कोरोनावायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच भी केंद्र और राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। इन नौकरियों के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कई सरकारी नौकरियां ऐसी हैं जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक हैं। इसलिए जल्दी से जल्दी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर दें। क्योंकि इन नौकरियों की तारीख आगे बढ़ाने के बारे में अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने सोमवार को सभी कैंपस रिक्रूटर्स को एक सार्वजनिक अपील जारी कर कहा कि उन्होंने जिन स्टूडेंट्स का कैंपस रिक्रूटमेंट किया है वह उसे वापस न लें। पोखरियाल का बयान आईआईटी-दिल्ली के निदेशक रामगोपाल राव की सोशल मीडिया पर सार्वजनिक अपील के दो दिन बाद आया है। राव ने तर्क दिया था कि चूंकि सभी आईआईटी समान अवसर (एक उम्मीदवार, एक नौकरी) का सख्ती से पालन करते हैं, इसलिए प्रस्ताव वापस लेने का मतलब होगा कि छात्र “अभी कोई नौकरी नहीं करेंगे”।
साउथ ईस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट तथा क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उस पद के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

Highlights
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन शुल्क नहीं देना है। निशुल्क आवेदन 24 मार्च को शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 है।
असिस्टेंट लोको-पायलट 324
टिकट क्लर्क 63
जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68
सीनियर क्लर्क/ टिकट क्लर्क 84
सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70
JE (P.Way) 03
JE (वर्क्स) 02
JE (सिग्नल) 01
JE (टेली) 02
कुल 617
सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। पूरी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिलेगी। हालांकि, अधिकतम अनिवार्य योग्यता 12वीं पास है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
साउथ ईस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट तथा क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है जबकि महिला उम्मीदवारों तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट uppost.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 निर्धारित है।
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 23 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्यताओं की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
अनारक्षित 1814
OBC 1000
EWS 314
SC 750
ST 11
PWD-C 09
PWD-B 24
PWD-A 29
कुल 3951
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राज्य में 5 हजार से ज्यादा पदों को इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 22 अप्रैल से पहले आवेदन करें।
शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में असिस्टेंट-स्नातक की डिग्री और / या पत्रकारिता / जनसंचार में डिग्री / डिप्लोमा होनी चाहिए.
कंसल्टेंट(इस्टैब्लिशमेंट) - केंद्रीय सरकार में सेक्शन ऑफिसर और इससे ऊपर के पदों पर न्यूनतम दस वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
PR असिस्टेंट- 1 पद
कंसल्टेंट(इस्टैब्लिशमेंट) - 1 पद
प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव- 1 पद
एडमिन एग्जीक्यूटिव - 1 पद
मार्केटिंग असिस्टेंट - 1 पद
नेशनल बुक ट्रस्ट ने पीआर असिस्टेंट, कंसल्टेंट, प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपने विधिवत भरे हुए आवेदन उप सचिव, APSC, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022 के पते पर 24 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले भेज सकते हैं. आवेदन पत्र APSC के websitewww.apsc.nic.in से डाउनलोड करके प्राप्त किया जा सकता है।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री। APSC भर्ती 2020 आयु सीमा: न्यूनतम 21 वर्ष की आयु और 38 वर्ष से अधिक नहीं (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट)
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)
सैलरी: 30,000 / -1,10,000 / रुपया -PB-4, ग्रेड पे 12,700 / रुपया के साथ सरकार के नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य भत्ते.
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 24 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
CGWB भर्ती 2020 आयु सीमा:
कंसल्टेंट- 65 साल
यंग प्रोफेशनल (भूमिजल) - 30 साल
CGWB भर्ती 2020 वेतनमान:
कंसल्टेंट - 1,00,000 / - रुपए
यंग प्रोफेशनल (भूमिजल) - 45, 000 / - रुपए
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूमिविज्ञान / एप्लाइड जियोलॉजी / अर्थ साइंस / जियो-साइंस / हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री (एमएससी / एमएस / एमटेक / एम.एससी टेक या समकक्ष) योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर कर सकते हैं।
केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (CGWB) ने यंग प्रोफेशनल्स एंड कंसल्टेंट्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 8 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले अपने सीवी को neigri.eii@gmail.com पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
NEIGRIHMS जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर भर्ती 2020 आयु सीमा - 30 साल
NEIGRIHMS जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर भर्ती 2020 वेतनमान -। 56,100 स्तर 10 और सेल -1 (संशोधित) + एनपीए और नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य भत्ते।
शैक्षणिक योग्यता: पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरे अनुसूची के भाग- II में शामिल मेडिकल योग्यता, उम्मीदवार को केंद्रीय / राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए और अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा किया होना चाहिए।
नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (NEIGRIHMS), शिलांग ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 09 मई 2020 तक या उससे पहले दिल्ली शहरी कला आयोग (DUAC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इन पदों के लिए आयु 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दिल्ली शहरी कला आयोग (DUAC) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली शहरी कला आयोग (DUAC) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 09 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार एनएमडीसी डायरेक्टर (टेक्निकल ) भर्ती 2020 के लिए अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ 04 मई 2020 तक या इससे पहले श्रीमती किम्बुंग किपगेन सचिव, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड, सार्वजनिक उद्यम भवन, ब्लॉक-14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 4 मई 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
डायरेक्टर (टेक्निकल ) - 1 पद
NMDC के डायरेक्टर (टेक्निकल ) भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, इंजीनियरिंग स्नातक या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.)
वेतनमान - 180000-340000 (आईडीए)
NMDC लिमिटेड ने MHS ग्रेड 2 के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 4 मई 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपने विधिवत भरे हुए आवेदन उप सचिव, APSC, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022 के पते पर 24 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। आवेदन पत्र APSC के websitewww.apsc.nic.in से डाउनलोड करके प्राप्त किया जा सकता है।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री। शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें।
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 24 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा पंजाब नेशनल बैंक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट डिवीजन 1 सेंट फ्लोर, वेस्ट विंग, कॉर्पोरेट ऑफिस सेक्टर 10, द्वारका नई दिल्ली -110075 के पते पर भेज सकते हैं.
उम्मीदवार के पास किसी बैंक (भारत / विदेश) / वित्तीय संस्था के साथ क्रेडिट जोखिम, बाजार जोखिम, परिचालन जोखिम, तरलता जोखिम, ब्याज दर जोखिम, अन्य स्तंभ II जोखिम और विदेशी परिचालन और समूह संस्थाओं से निकलने वाले जोखिम का अनुभव.
शैक्षणिक योग्यता: ग्रेजुएट डिग्री के साथ (1) फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट में ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क प्रोफेशनल्स से प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन, या PRMIA इंस्टिट्यूट से (2) प्रोफेशनल रिस्क मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने दिल्ली में अनुबंध के आधार पर चीफ रिस्क ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप में 24 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हैं जिसमें JEE Main और NEET UG एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।
योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च से अपने आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 निर्धारित है। उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्य के लिए की जानी हैं।
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। उम्मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता धारक होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे देखें।
नायब तहसीलदार 06
चुनाव कानूनगो 21
वर्क सुपरवाइज़र 117
ऑटो डीजल मैकेनिक 39
कार्पेंटर 33
प्लम्बर 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09
सर्वेयर 01
पेंटर 27
मेसन 23
मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07
लिफ्ट ऑपरेटर 02
चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10
इलेक्ट्रीशियन 115
मशीन टूल ऑपरेटर 07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
चार्जमैन (विविध) 11
दुकानदार 15
फिटर हैवी मशीन 39
पर्यवेक्षक 12
लोहार 06
कार्यशाला मशीनरी संचालक 14
चार्जमैन हैवी प्लांट 14
इंस्पेक्टर 32
अनुभाग अधिकारी 05
सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02
इलेक्ट्रीशियन 04
जूनियर मैकेनिक 10
लेखा लिपिक 11
स्टोर कीपर 03
स्टोर क्लर्क 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
खाता सहायक 02
वरिष्ठ मैकेनिक 02
विपणन सहायक 04
टीजीटी पंजाबी 176
टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93
फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144
बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14
फार्मेसिस्ट 25
प्रयोगशाला तकनीशियन 28
कुल 1137
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्ट्रीशियन तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 17 अप्रैल से पहले आवेदन करें।