आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

Live Blog

Sarkari Naukri-Result 2018 LIVE Updates: 

18:02 (IST)11 Dec 2018
गेल के 176 पदों का विवरण

गेल में रासायनिक, उपकरण, यांत्रिक, अनुबंध और खरीद, व्यावसायिक संस्था का संचार तंत्र, बीआईएस, अग्नि सुरक्षा, नागरिक, पर्यावरण इंजीनियरिंग, विद्युतीय, टेलीकॉम/ टेलीमेटरी, विपणन, वित्त, मानव संसाधन, कानून, चिकित्सा सेवा, प्रयोगशाला, आधिकारिक भाषा आदि विभागों के लिए 176 पदों पर भर्ती की जाएगी।

17:56 (IST)11 Dec 2018
गेल में आवेदन 12 दिसंबर 2018 से शुरु हैं

गेल में पदों पर ऑनलाइन आवेदन की तारीख 12 दिसंबर 2018 11:00 बजे से शुरु होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 से शाम 06:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

17:47 (IST)11 Dec 2018
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 176 पद भरने के लिए मांगे आवेदन

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने विभिन्न विषयों में ई-1 और ई-2 ग्रेड में 176 पद भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

17:21 (IST)11 Dec 2018
पदों के लिए योग्यता इस प्रकार है..

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के लिए पुस्तकालय विज्ञान में 2 साल का डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री, कंप्यूटर साइंस के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री व फोटोग्राफी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोटोग्राफी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

17:12 (IST)11 Dec 2018
डीआरडीओ में कुल 16 पदों पर रिक्तियां

डीआरडीओ में कुल 16 पदों पर रिक्तियां निकली हैं जिनमें से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के लिए 08 पद, कंप्यूटर साइंस के लिए 07 पद, फोटोग्राफी के लिए 01 पोस्ट रिक्त है। इन पदों के हिसाब से योग्यता अलग-अलग है।

16:41 (IST)11 Dec 2018
डीएसआईडीसीओ में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती

डीआरडीओ रक्षा वैज्ञानिक सूचना एवं दस्तावेज़ीकरण केंद्र (डीएसआईडीसीओ) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और 08, 09, 10 और 11 जनवरी 201 9 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

16:34 (IST)11 Dec 2018
मई, 2018 से शुरू हुई थी भर्ती

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया मई, 2018 से शुरू हो गई थी। भारी तादाद में निकली इस सरकारी भर्ती के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किये हैं। 

16:23 (IST)11 Dec 2018
19 दिसंबर से शुरु होगी परीक्षा

आरपीएफ की ये परीक्षा 19 दिसंबर से 19 फरवरी तक चलेंगी। एसआई के पदों पर 19 दिसंबर से परीक्षा शुरू होंगी और 13 जनवरी तक चलेंगी जबकि कॉन्स्टेबल के पदों के लिए परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी और 19 फरवरी, 2019 तक समाप्त होंगी।

16:07 (IST)11 Dec 2018
अधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

जिन लोगों ने आवेदन किए हैं वो  आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सब्मिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। इसका प्रिंच लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

15:49 (IST)11 Dec 2018
आरपीएफ की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं। अगर आपने इस पद के लिए आवेदन किया है तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

15:23 (IST)11 Dec 2018
परीक्षा कार्यक्रम में अब और कोई बदलाव नहीं होगा

अधिसूचना में कहा गया है कि शेष परीक्षा कार्यक्रम के लिए और कोई बदलाव नहीं होगा। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि स्कूल दूसरी टर्मिनल परीक्षाओं (जिसे क्रिसमस परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है) के बजाय नियमित कक्षाएं आयोजित करेंगे।

15:12 (IST)11 Dec 2018
21 दिसंबर, 2018 को आयोजित होगी परीक्षा

संयुक्त निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी एक नई अधिसूचना के अनुसार, कार्यक्रम के पूरा होने के बाद परीक्षा 21 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी।

14:58 (IST)11 Dec 2018
Kerala Plus One डेटशीट बदली

उच्च माध्यमिक शिक्षा के केरल निदेशालय या डीएचएसई ने 11 दिसंबर, 2018 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसकी नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। 

14:40 (IST)11 Dec 2018
UP BTC Result 2018: जल्द जारी होंगे परिणाम

UP BTC Result 2018: Basic Training Certificate exam (BTC) के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के नतीजे आज किसी भी समय जारी हो सकते हैं। BTC exam results आप वेबसाइट btcexam.in पर देख सकते हैं।

13:44 (IST)11 Dec 2018
10वीं पास के लिए रेलवे में मौके

भारतीय रेल में 10वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए नौकरी के अवसर हैं। ट्रेनी लेवल पर रेलवे में भर्तियां होनी हैं। एक्ट अप्रेंटिस के लिए के 703 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इनके लिए 24 साल या उससे कम उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

13:34 (IST)11 Dec 2018
IIT दिल्ली में निकली भर्तियों की योग्यता

IIT नई दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान की B.E./B.Tech की डिग्री ली होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ- साफ बता दिया है B.E./B.Tech में 55 % अंक होना भी अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवार के पास दो साल का वर्क एक्पीरियंस होना जरूरी है।

13:12 (IST)11 Dec 2018
UGC NET 2018 का रिजल्ट जारी

CSIR ने यूजीसी-नेट 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह एग्जाम जून में कराया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था वह आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 1,991 कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (NET) CSIR के लिए सिलेक्ट किया गया है। वहीं 1,500 कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (NET) यूजीसी के लिए सिलेक्ट किया गया है।

12:54 (IST)11 Dec 2018
DRDO Recruitment 2018: ITI उम्मीदवारों के पास नौकरी हासिल करने का मौका

Defence Research and Development Organization यानी DRDO ने 127 Apprentice पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

12:33 (IST)11 Dec 2018
रेलवे भर्ती परीक्षा: कराने वाले सॉल्‍वर गैंग के 10 सदस्‍य पकड़े गए

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने जनपद कानपुर के थाना क्षेत्र कल्याणपुर से गिरोह के सरगना सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 21 एडमिट कार्ड, 1 फर्जी वोटर आईडी कार्ड, 5 ब्लैंक चेक, 3 ड्रॉइविंग लाइसेंस, एक पेटीएम कार्ड, 19 आधार कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 बुलेट मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी व 56,260 रुपये बरामद हुए हैं।

12:16 (IST)11 Dec 2018
उत्तर प्रदेश में इन विभागों में भर्तियां

उत्तर प्रदेश में Rajya Krishi Utpadan Mandi Parishad विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। इनमें Mandi Inspector Amin, Junior Assistant, Stenographer और अन्य कई पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 225 रुपये; SC/ ST उम्मीदवारों 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।

11:57 (IST)11 Dec 2018
बिहार: सरकारी नौकरी पाने का मौका

बिहार सरकार ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 1143 District Sectoral, Accounts Expert, Expert , Assistant Engineer, Technician, Driver, Manager और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www. bih.nic.in पर।

11:39 (IST)11 Dec 2018
यूपी में इन पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द Mandi Inspector Amin, Junior Assistant, Stenographer और अन्य कई पदों पर भर्ती करेगी। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है।

11:24 (IST)11 Dec 2018
मदुरई कोर्ट में निकली भर्ती

मदुरई जिला कोर्ट, तमिलनाडु ने Office Assistant, Computer Operator, Driver और अन्य कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.ecourts.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2018 है।

11:10 (IST)11 Dec 2018
TSLPRB कर रहा है SI के कुल 1217 पदों पर भर्ती

TSLPRB ने कुल 1217 पदों पर भर्ती शुरु कर दी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के हॉल कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

10:56 (IST)11 Dec 2018
TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंसपेक्टर (एसआई) के पदों के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

10:39 (IST)11 Dec 2018
TSLPRB SI की योग्यता परीक्षा 17 दिसंबर को होगी

सब-इंसपेक्टर के लिए पदों की भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, योग्यता परीक्षा और शारीरिक मापन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि TSLPRB SI के लिए लिखित परीक्षा और योग्यता परीक्षा 17 दिसंबर को होगी।

10:27 (IST)11 Dec 2018
TSLPRB SI के PET/PMT के एडमिट कार्ड जारी

तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंसपेक्टर (एसआई) के पदों की भर्ती के लिए शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं... पढ़ें पूरी खबर।

10:13 (IST)11 Dec 2018
2019 में होगी जेएनयू की प्रवेश परीक्षा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) अब मई 201 9 में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इससे पहले विश्वविद्यालय ने घोषणा की थी कि जेएनयूईई 2019 परीक्षा 27-30 दिसंबर, 2018 के बीच आयोजित की जाएगी।

08:59 (IST)11 Dec 2018
UP 69000 Assistant Teacher Online Form 2018: UPTET पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

यूपी में 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  6 दिसंबर से 69000 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है। परीक्षा 6 जनवरी को 11 से 1.30 बजे तक मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी। परीक्षा परिणाम 22 जनवरी को जारी होगा।

07:09 (IST)11 Dec 2018
Allahabad High Court Recruitment 2018: जरूरी बातें

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क (पोस्ट कोड 01 और 02 के लिए) भरना होगा। वहीं पोस्ट कोड 03 और 04 के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। SC/ ST उम्मीदवारों के लिए पोस्ट कोड 01 और 02 का आवेदन शुल्क 400 रुपये और पोस्ट कोड 03 और 04 का 300 रुपये है। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भरा जा सकता है। सभी पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है।

06:09 (IST)11 Dec 2018
उत्तर-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिमी रेलवे में निकली भर्तियां

उत्तर-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिमी रेलवे, पश्चिमी-मध्य रेलवे में हजारों रिक्तियां हैं जिनके लिए सरकार भर्तियां कर रही हैं। इसके अलावा, इंजीनियर्स और टेक्नीशियन के लिए भी सरकारी नौकरी के अवसर मौजूद हैं।

06:02 (IST)11 Dec 2018
CSBC ने जारी किए कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

CSBC ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड CSBC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

06:01 (IST)11 Dec 2018
B.E./B.Tech उम्मीवारों के लिए यहां हैं जॉब्स

Ircon International Limited ने Works Engineer (S&T) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2018 है। B.E./B.Tech उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने के लिए विजिट करें http://www.ircon.org पर।

06:00 (IST)11 Dec 2018
Allahabad High Court Recruitment 2018: ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख

इलाहाबाद हाई कोर्ट के Stenographer Grade-III, Junior Assistant, Paid Apprentices, Drivers (Driver Category ‘C’ Grade-IV), Tube well Operator- cum-Electrician, Orderly/ Peon/ Office Peon/ Farrash, Chowkidar/ Waterman/ Sweeper/ Mali/ Coolie/ Bhisti/ Liftman और Sweeper-cum-Farrash पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार allahabadhighcourt.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

05:02 (IST)11 Dec 2018
यहां हैं 8वीं-10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स-डिप्लोमा होल्डर्स तक के लिए नौकरियां

Allahabad High Court Recruitment 2018: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। 3000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जानी हैं। ये भर्तियां स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, चपरासी, वॉचमैन और अन्य कई पदों पर होंगी।

03:50 (IST)11 Dec 2018
UPSSSC Recruitment 2018: इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां

Mandi Inspector Amin के लिए 181, Junior Assistant (Samanya Chayan) के लिए 18, Junior Assistant (Vishesh Chayan) के लिए 17, Stenographer के लिए 10, Market Supervisor Grade II के लिए 10 और Account Clerk के लिए 48 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय की गई है। 21 से 40 साल तक की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए upsssc.gov.in वेबसाइट विजिट करें।

02:36 (IST)11 Dec 2018
UPSSSC Recruitment 2018: इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां

Mandi Inspector Amin के लिए 181, Junior Assistant (Samanya Chayan) के लिए 18, Junior Assistant (Vishesh Chayan) के लिए 17, Stenographer के लिए 10, Market Supervisor Grade II के लिए 10 और Account Clerk के लिए 48 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय की गई है। 21 से 40 साल तक की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए upsssc.gov.in वेबसाइट विजिट करें।

01:37 (IST)11 Dec 2018
UPSSSC Recruitment 2018: ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख और भरनी होगी इतनी फीस

आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2018 है। आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार को 225 रुपये, SC/ ST उम्मीदवारों 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भरा जा सकता है। उम्मीदवारों को चयन के लिए परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

22:53 (IST)10 Dec 2018
UPSSSC Recruitment 2018: ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी चाहिए तो यहां करें आवेदन

UPSSSC Recruitment 2018: Mandi Inspector Amin, Junior Assistant, Stenographer और अन्य कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। ग्रेजुएट उम्मीदवार upsssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के Rajya Krishi Utpadan Mandi Parishad ने ये भर्तियां निकाली हैं।

20:55 (IST)10 Dec 2018
इलाहबाद हाईकोर्ट में 3495 पदों पर वेकेंसी

इलाहबाद हाईकोर्ट में 3495 पदों के लिए अप्लाई की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आप https://www.allahabadhighcourt.in पर जाकर जॉब के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप सी और डी पदों के लिए निकली इस वेकेंसी में एक पद के लिए ही आवेदन किया जा सकता है।