सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम बताने जा रहे हैं कि वह कहां कहां सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम यहां बता रहे हैं कि आपकी पढ़ाई और आपके अनुभव के हिसाब से कौनसी नौकरी ठीक रहेगी। आपको सिर्फ एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। किसी भी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वेटनरी असिस्टेंट सर्जन (पशु चिकित्सा सहायक सर्जन) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए वांछित मापदंडों को पूरा करते हैं और पशुधन विकास विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो वे उम्मीदवार 16 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
क्लर्क (ट्रेनी ) 103
ऑफिसर ग्रेड II (ट्रेनी) 47
जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) 12
संयुक्त प्रबंधक (ट्रेनी) 02
कुल 164
महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क, जूनियर ऑफिसर तथा ग्रेड II ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। बैंकिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवा आधिकारिक वेबसाइट mscbank.com पर जाकर सभी निर्धारित योग्यताओं की जानकारी देख सकते हैं तथा 16 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800/- रुपए है जबकि अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 26 फरवरी है तथा आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2020 है।
साइंटिस्ट- 'B' के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री हानी अनिवार्य है जबकि साइंटिस्ट/ टेक्निकल असिस्टेंट- 'A' पदों के लिए M.Sc./MS/MCA/B.E./B.Tech की डिग्री अनिवार्य है। आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।
साइंटिस्ट- 'B' - 288
साइंटिस्ट/ टेक्निकल असिस्टेंट- 'A' - 207
कुल 495
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड में साइंटिस्ट तथा टेक्निकल अस्टिेंट के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जारी विज्ञप्ति डाउनलोड करें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन सभी के लिए निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट tnpl.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2020 है। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी उम्मीदवार 30 मार्च तक जमा कर सकेंगे।
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। ट्रेड वाइस भी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा ट्रेनी पदों के लिए 25 से 30 वर्ष है तथा मैनेजर पदों के लिए 28 वर्ष है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
ड्रैगलाइन 09
डोज़र 48
ग्रेडर 11
डम्पर 167
शॉवेल 28
पे-लोडर 06
क्रेन 21
ड्रिल 17
कुल 307
तमिलनाडु न्यूज़प्रिंट्स एंड पेपर लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, प्लांट इंजीनियर तथा शिफ्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट tnpl.com पर जारी विज्ञप्ति में देख सकते हैं तथा 23 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटैगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी तथा आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है। अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग स्पेशिफिकेशन भी मांगे गए हैं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 30 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।
ड्रैगलाइन 09
डोज़र 48
ग्रेडर 11
डम्पर 167
शॉवेल 28
पे-लोडर 06
क्रेन 21
ड्रिल 17
कुल 307
नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड में ऑपरेटर ट्रेनी के पदों की जानी है जिसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाएं तथा जारी नोटिफिकेशन देखें। आवेदन 30 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान (वेटनरी साइंस ) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिएतथा उसे छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा परिषद् के अधीन पंजीकृत भी होना चाहिए।
CGPSC वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि: 18 मार्च 2020 को दोपहर00 बजे से
CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल 2020 को रात 11:59 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन में गलती सुधारने की तारीख: 19-04-2020 को दोपहर 12:00 बजे से 25-04-2020 को 11:59 बजे तक
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिर्सच ने सीनियर रेज़िडेंट और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर सेलेक्शन करने के लिये इंटरव्यू लिया जाएगा। ये वॉक-इन-इंटरव्यू 28 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे से आयोजित होंगे। इंटरव्यू के लिये समय से पहुंच जाएं।
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट अपना छोटा सा बायोडाटा आधिकारिक लिंक में दिये प्रोफार्मा के साथ अटैच करके 27 फरवरी 2020 को शाम चार बजे तक रिक्रूटमेंट सेल में जमा कर दें। इसके बाद वॉक-इन-इंटरव्यू के लिये 28 फरवरी 2020 को सुबह ग्यारह बजे इस पते पर पहुंच जायें। समिति कक्ष, कैरॉन प्रशासनिक ब्लॉक, पीजीआईएमईआर, सेक्टर 12, चंडीगढ़. साथ में अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें।
इन पदों के लिये पात्रता पद-विशेष के अनुसार भिन्न है। इसके बारे में अलग-अलग और विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो अधिकतम आयु सीमा 27 फरवरी 2020 को 40 साल रखी गयी है। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर अगर आपका चयन होता है तो महीने की एक लाख सैलरी आपको मिलेगी और सीनियर रेज़िडेंट पदों पर चयनित होने पर प्रतिमाह सैलरी 60,000 रुपये रखी गयी है।
एनेस्थीसिया: 01 पद
दंत चिकित्सा: 01 पद
सामान्य चिकित्सा: 01 पद
जनरल सर्जरी: 01 पद
अस्पताल प्रशासन: 01 पद
हेमेटोलॉजी: 01 पद
ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गायनकोलॉजी: 01 पद
नेत्र विज्ञान: 01 पद
रेडियो-निदान: 02 पद
त्वचाविज्ञान: 01 पद
सामान्य चिकित्सा: 01 पद
जनरल सर्जरी: 01 पद
अस्पताल प्रशासन: 01 पद
पैथोलॉजी / लैब मेड: 01 पद
फार्माकोलॉजी: 01 पद
बाल चिकित्सा: 01 पद
राजधानी कॉलेज में प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स), एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट- केमेस्ट्री, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर) एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट), सीनियर सहायक, सीनियर तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च है।
निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भरकर इसके साथ सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट – मार्कशीट एवं एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट्स, जाति प्रमाणपत्र आदि की स्वप्रमाणित फोटो कापी को साथ में लगाकर इस पते पर इस प्रकार भेजें कि आवेदन फॉर्म 14 मार्च 2020 तक पहुंच जाए।
सेवा में,
प्राचार्य
राजधानी कॉलेज, राजा गार्डेन
नई दिल्ली- 110015
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए देने हैं। वहीं एससी और एसटी कैंडिडे्टस को केवल 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है।
प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स), सीनियर सहायक के लिए- अधिकतम आयु 30 साल से अधिक न हो।
सीनियर तकनीकी सहायक के लिए- अधिकतम आयु 35 साल से अधिक न हो।
शेष उपरोक्त सभी पदों के लिए – अधिकतम 27 साल।
सीनियर सहायक के लिए – न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / परास्नातक + कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा / सर्टीफिकेट कोर्स
सीनियर तकनीकी सहायक के लिए – एमसीए या एमएससी (कंप्यूटर साइंस/ आईटी)+ 1 वर्ष का कार्यानुभव
प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स) के लिए – न्यूनतम 50% अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास या बीएससी
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट- केमेस्ट्री, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर) के लिए- विज्ञान विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट) के लिए – 10वीं कक्षा पास+ लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस में सर्टीफिकेट.
प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स)
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट केमेस्ट्री)
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक
एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट कंप्यूटर)
एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट)
सीनियर सहायक
सीनियर तकनीकी सहायक
राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम पुलिस ने कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन / मैसेंजर / कारपेंटर / यूबी), फायरमैन और इमरजेंसी रेस्क्यूरर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एसएलपीआरबी वेबसाइट (www.slprbassam.in) के माध्यम से असम पुलिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
असम पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन 25 फरवरी 2020 से स्वीकार किए जाएंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 14 मार्च 2020 है। कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
पात्र उम्मीदवार 25 फरवरी से 14 मार्च 2019 तक SLPRB वेबसाइट http://www.slprbassam.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों के आवेदन सभी प्रकार से सही पाए जाते हैं, उन्हें फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट (PET) से गुजरना होगा।
• पुलिस कांस्टेबल (कारपेंटर) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से एचएसएलसी उत्तीर्ण या समकक्ष और ट्रेड में निर्धारित आईटीआई पाठ्यक्रम
• सब ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) विषय के साथ 12 वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता.
• फायरमैन - कक्षा-बारहवीं (विज्ञान उत्तीर्ण).
• इमरजेंसी रेस्क्यूरर - कक्षा-बारहवीं (विज्ञान) उत्तीर्ण.
• पुलिस कांस्टेबल (कम्युनिकेशन) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) के साथ 10 + 2 (विज्ञान) उत्तीर्ण.
• पुलिस कांस्टेबल (UB) APRO में - किसी मान्यता प्राप्त बोर्डर काउंसिल से HS या कक्षा- XII उत्तीर्ण.
• पुलिस कांस्टेबल (मैसेंजर) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से एचएसएलसी उत्तीर्ण या समकक्ष और एलएमवी और एमएमवी ड्राइविंग लाइसेंस.
• पुलिस कांस्टेबल (कम्युनिकेशन) - 6,200 / - रुपया
• पुलिस कांस्टेबल (यूबी) एपीआरओ में - 5600 / - रुपया
• पुलिस कांस्टेबल (मैसेंजर) - 5,000 / - रुपया
• कांस्टेबल ऑफ पुलिस (कारपेंटर) - 5,000 / - रुपया
• सब ऑफिसर - 6,200 / - रुपया
• फायरमैन - 5,000 / - रुपया
• इमरजेंसी रेस्क्यूरर - 5,000 / - रुपया
• पुलिस कांस्टेबल (कम्युनिकेशन) - 802 पद
• पुलिस कांस्टेबल (UB) APRO में - 03 पद
• पुलिस कांस्टेबल (मैसेंजर) - 07 पद
• पुलिस कांस्टेबल (कारपेंटर) - 1 पद
• सब ऑफिसर - 3 पद
• फायरमैन - 410 पद
• इमरजेंसी रेस्क्यूरर- 57 पद
तकनीकी शिक्षा निदेशालय, गुवाहाटी, DTE असम ने जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार पात्रता, वेतन, चयन और अन्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर देख लें।
असिस्टेंट प्रोफेसर (टेक्निकल एवं नान-टेक्निकल) - 57,700 रूपये से 1,82,400 / - रुपया
सीनियर इंस्ट्रक्टर -14000 / - रुपये से 49000 / रुपया, PB 2 के ग्रेड पे के साथ Rs. 8700 / - रुपया
जूनियर असिस्टेंट, जूनियर इंस्ट्रक्टर- पीबी -2, 14000-60500 प्लस ग्रेड पे 800 / - रुपया
साइंटिस्ट असिस्टेंट (फिजिक्स, केमिस्ट्री) - पीबी -2, 14000-60500 प्लस ग्रेड पे 7400 / रुपया-
जूनियर असिस्टेंट- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर इंस्ट्रक्टर - उम्मीदवार को एचएसएलसी या टीएसएलसी पास होना चाहिए और आईटीआई या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए.
साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स / केमिस्ट्री) - उम्मीदवार के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ साइंस में डिग्री होनी चाहिए.