सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर में अलग अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। यहां आप अपनी सुविधा के अनुसार तय कर सकते हैं कि आपको किस नौकरी के लिए आवेदन करना है। आवेदन करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसा नहीं है कि सरकारी नौकरियां केवल ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए निकली हुई है। अगर आप 8वीं 10वीं पास हैं तब भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला परिषद, स्वास्थ्य विभाग, औरंगाबाद, महाराष्ट्र द्वारा स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और सेनिटरी वर्कर (कोरोनावायरस (COVID-19)) के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। योग्य पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2020 तक आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Highlights
सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। पूरी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिलेगी। हालांकि, अधिकतम अनिवार्य योग्यता 12वीं पास है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
असिस्टेंट लोको-पायलट 324
टिकट क्लर्क 63
जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68
सीनियर क्लर्क/ टिकट क्लर्क 84
सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70
JE (P.Way) 03
JE (वर्क्स) 02
JE (सिग्नल) 01
JE (टेली) 02
कुल 617
साउथ ईस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट तथा क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 04 अप्रैल से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2020 निर्धारित है।
जूनियर असिस्टेंट 185
स्टेनोग्राफर (ग्रेड III) 19
कुल 204
उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को स्टेनोराइटिंग भी आनी चाहिए। आयुसीमा दोनो ही पदों के लिए 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
असम पुलिस में जूनियर असिस्टेंट तथा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं तथा 04 मई से पहले आवेदन कर दें। अप्लाई करने का लिंक अब एक्टिव हो गया है।
उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और लेबोरेटरी वर्क या साइंस में स्नातक की डिग्री के साथ एक वर्ष का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए.
CDSCO जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष
CDSCO जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती 2020 वेतनमान - स्तर: 4, 25,500-81,100 रूपये के साथ साथ केंद्रीय भत्ते नियम के अनुसार स्वीकार्य भत्ते
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की है।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक व्यक्ति 09 मई 2020 को या उससे पहले दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन (DUAC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली शहरी कला आयोग (DUAC) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति दिल्ली शहरी कला आयोग (DUAC) भर्ती 2020 के लिए 09 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट्स को सैलरी 18,800 रुपए से लेकर 59,900 रुपए महीने तक होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न तीन भागों में विभाजित होंगे। उम्मीदवारों को इसे ऑफलाइन मोड में हल करना होगा। पार्ट I और II में 20 सवाल होंगे जबकि पार्ट III में 60 सवाल होंगे। प्रत्येक लिखित उत्तर के लिए एक नंबर मिलेगा और गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काट लिया जाएगा।
उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए और राज्य की आधिकारिक भाषा – तमिल में पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 30 साल है। एमबीसी / डीसी, बीसीओ, बीसीएम उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु 32 साल है और एससी, एसटी और निराश्रित महिलाओं के लिए ऊपरी आयु 35 साल है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2019 से की जाएगी।
सलेक्शन एक लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2,900 पद भरे जाने हैं। चयन होने पर, उम्मीदवारों को तीन महीने की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।
तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (TANGEDCO) या तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tangedco.gov.in पर फील्ड असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और 23 अप्रैल को समाप्त होगी। उम्मीदवार 28 अप्रैल तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी की बात करें तो इन पदों पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडे्टस को 10300 रुपए से 34800 रुपए महीने और 5000 रुपए ग्रेड वेतन मिलेगा। वहीं आयुसीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2020 को कैंडिडेट्स की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए।
निदेशक (सार्वजनिक निर्देश, पंजाब के निदेशक) के नियंत्रण में किसी भी सरकारी स्कूल में न्यूनतम तीन वर्षों के लिए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के तौर पर शिक्षण कार्य अनुभव होना चाहिए। मैट्रिक या उसके समकक्ष स्तर पर पंजाबी भाषा पढ़ा होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों को न्यूनतम पचास प्रतिशत (50%) अंकों के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए.
इसके साथ ही उम्मीदवारों को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन या बैचलर डिग्री इन एजुकेशन (B.Ed) के दिशा-निर्देशों के अनुसार दो वर्ष का एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स या दो वर्ष का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.EI.Ed) पास होना चाहिए.
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र कैप्शन कैरियर के तहत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के वेबसाइट http://www.secl-cil.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
फिजिशियन: डीएनबी / एमडी डिग्री होना चाहिए।
सर्जन: डीएनबी / एमएस डिग्री होना चाहिए.
रेडियोलॉजिस्ट: डी एन बी / एमडी डिग्री होना चाहिए.
गायनेकोलॉजिस्ट: डी एन बी / एमबी / एमएस डिग्री होना चाहिए.
पैथोलॉजिस्ट: डीएनबी / एमडी डिग्री होना चाहिए.
GDMO: एमबीबीएस डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा: 12 मार्च 2020 को 64 वर्ष से अधिक नहीं.
फिजिशियन: 02 पद
सर्जन: 01 पद
रेडियोलॉजिस्ट: 01 पद
गायनेकोलॉजिस्ट:1 पद
पैथोलॉजिस्ट: 01 पद
GDMO: 01 पद
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने एडवाइजर (मेडिकल) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय, जनपथ, नई दिल्ली -11001 के पते पर 24 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं.
राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली कंसल्टेंट भर्ती 2020 आयु सीमा - 50 साल,
राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली कंसल्टेंट भर्ती 2020 वेतनमान - 75000 / - रुपए प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से आर्ट्स (इतिहास / ललित कला / / बौद्ध कला / बौद्ध धर्म / मेडिएवल/या मॉडेम भारतीय इतिहास / मध्य एशियाई कला / भाषा (अरबी, फारसी आदि) पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
कंसल्टेंट - 6 पद
डिसिप्लिन:
सेंट्रल एशियन एंटिक्विटीज- 2 पद
कंपनी पेंटिंग- 2 पद
मेन्युस्क्रिप्ट- 2 पद
राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Assam Police Recruitment 2020: इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, एससी, एसटी (एच) और एसटी (पी) श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी / एमओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
Assam Police Recruitment 2020: स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) (जिला स्तर): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Arts, Science, Commerce स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा असम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या आईटीआई से स्टेनोग्राफी में 80 WPM के साथ नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
Assam Police Recruitment 2020: जूनियर असिस्टेंट (APHQRS / जिला स्तर पर) के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज / संस्थानों से Arts, Science, Commerce स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए।
Assam Police Recruitment 2020:
जिला पुलिस कैडर में जूनियर सहायक - 170 रिक्तियां
एपी मुख्यालय निदेशालय में जूनियर सहायक - 15 रिक्तियां
जिला पुलिस कैडर के स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) - 19 रिक्तियां
Assam Police Recruitment 2020: इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 अप्रैल 2020 से शुरू होनी थी जिसके आवेदन ASLPRB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.slprbassam.in. के जरिए 04 मई 2020 तक स्वीकार किए जाने थे।
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (Assam State Level Police Recruitment Board, ASLPRB), ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर आवेदन का नोटिफिकेशऩ जारी किया है। यहां जिला पुलिस कैडर में जूनियर असिस्टेंट, निदेशालय के एपी मुख्यालय में जूनियर असिस्टेंट और जिला पुलिस कैडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के पदों पर कुल 204 रिक्तियां है।
Bihar BSSS Recruitment 2020 अपडेट 2: इन पदों के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु कम सम कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
Bihar BSSS Recruitment 2020 अपडेट 1: BSSS ने खाता अधिकारी (राज्य), लेखाकार (राज्य), कार्यकारी सहायक (राज्य) और कार्यकारी सहायक (जिला) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 07 अप्रैल, 2020 तक आवेदन करना होगा।
बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS), स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार ने प्रारंभिक रूप से तीन साल के लिए अनुबंध के आधार पर जिला और राज्य स्तर पर खाता अधिकारी, लेखाकार और कार्यकारी सहायक की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पात्र उम्मीदवार संबंधित मूल दस्तावेजों के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, औरंगाबाद के कार्यालय में दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ 01 अप्रैल से 07 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।