सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए हम एक ही जगह पर सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नौकरियों की जानकारी नहीं मिल पाने के कारण अपने मतलब की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाते। हम जानकारी देते हैं देशभर में निकली हर छोटी बड़ी नौकरी की। इसके साथ ही हम यह भी बताते हैं कि किस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए क्या जरूरी योग्यताएं हैं, कितना आवेदन शुल्क है तथा अन्य जानकारियां।
RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates
भारतीय रेलवे का हिस्सा बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) ने दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) में जूनियर इंजीनियर, सहायक लोको पायलट और क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर कुल 617 रिक्तियों के आवेदन मांगे हैं। इनमें असिस्सेंट लोको पायलट (एएलपी) की कुल 324 रिक्तियां, जूनियर इंजीनियर 08 वैकेंसी और क्लर्क के कुल 285 खाली पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च 2020 से शुरू से हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- सरकारी नौकरियों की ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए हमारे साथ बने रहें।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
NIC Recruitment 2020 अपडेट 4: उम्मीदवारों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में साइंटिस्ट-बी या साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट-ए के पदों के लिए आवेदन शुल्क रु. 800/- का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है।
NIC Recruitment 2020 अपडेट 3: साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट ए (ग्रुप बी) – सम्बन्धित ट्रेड में बीई / बीटेक डिग्री या एमएससी या एमसीए या एमएस उत्तीर्ण।
NIC Recruitment 2020 अपडेट 2: साइंटिस्ट बी (ग्रुप बी) – सम्बन्धित ट्रेड में बीई / बीटेक डिग्री या डोएक बी लेवल या एएमआई/जीआईईटीई या एमएससी या एमसीए या एमई/एमटेक या एमफिल डिग्री
NIC Recruitment 2020 अपडेट 1: एनआईसी भर्ती 2020 में इन पदों के लिए किये गये हैं आवेदन आमंत्रित
साइंटिस्ट बी (ग्रुप बी) – 288 पद
साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट ए (ग्रुप बी) – 207 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के अधीन नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) में ग्रुप बी में साइंटिस्ट और साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 495 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट, recruitment.nic.in पर 10 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं।
CUSAT Recruitment 2020 अपडेट 2: उम्मीदवारों को कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट, cusat.ac.in पर निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करके एप्लीकेशन सबमिट करना होगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ऑफिस में 25 अप्रैल 2020 तक जमा करना होगा।
CUSAT Recruitment 2020 अपडेट 1: सीयूएसएटी में सिक्यूरिटी गार्ड के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए और अच्छी शारीरिक स्थिति होनी चाहिए।
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) ने संविदा के आधार पर सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, cusat.ac.in के माध्यम से 25 अप्रैल 2020 तक किया जा सकता है।
RBI recruitment 2020 अपडेट 4: आरबीई में स्पेशलिस्ट, एनालिस्ट और ऑडिटर के समेत विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी।
RBI recruitment 2020 अपडेट 3: स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंड्डीटे्स के पास सीए की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ऑडिटर समेत अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए।
RBI recruitment 2020 अपडेट 2: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के स्पेशलिस्ट, एनालिस्ट और ऑडिटर के समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंड्डीटे्स को छूट दी जाएगी।
RBI recruitment 2020 अपडेट 1: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के स्पेशलिस्ट, एनालिस्ट और ऑडिटर के समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पेशलिस्ट, एनालिस्ट और ऑडिटर के समेत विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 39 रिक्तियां भरी जानी है।
आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में छूट है। परीक्षा प्राधिकरण 23 मार्च से आयु की गणना करेगा।
ब्रांच पोस्टमास्टर के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट ऑफिस परिसर में रहने की जगह तथा भर्ती अभियान के दौरान उम्मीदवार द्वारा वहन किया गया पूरा खर्च भी दिया जाएगा।
संचार मंत्रालय के तहत इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश में कुल 3951 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अभियान के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
पद के मुताबिक कैंडीडेट्स को टाइपिंग, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) देना होगा। सैलरी से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://www.rrcser.co.in/pdf/New%20Doc%202020-03-20-10.48.17.pdf पर भी विजिट कर सकते हैं।
एप्लीकेंट के पास सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या बीएसी होना चाहिए।जेई (सिग्नल), जेई (टेली): आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी या कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है।सीनियर कॉमर्शियल/टाइपिस्ट: उम्मीदवार के पास स्नातक या इसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पर इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।
असिस्टेंट लोको पायलट- अगर आप 10वीं पास हैं और आईटीआई ट्रेड सर्टिफेकेट है तो इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रॉनिक या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री है वे भी अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 24 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2020 तक
सहायक लोको पायलट (ALP): 324 पदComml. Cum टिकट कलर्क: 63जूनियर कलर्क कम टाइपिस्ट: 68जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 68 पदसीनियर कमांडर कम टिकट कलर्क: 84 पदसीनियर कलर्क कम टाइपिस्ट: 70जूनियर इंजीनियर (P.Way): 3 पदजूनियर इंजीनियर (वर्क्स): 2 पदजूनियर इंजीनियर (सिग्नल): 1 पदजूनियर इंजीनियर (टेली): 2 पदकुल पदों की संख्या- 617
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च 2020 से शुरू से हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले किए जा सकते हैं।
रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) ने दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) में जूनियर इंजीनियर, सहायक लोको पायलट और क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर कुल 617 रिक्तियों के आवेदन मांगे हैं। इनमें असिस्सेंट लोको पायलट (एएलपी) की कुल 324 रिक्तियां, जूनियर इंजीनियर 08 वैकेंसी और क्लर्क के कुल 285 खाली पद शामिल हैं।
ग्रेजुएट अपरेंटिस को प्रति माह 9,000 रुपये मिलेंगे जबकि डिप्लोमा अपरेंटिस को स्टाइपेंड के रूप में 8,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट- drdo.gov.in, rac.gov.in के माध्यम से अभी आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं। स्टेप 2: होमपेज पर, ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिंक पर क्लिक करें तथा नये पेज पर जाएं। स्टेप 4: अपनी डीटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें और सत्यापित करें। स्टेप 5: फॉर्म भरें और अपनी फोटो अपलोड करें।
नौकरी के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष तक की छूट उपलब्ध है।
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA): 23, इलेक्ट्रीशियन: 20, फिटर: 33,मशीनिस्ट: 11, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल): 05, इलेक्ट्रॉनिक्स: 02, कॉर्पेंटर: 02, मैकेनिक (मोटर वाहन): 05, चित्रकार: 02, प्लम्बर: 02, टर्नर: 05, वेल्डर: 06
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने योग्य उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए आमंत्रित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। वे सभी उम्मीदवार जो कॉम्बैट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट, अवधी, चेन्नई में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in तथा rac.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए कुल 116 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
प्रिंसिपल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6,600 रुपये के अतिरिक्त वेतन के साथ 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। BPEO के पद के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये ग्रेड पे के साथ 10,300 रुपये से 34,800 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा और हेडमास्टर / हेडमिस्ट्रेस के रूप में 10,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये के ग्रेड पे के साथ वेतन मिलेगा।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4: इस पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और नये रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करें।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन करें तथा अपनी जानकारी के साथ फॉर्म भरें।
BPEO पदों के लिए, उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और दो साल के प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (D.El.Ed) सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और 1 जनवरी 2020 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हेडमास्टर के पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए, बी.एड की डिग्री होनी चाहिए और आठ वर्ष और छह वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए।
प्रिंसिपल के पद के लिए, उम्मीदवारों के पास कम से कम पांच साल के अनुभव के साथ बी.एड डिग्री होनी चाहिए और कम से कम पांच साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने हेडमास्टर/ हेडमिस्ट्रेस, प्रिंसिपल और ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 544 पद रिक्त हैं जिनपर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 निर्धारित है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो एडमिट कार्ड आज 27 मार्च को जारी किए जाने थे, वे अब 14 अप्रैल को समीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई है। लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा।
परीक्षा पहले 03 मई को आयोजित की जानी थी मगर अब परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री के ट्वीट के अनुसार परीक्षा अब मई के अंत तक आयोजित की जा सकती है। छात्रों को अपनी तैयारी करते रहने के लिए सुझाव दिया गया है।
NEET 2020 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है जबकि महिला उम्मीदवारों तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट uppost.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 निर्धारित है।