लॉकडाउन के बावजूद केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं। उत्‍तराखण्‍ड मेडिकल सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा (एनएचएम), जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (DHFWS), पंचकुला, हरियाणा में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम सरकार के प्रधान सह मुख्य अधीक्षक का कार्यालय ने ग्रेड 4 के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी DME असम की आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हुए है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

13:42 (IST)16 May 2020
arkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 32 साल है आयुसीमा

Sसभी भर्तियां 7th Pay Commission के तहत निकाली गई हैं। ग्रेड III स्तर के पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना आवश्यक है। तकनीकी पदों के लिए MTech की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। सीनियर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, टेक्निकल ऑफिसर के लिए 35 वर्ष तथा अन्य सभी पदों के लिए 32 वर्ष निर्धारित है।

13:24 (IST)16 May 2020
CIPET Recuitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

सीनियर ऑफिसर – 4 पद, ऑफिसर – 6 पद, टेक्निकल ऑफिसर – 10 पद, असिस्टेंट ऑफिसर – 6 पद, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर – 10 पद, प्रशासनिक सहायक ग्रेड III – 6 पद, तकनीकी सहायक ग्रेड III – 15 पद, कुल – 57 पद

13:03 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: CIPET Recuitment 2020

केन्‍द्रीय प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग एंड प्रोद्योगिकी संस्‍थान में 7th Pay Commission के तहत सीनियर ऑफिसर, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं जिनकी मदद से उम्‍मीदवार अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2020 निर्धारित है।

12:41 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

IGAU Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख: 20 अप्रैल 2020, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2020

12:23 (IST)16 May 2020
IGAU Recruitment 2020: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर नौकरी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University, IGAU) ने सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट igau.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

12:00 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 2500 एग्जाम सेंटर चाहिए

इस परीक्षा के करीब 2500 परीक्षा केन्द्रों की आवश्यकता होती है. इसके आयोजन में करीब 1.6 लाख लोग लगते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को आयोजित करने के लिए करीब 6 महीने पहले से तैयारी शुरू कर देनी पड़ती है

11:40 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 7 लाख के शामिल होने की उम्मीद

इसके पहले यूपीएससी के सदस्य ने बताया था कि यह परीक्षा पूरे देश में होती है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसमें लगभग 7 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

11:20 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जारी होने वाले थे एडमिट कार्ड

इसके अलावा अधिकारी ने कहा था कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए टिकट बुक करने का प्रयाप्त समय मिल सके इसके लिए भी आश्वस्त होना होगा, जो कि 31 मई तक अत्यंत मुश्किल है. विदित हो कि यूपीएससी प्री परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होने वाला था. अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है।

10:55 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: एग्जाम 20 मई के बाद

यदि देशव्यापी लॉकडाउन न बढ़ा तो यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 20 मई के बाद जल्द ही आयोजित करवाई जाएगी. आयोग के अधिकारी ने बताया कि देश के सभी स्कूल बंद है और अधिकतर स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान क्वॉरंटीन सेंटर बना दिया गया है। जिसके कारण परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता नहीं है।

10:34 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 20 मई के बाद घोषणा

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के बारे में यूपीएससी के एक अधिकारी ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आयोग ने अभी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि पर फैसला नहीं लिया है. परिस्थितियों को देखते हुए आयोग 20 मई के बाद नई तारीखों की घोषणा करेगा। यहीं आपको यह भी बता दें कि लॉकडाउन फेज -3 आज दिनांक 4 मई से लागू हो गया है, यह 17 मई 2020 तक चलेगा।

10:11 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: लॉकडाउन के बाद निर्णय के लिए कहा था

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रारंभिक परीक्षा के बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस संबंध में निर्णय लेगा।

09:47 (IST)16 May 2020
UPSC Civil Service Prelims Postponed 2020: तारीख बदलीं

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा 20 मई के बाद की जाएगी।

09:25 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

पिछली भर्तियों के आधार ऐसा माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

09:05 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट करें चेक

आधिकारिक अधिसूचना केएसपी की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए जल्द उपलब्ध होगी. पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां विज्ञापन देख सकते हैं. अन्य संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

08:41 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates:18 मई तक करें आवेदन

कर्नाटक पुलिस द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा दोनों में एक शॉर्ट भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. विस्तृत अधिसूचना केएसआरपी वेबसाइट पर 18 मई 2020 को जारी की जाने की उम्मीद है. अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं।

08:20 (IST)16 May 2020
कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020

आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 18 मई 2020आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2020कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020: वैकेंसी डिटेल्सस्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल: 2420 पदबैंडमैन: 252 पद

08:00 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: Karnataka Police Constable Recruitment 2020

कर्नाटक राज्य पुलिस, केएसपी ने कांस्टेबल और बैंड्समैन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार कर्नाटक राज्य पुलिस की आधिकारिक साइट ksp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल पदों के लिए 2420 और बैंड्समैन पदों के लिए 252 रिक्तियों सहित कुल 2972 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू होगी और 15 जून 2020 को समाप्त होगी. इस भर्ती अभियान से संगठन में 2672 पद भरे जाएंगे।

07:35 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: देखें आधिकारिक वेबसाइट

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले. ताकि गलती की कोई गुंजाइश ना रहे।

07:06 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: यहां करें आवेदन

योग्य उम्मीदवारों को नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार को 05 मई से 19 मई 2020 तक डब्ल्यूसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन करना होगा.

06:51 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: सैलरी

ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर सिलेक्ट होने वालों को 9,000 रुपए प्रति माह और टेक्नीशियन अपरेंटिस के पद पर सिलेक्ट होने वालों को 8,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।

06:37 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जरूरी तारीख और पात्रता

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख : 05 मई 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 19 मई 2020 ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग में बीई, बीटेक या एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए. टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग और माइन सर्वेइंग में अथवा माइनिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए.

06:26 (IST)16 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: WCL Recruitment 2020

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए 303 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई है. भर्ती अभियान ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों की 303 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिसमें से 101 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए और 202 टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए हैं.

06:15 (IST)16 May 2020
7th Pay Commission: 10वीं पास और 40 साल तक के उम्मीदवार के लिए सरकारी नौकरी

संचार मंत्रालय, भारत सरकार (भारत सरकार) के तहत डाक विभाग ने पदों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 1 जून 2020 तक बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवारों को 1 जून शाम 5 बजे (1700 बजे) तक अपना आवेदन भेजना होगा। पहले यह तारीख 30 मार्च से 4 मई तक बढ़ा दी गई थी। इस पद के लिए विज्ञापन 13 फरवरी 2020 को जारी किया गया था।

22:32 (IST)15 May 2020
Assam Police Recruitment 2020: स्‍टेनोग्राफर समेत अन्‍य पदों पर होनी है भर्ती, सैलरी 50 हजार तक

असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून कर दी गई है। पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें-

21:56 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

GNDU Recruitment 2020: एमबीबीएस होना चाहिए, व्यक्ति को भारतीय राष्ट्रीय परिषद (MCI) या राज्य परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए। इसके अलावा, मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) तक पंजाबी का ज्ञान आवश्यक भी जरूरी है।

21:33 (IST)15 May 2020
GNDU Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली नौकरी

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU) ने मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चिकित्सा अधिकारी पद के लिए वॉक-इन 29 मई 2020 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। वैकेंसी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है।

20:58 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

CUK Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर (CUK) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

20:33 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लाइब्रेरियन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत इन पदों पर निकली हैं नौकरी

CUK Recruitment 2020: लाइब्रेरियन : 01 पदडिप्टी लाइब्रेरियन: 01 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 01 पद, निजी सचिव: 01 पद, व्यक्तिगत सहायक: 02 पद, तकनीकी सहायक: 01 पद, प्रयोगशाला सहायक: 01 पद, पुस्तकालय सहायक: 01 पद

20:12 (IST)15 May 2020
CUK Recruitment 2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में करें आवेदन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (CUK) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर (CUK) भर्ती 2020 के लिए 17 मई 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

19:29 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए आवेदन कैसे करें, आयु सीमा और सैलरी

DME Assam Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मई से 27 मई 2020 तक DME आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: 18 से 38 वर्ष
वेतन: 12000-52000 रुपये, ग्रेड पे- 3900 रुपये

19:03 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता और अनुभव

DME Assam Recruitment 2020: ग्रेड 4 - कक्षा- 8वीं पास
वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल - 8वीं पास
ग्रेड 4 - कक्षा-8वीं पास
परिचर - कक्षा-8वीं पास
प्रयोगशाला परिचर - कक्षा-8वीं पास
चपरासी - कक्षा-8वीं पास
दफ्तरी - कक्षा-8वीं पास
स्ट्रेचर बियरर - क्लास-8वीं पास
स्वीपर - कक्षा-8वीं पास
हॉल अटेंडेंट - कक्षा-8वीं पास
कुक - 8वीं पास
पशु परिचर - कक्षा-8वीं पास
धोबी / वाशरमैन / महिला - कक्षा-8वीं पास
पैकर - कक्षा-8वीं पास
वर्कशॉप वर्कर -क्लास-8वीं पास

18:35 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिक्तियों का विवरण, यहां देखें

DME Assam Recruitment 2020: ग्रेड 4 - 188 पद
वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल - 71
ग्रेड- IV - 04
अटेंडेंट -10
लैबोरेटरी अटेंडेंट - 30
चपरासी - 06
दफ्तरी - 04
स्ट्रेचर बियरर - 08
स्वीपर - 15
हॉल अटेंडेंट - 04
कुक - 04
पशु अटेंडेंट - 02
धोबी / वॉशरमैन / महिला - 12
पैकर - 12
वर्कशॉप वर्कर - 06

17:59 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रेड-4 के इन पदों पर कुल 188 वैकेंसी, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

DME Assam Recruitment 2020: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम सरकार में ग्रेड-4 पदों में चपरासी, वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल, अटेंडेंट, दफ्तरी, स्वीपर, कुक समेत अन्य पदों पर कुल 188 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 मई 2020 और आवेदन की अंतिम तिथि - 30 मई 2020 तक है।

17:33 (IST)15 May 2020
DME Assam Recruitment 2020: ग्रेड-4 पद पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम सरकार के प्रधान सह मुख्य अधीक्षक का कार्यालय ने ग्रेड 4 के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी DME असम की आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हुए है।

16:54 (IST)15 May 2020
Vidhan Sabha Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

रिपोर्टर के कुल 08 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 56,100/- से 1,77,500/- रुपए के लेवल-12 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशVidhan Sabha Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरीन में मौजूद है।

16:34 (IST)15 May 2020
Vidhan Sabha Recruitment 2020: भरे जाने हैं रिपोर्टर के पद

छत्तीसगढ़ विधान सभा में रिपोर्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां देखें। आवेदन 30 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

15:56 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ukmssb.org पर जाकर करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 08 जून

UKMSSB Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 2000 रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।

15:22 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

UKMSSB Recruitment 2020: MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्‍यता धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।

15:02 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतने पदों पर की जानी है भर्ती

UKMSSB Recruitment 2020: प्रोफेसर 46 पद

असोसिएट प्रोफेसर 61 पद

असिस्‍टेंट प्रोफेसर 02 पद

कुल 109 पद

14:44 (IST)15 May 2020
UKMSSB Recruitment 2020: भरे जानें हैं प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर के पद

उत्‍तराखण्‍ड मेडिकल सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।