अब स्टूडेंट जब 10वीं 12वीं में आते हैं तो वह इसपर फोकस करते हैं कि आगे चलकर उनको नौकरी किस तरह की करनी है। देश में ज्यादातर स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है। अपनी पसंद की नौकरी पाने के लिए वह उसी के मुताबिक तैयारी करना भी शुरू कर देते हैं। इन स्टूडेंट्स और दूसरे तैयारी करने वालों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत आती है कि उनको पता कैसे चले कि नौकरियां कहां निकली हुई हैं। कई बार क्या होता है कि जिस नौकरी के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं वह निकल तो आती हैं, लेकिन उसका आपको पता नहीं चलता।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आरबीआई ने कंस्लट्स (Consultants), स्पेशलिस्ट (Specialists) और एनालिस्ट (Analyst) के विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के जरिए आरबीआई में कुल 39 रिक्तियां भरी जानी है। पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें-

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

14:02 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

APPSC Recruitment 2020 अपडेट 1: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्‍त उम्‍मीदवारों की स्‍टेनोग्राफी में 100 वर्ड पर मिनट की स्‍पीड होनी भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

13:40 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है जरूरी जानकारी

APPSC Recruitment 2020 अपडेट 2: सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जिसे ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2020 है।

13:20 (IST)31 Mar 2020
NLC Recruitment 2020: ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर हैं मौके

नेव्‍यली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखनी होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

13:02 (IST)31 Mar 2020
DRDO Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर की जानी है भर्ती

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजे़शन में अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो अप्रेंटिसशिप करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन देखें तथा 03 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

12:31 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इन पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो संबंधित ट्रेड में ITI डिप्‍लोमा धारक हों। आवेदन करने के लिए आयुसीमा भी 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। योग्‍यताओं से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

12:16 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन सभी के लिए निशुल्‍क है। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर शुरू हो चुकी हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

11:55 (IST)31 Mar 2020
HSSC Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली हैं ढेरों नौकरियां

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्‍ट्रीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 1 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 17 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

11:29 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: निर्धारित योग्‍यताएं तथा आवेदन शुल्‍क

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। उम्‍मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्‍यता धारक होना अनिवार्य है। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्‍क की जानकारी नीचे देखें।

10:54 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखें

योग्‍य तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार 27 मार्च से अपने आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना आवेदन शुल्‍क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्‍य के लिए की जानी हैं।

10:37 (IST)31 Mar 2020
UP Postal Circle Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवक के 5 हजार से अधिक पदों पर मौके

उत्‍तर प्रदेश पोस्‍टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राज्‍य में 5 हजार से ज्‍यादा पदों को इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरा जाएगा। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 22 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

10:16 (IST)31 Mar 2020
UP Postal Circle Recruitment 2020: ये है कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 1814, OBC 1000, EWS 314, SC 750, ST 11, PWD-C 09, PWD-B 24, PWD-A 29, कुल 3951

09:56 (IST)31 Mar 2020
PGCIL Recruitment 2020: ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 06 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

09:36 (IST)31 Mar 2020
PGCIL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी

एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के कुल 25 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती अभियान के माध्‍यम से जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 60,000 से 1,80,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

09:15 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: APPSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

08:50 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

अरुणाचल प्रदेश PSC भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता, सिविल इंजीनियरिंग / एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में या सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक/डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।आयु सीमा - 21 से 32 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

08:30 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अरुणाचल प्रदेश PSC भर्ती 2020 अपडेट: इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

08:10 (IST)31 Mar 2020
UKSSSC Recruitment 2020: टैक्स कलेक्टर, सर्वे एकाउंटेंट और अन्य के पद पर भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने टैक्स कलेक्टर, सर्वे एकाउंटेंट और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 746 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

07:48 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: जानिए कौन कर सकता है भर्ती के लिए आवेदन

UKSSSC Recruitment 2020 अपडेट 1: इन पदों पर केवल वे उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं पास हैं। उम्‍मीदवारों को टाइपिंग भी आनी चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

07:28 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

UKSSSC Recruitment 2020 अपडेट 2: सामान्‍य, ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है। नोटिफिकेशन 06 मार्च को जारी किया गया है तथा ऑनलाइन आवेदन कल 12 मार्च 2020 से शुरू होंगे। आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तथा शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 है।

07:28 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

UKSSSC Recruitment 2020 अपडेट 2: सामान्‍य, ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है। नोटिफिकेशन 06 मार्च को जारी किया गया है तथा ऑनलाइन आवेदन कल 12 मार्च 2020 से शुरू होंगे। आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तथा शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 है।

07:09 (IST)31 Mar 2020
COOPWB Recruitment 2020: क्‍लर्क, बैंक असिस्‍टेंट के पदों पर होनी है भर्ती

पश्चिम बंगाल को-ऑप‍रेटिव सर्विस कमीशन ने क्‍लर्क, बैंक असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्स देखें। आवेदन केवल 03 अप्रैल 2020 तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

06:53 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों की डिटेल्स

COOPWB Recruitment 2020 अपडेट 1: क्लर्क (ग्रेड- III) 13बैंक असिस्टेंट (ग्रेड- III) 34सहायक प्रबंधक (जीआर-बी) (ग्रेड- III बी) 02सहायक-सह-कैशियर-सह-पर्यवेक्षक (ग्रेड- III) 02खाता सहायक 01जूनियर ऑफिसर असिस्‍टेंट 02फील्ड सुपरवाइजर (पुरुष) ग्रेड- III 01जूनियर असिस्‍टेंट (महिला) ग्रेड- III 01कुल 56

06:38 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

COOPWB Recruitment 2020 अपडेट 2: किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार विज्ञप्ति देखें। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

06:24 (IST)31 Mar 2020
AIIMS Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नौकरी पाने का अच्छा मौका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

06:12 (IST)31 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 1: AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया: 15 अप्रैल 2020 AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2020

22:24 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण तिथियां

योग्‍य तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार 27 मार्च से अपने आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना आवेदन शुल्‍क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्‍य के लिए की जानी हैं।

21:56 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: निर्धारित योग्‍यताएं तथा आवेदन शुल्‍क

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। उम्‍मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्‍यता धारक होना अनिवार्य है। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्‍क की जानकारी नीचे देखें।

21:32 (IST)30 Mar 2020
HSSC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

नायब तहसीलदार 06
चुनाव कानूनगो 21
वर्क सुपरवाइज़र 117
ऑटो डीजल मैकेनिक 39
कार्पेंटर 33
प्‍लम्‍बर 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09
सर्वेयर 01
पेंटर 27
मेसन 23
मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07
लिफ्ट ऑपरेटर 02
चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10
इलेक्ट्रीशियन 115
मशीन टूल ऑपरेटर 07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
चार्जमैन (विविध) 11
दुकानदार 15
फिटर हैवी मशीन 39
पर्यवेक्षक 12
लोहार 06
कार्यशाला मशीनरी संचालक 14
चार्जमैन हैवी प्लांट 14
इंस्पेक्टर 32
अनुभाग अधिकारी 05
सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02
इलेक्ट्रीशियन 04
जूनियर मैकेनिक 10
लेखा लिपिक 11
स्टोर कीपर 03
स्टोर क्लर्क 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
खाता सहायक 02
वरिष्ठ मैकेनिक 02
विपणन सहायक 04
टीजीटी पंजाबी 176
टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93
फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144
बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14
फार्मेसिस्ट 25
प्रयोगशाला तकनीशियन 28
कुल 1137

21:09 (IST)30 Mar 2020
HSSC Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली हैं ढेरों नौकरियां

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्‍ट्रीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 1 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 17 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

20:45 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन शुल्‍क नहीं देना है। निशुल्‍क आवेदन 24 मार्च को शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 है।

20:21 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पूरी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिलेगी। हालांकि, अधिकतम अनिवार्य योग्‍यता 12वीं पास है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

19:59 (IST)30 Mar 2020
SER Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट लोको-पायलट 324
टिकट क्लर्क 63
जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68
सीनियर क्‍लर्क/ टिकट क्लर्क 84
सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70
JE (P.Way) 03
JE (वर्क्स) 02
JE (सिग्नल) 01
JE (टेली) 02
कुल 617

19:34 (IST)30 Mar 2020
SER Recruitment 2020: रेलवे में क्‍लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

साउथ ईस्‍टर्न रेलवे में असिस्‍टेंट लोको पायलट तथा क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

19:00 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने स्‍थगित कर दी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश सरकार के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रकोप के चलते सभी परीक्षाएं स्थतिग करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री (Education Minister) सुरेश भारद्वाज ने भी की है। आधिकारिक नोटिफिकेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) की 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिन्हें 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

18:39 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 08 अप्रैल को होने जा रही UP Bed परीक्षा स्‍थगित

देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन है। लगभग सभी राज्यों में एंट्रेस एग्जाम से लेकर बाकी दूसरी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने यूपी बी.एड. 2020 परीक्षा (UP B.Ed exam 2020) की संशोधित तारीख जारी कर दी है। जो एग्जाम पहले 8 अप्रैल को होने थे वे अब 22 अप्रैल 2020 को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।

18:15 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते ये परीक्षाएं हैं स्थगित

भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्‍थगित हैं जिसमें JEE Main और NEET UG एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।

17:56 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने स्‍थगित कर दी हैं परीक्षाएं

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने SSC परीक्षाओं के अंतिम पेपर को स्थगित कर दिया था। इसे पुनर्निर्धारित करने के बारे में निर्णय 31 मार्च के बाद लिया जाएगा। 23 मार्च को भूगोल के पेपर के लिए 17 लाख से अधिक छात्रों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि, 'राज्य में स्थिति के बारे में प्राप्त जानकारी के मद्देनजर, सोमवार को होने वाली अंतिम एसएससी बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी। इसे पुनर्निर्धारित करने पर फैसला 31 मार्च के बाद लिया जाएगा।'

17:33 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 800/- निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

17:10 (IST)30 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

साइंटिस्‍ट 'B' पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार के पास इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी अनिवार्य है जबकि साइंटिस्‍ट 'A' पदों के लिए मास्‍टर्स की डिग्री जरूरी है। उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। दोनो ही पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।

16:44 (IST)30 Mar 2020
NIELIT Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

साइंटिस्‍ट 'B' - 288 पद
साइंटिस्‍ट/ टेक्निकल असिस्‍टेंट 'A' - 207 पद
कुल 495 पद
दोनों ही पदों पर वेतनमान अलग अलग होगा।