सरकारी नौकरी आज के समय में हर युवा का सपना है और इस सपने को पूरा करने के लिए युवा वर्ग 10वीं, 12वीं के साथ ही तैयारी में जुट जाते हैं, ताकि समय रहते पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठकर सरकारी नौकरी हासिल की जा सके। वर्तमान में युवाओं का रुझान सबसे ज्यादा सरकारी बैंकिंग सेक्टर की नौकरियां (Government Bank Jobs), यूपीएससी की नौकरियां (UPSC Sarkari Result Jobs), पुलिस की नौकरियां (Police), रेलवे की भर्तियां (Railway Jobs), राज्य लोक सेवा आयोग की नौकरियां (State Public Service Commission Jobs), एसएससी की नौकरियां (SSC Jobs) हैं।

UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 Date LIVE: Check Here

सरकारी नौकरी के लिए अपना दिन रात एक करने वाले युवा अपना काफी समय विभिन्न सरकारी नौकरियों की अपडेट लेने और उनका नोटिफिकेशन चेक करने में व्यर्थ कर देते हैं, जिसके चलते उनकी पढ़ाई और तैयारी दोनों बाधित होती हैं। इतना करने के बाद भी अक्सर सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन वक्त पर न मिलने के चलते मौका हाथ से निकल जाता है।

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अलग अलग सरकारी संस्थानों में निकलने वाली नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक, जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर संस्थान में निकलने वाले भर्तियों की सबसे तेज और सटीक जानकारी वाली LIVE UPDATE

Live Updates
17:12 (IST) 13 Jun 2024
Indian Coast Guard Recruitment 2024: इन पदों पर आई सराकरी नौकरी

भारती तट रक्षक ने यंत्रिक पदों (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) और नविक जनरल ड्यूटी जीडी पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 13 जून 2024 03 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।