संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने केंद्रीय रिजर्व सशस्त्र बल CAPF CPR AC के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किए हैं। इनमें BSF की 78 रिक्तियां, CRPF की 13, CISF की 69, ITBP में 27 और SSB में 22 रिक्तियां भरी जानी है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क LDC, डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO और स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 19 सितंबर 2020 तक जमा किए जा सकते हैं। इसके अलावा नई सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की इस सरकारी नौकरी में टीए, डीए, एचआरए समेत ये बंपर अलाउंस

दरअसल, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों ने कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। जहां 10वीं, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए रोजगार पाने का अच्छा मौका है। यहां रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की मदद के लिए सरकारी नौकरियों से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी बता रहे हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:03 (IST)22 Aug 2020
    NCTE Recruitment 2020: असिस्टेंट, LDC, DEO और स्टेनोग्राफर भर्ती

    नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क LDC, डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO और स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 19 सितंबर 2020 तक जमा किए जा सकते हैं।

    13:36 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    JKSSB Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

    13:13 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    JKSSB Recruitment 2020: कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    12:47 (IST)22 Aug 2020
    JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

    जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

    12:20 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: कुल 5846 कॉन्स्टेबल पदों पर वैकेंसी

    इन भर्तियों के माध्यम से 5846 कॉन्स्टेबल पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए। एक उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 1 जुलाई, 2020 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

    11:56 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: यहां करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

    कर्मचारी चयन आयोग में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। बता दें कि दिल्ली में पुलिस की भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एसएससी कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवार आज, 1 अगस्त, 2020 से आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं। पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर, 2020 तय की गई है।

    11:28 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: 28 अगस्त तक मिल सकता है ज्वॉइनिंग लेटर

    छठे चरण के तहत हाई स्कूलों के शिक्षक पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 25 से 28 अगस्त तक ज्वॉइनिंग लेटर मिल सकता है। पहले 8 अगस्त तक ही नियोजन पत्र दिया जाना था। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की।

    11:03 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 1081 सहायक प्रोफेसर समेत 1354 पदों पर भर्ती

    राज्य के 21 अनुमंडल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और गैर शैक्षणिक कर्मियों के 1354 पदों पर बहाली होगी। इस भर्ती प्रक्रिया से सहायक प्रोफेसर के 1081 पद और गैर शैक्षणिक कर्मियों के 273 पद भरे जाने हैं। शिक्षा विभाग का उच्च शिक्षा निदेशालय इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। माना जा रहा है अगस्त के अंत तक इसकी नियमावली तैयार हो जाएगी।

    10:34 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

    Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: जो उम्मीदवार साइंस या गणित के साथ 12 वीं पास कर चुके हैं और मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 2 साल का डिप्लोमा कर रहे हैं, वे ईसीजी तकनीशियन भर्ती के लिए पात्र हैं। उम्मीदवार को राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवार को राजस्थान संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए।

    10:12 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: रिक्ति का विवरण

    Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: गैर-टीएसपी - 177 पद
    टीएसपी - 18 पद
    कुल पदों की संख्या - 195 रिक्तियों

    09:51 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Latest Updates: ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

    Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 06 अगस्त 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

    09:33 (IST)22 Aug 2020
    RSMSSB Recruitment 2020: पैरा मेडिकल कैडर में ECG तकनीशियन के पद पर भर्ती

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पैरा मेडिकल कैडर में ECG तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    09:07 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।

    08:45 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्‍मीदवार फॉरेस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।

    08:09 (IST)22 Aug 2020
    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    सामान्‍य 186EWS 41BC 125EBC 46BC (महिला) 07SC 72ST 07कुल 484

    07:53 (IST)22 Aug 2020
    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी

    एन्‍वार्यमेंट, फॉरेस्‍ट एंड क्‍लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्‍छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    07:35 (IST)22 Aug 2020
    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी

    एन्‍वार्यमेंट, फॉरेस्‍ट एंड क्‍लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्‍छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    07:17 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि SC/ST/PWD/महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 16 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 निर्धारित है।

    06:59 (IST)22 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं कक्षा या इसके समकक्ष संबंधित ट्रेडों में मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से कुल 50% अंकों के साथ परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:48 (IST)22 Aug 2020
    Railway Apprentice Recruitment 2020: जारी रिक्‍तियों का विवरण

    कटिहार (KIR) और TDH कार्यशाला 970 पद अलीपुरद्वार (APDJ) 493 पद रंगिया (RNY) 435 पद लुमडिंग (LMG) और एस एंड टी / कार्यशाला 1302 पद तिनसुकिया (टीएसके) 484 पद न्यू बोंगईगांव कार्यशाला (NBQS) और EWS / BNGN 539 पद डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) 276 पद कुल 4499

    06:28 (IST)22 Aug 2020
    Railway Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए रेलवे में 4499 पदों पर भर्ती

    नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे ने ऐक्‍ट अप्रेंटिस के रिक्‍त 4499 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार रेलवे के नार्थ ज़ोन की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर वि‍जिट कर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यह भर्ती 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है तथा रेलवे की तरफ से वेतन भी अप्रेंटिसशिप ऐक्‍ट के तहत ही मिलेगा। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की अलग अलग यूनिट में कुल 4499 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे।

    22:40 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कुल 72 पद खाली, ये है रिक्तियों का विवरण

    Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यहां कुल खाली पदों की संख्या- 72 है। इनमें चौफर के पद पर कुल 35 रिक्तियां हैं और ड्राइवर के पद पर 37 रिक्तियां शामिल हैं जिन्हें भरा जाना है।

    22:08 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

    Rajasthan High Court Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 31 जुलाई 2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020
    अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 01सितंबर 2020
    परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    21:48 (IST)21 Aug 2020
    Rajasthan High Court Recruitment 2020: शौफर और चालक के पद पर भर्ती

    राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। योग्य और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की जरूरी जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

    20:53 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए ECIL की चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें?

    ECIL Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट: “www.ecil.co.in” पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक चलेगी। चयन B.E / B.Tech में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर योग्यता के आधार पर होगा।

    20:02 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता और अनुभव

    ECIL Recruitment 2020: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर हार्डवेयर, लिनक्स, विंडोज ओएस और नेटवर्किंग क्षेत्र में एक साल पद योग्यता अनुभव भी होना जरूरी है।

    19:27 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिक्ति विवरण, कुल वैकेंसी - 350

    ECIL Recruitment 2020: ECIL टेक्निकल ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्ट) पद रिक्ति विवरण

    यूआर - 160 पोस्ट
    ईडब्ल्यूएस - 16 पद
    ओबीसी - 90 पद
    अनुसूचित जाति - 58 पद
    अनुसूचित जनजाति - 26 पद

    19:02 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    ECIL Recruitment 2020:  आवेदन शुरू: 19 अगस्त 2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक।
    पूरी अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020
    दस्तावेज़ सत्यापन: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    18:35 (IST)21 Aug 2020
    ECIL Recruitment 2020: टेक्निकल ऑफिसर कॉन्ट्रेक्ट पद पर भर्ती निकाली है

    इलेक्‍ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ECIL) ने भारत भर में ECIL विभिन्‍न मुख्‍यालय में तकनीकी अधिकारी अनुबंध आधारित भर्ती 2020 के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए 19 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

    17:43 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो रहे हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

    17:25 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    16:53 (IST)21 Aug 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

    अनारक्षित 105
    SEBC 24
    SC 34
    ST 47
    कुल 210

    16:31 (IST)21 Aug 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    15:53 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी

    उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर शाम 6 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म वापस लेने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक गड़बड़ी मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर 7 सितंबर, शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

    15:18 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: निर्धारित योग्‍यताएं और आवेदन शुल्‍क

    भारतीय नागरिक, पुरुष और महिला दोनों ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित है, हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है। उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है।

    14:51 (IST)21 Aug 2020
    UPSC CAPF Recruitment 2020: ये है विज्ञापित पदों का विवरण

    BSF – 78
    CRPF – 13
    CISF – 69
    ITBP – 27
    SSB – 22
    कुल 210

    14:24 (IST)21 Aug 2020
    UPSC CAPF Recruitment 2020: आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के सहायक कमांडेंट (AC) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    14:08 (IST)21 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं कक्षा या इसके समकक्ष संबंधित ट्रेडों में मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से कुल 50% अंकों के साथ परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:46 (IST)21 Aug 2020
    Railway Apprentice Recruitment 2020: जारी रिक्‍तियों का विवरण

    कटिहार (KIR) और TDH कार्यशाला 970 पद अलीपुरद्वार (APDJ) 493 पद रंगिया (RNY) 435 पद लुमडिंग (LMG) और एस एंड टी / कार्यशाला 1302 पद तिनसुकिया (टीएसके) 484 पद न्यू बोंगईगांव कार्यशाला (NBQS) और EWS / BNGN 539 पद डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) 276 पद कुल 4499

    13:22 (IST)21 Aug 2020
    Railway Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए रेलवे में 4499 पदों पर भर्ती

    नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे ने ऐक्‍ट अप्रेंटिस के रिक्‍त 4499 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार रेलवे के नार्थ ज़ोन की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर वि‍जिट कर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यह भर्ती 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है तथा रेलवे की तरफ से वेतन भी अप्रेंटिसशिप ऐक्‍ट के तहत ही मिलेगा। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की अलग अलग यूनिट में कुल 4499 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे।