सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको आज यहां बता रहे हैं कि आप देश भर में किन किन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। किस पद पर आवेदन करने के लिए कितनी पढ़ाई लिखाई की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई स्पेशल डिग्री या डिप्लोमा है तो सरकारी विभागों में भी नौकरी निकली हुई है। कई सरकारी नौकरियां तो ऐसी भी हैं जिनका ऑफिस आपके घर के पास ही हो सकता है। मतलब घर के पास में ही सरकारी नौकरी भी मिल सकती है।

मिजोरम लोक सेवा आयोग (MPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रासीक्यूटर (Assistant Public Prosecutor ) पदों के पर वैकेंसी निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 24 अप्रैल तक चलेगी। असिस्टेंट पब्लिक प्रासीक्यूटर पोस्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री धारक युवा आवेदन कर सकते हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

Live Blog

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 

15:54 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 400/- रुपए शुल्क देना है। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित है।

15:28 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

15:09 (IST)20 Apr 2020
Chhattisgarh PSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलनी है नौकरी

इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्‍त 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्‍हें 56,100/- रुपए लेवल 12 के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

14:43 (IST)20 Apr 2020
Chhattisgarh PSC Recruitment 2020: मेडिकल डिग्री धारकों के लिए है मौका

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ें तथा 08 मई से पहले आवेदन दर्ज कर दें।

14:21 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: nielit.gov.in पर करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए 26 फरवरी से आवेदन जारी हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है। अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने के संबंध में आधिकारिक नोटिस भी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

14:02 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: साइंटिस्‍ट – B के लिए योग्यता

साइंटिस्‍ट – B पदों पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री धारक जबकि साइंटिफिक/ टेक्‍निकल असिस्‍टेंट – A पदों पर भर्ती के लिए मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई जिसकी गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 800/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है।

13:44 (IST)20 Apr 2020
NIELIT Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

साइंटिस्‍ट – B 288 पद
साइंटिफिक/ टेक्‍निकल असिस्‍टेंट – A 207 पद
कुल 495 पद

13:23 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NIELIT Recruitment 2020

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (NIELIT) में साइंटिस्‍ट ग्रेड B और साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्‍टेंट ग्रेड A के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां जैसे निर्धारित योग्‍यताएं, पदों का विवरण, आवेदन शुल्‍क आदि देखकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।

13:05 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस और आखिरी तारीख

Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है।

12:47 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस आधार पर तय होगी तारीख

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। पदों के अनुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:17 (IST)20 Apr 2020
SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

जनरल 80, लॉ 34,इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22, इंजीनियरिंग (सिविल) 01, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04, रिसर्च 05, ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01, कुल 147

11:53 (IST)20 Apr 2020
SEBI Recruitment 2020, Sarkari Naukri Result 2020

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जारी नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं, जिनकी मदद से उम्‍मीदवार 30 अप्रैल तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

11:28 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन फीस

SC/ST/PHd कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है। भर्ती के लिए आवेदन 07 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब पहले से बढ़ाकर 06 मई 2020 कर दी गई है।

11:06 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: अलग अलग हैं योग्यताएं

विज्ञापित सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पदानुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा भी अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है जबकि न्‍यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष अथवा 21 वर्ष है।

10:41 (IST)20 Apr 2020
UPRVUNL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28, असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13, अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी) 04, असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10, स्टाफ नर्स 18, फार्मासिस्ट 17, टेक्‍नीशियन ग्रेड II 3, कुल 353

10:26 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: UPRVUNL Recruitment 2020

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स, अकाउंट ऑफिसर तथा कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन तथा चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 06 मई कर दी गई है।

09:54 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख

साक्षात्कार तिथि – 20 अप्रैल 2020 (सोमवार)
समय – सुबह 10 बजे
स्थान – डिवीजनल रेलवे अस्पताल DBRT

09:39 (IST)20 Apr 2020
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) हॉस्पिटल अटेंडेन रिक्तियों का विवरण

अस्पताल परिचर – 12 पद, एससी – 2 पद, एसटी- 2 पद, OBC -6 पोस्ट, यूआर – 2 पोस्ट

09:28 (IST)20 Apr 2020
Northeast Frontier Railway (NFR) Hospital Attendant

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2020 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nfr.indianrailways.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

09:18 (IST)20 Apr 2020
पैरामेडिकल स्टाफ

इंटरव्यू की तारीख – 21 अप्रैल 2020 (मंगलवार)
समय – सुबह 10 बजे
स्थान – पूर्वी रेलवे के मालदा के डीआरएम कार्यालय में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, चैंबर

09:06 (IST)20 Apr 2020
इन पदों पर होनी है भर्ती

नर्सिंग स्टाफ – 10 पद
फार्मासिस्ट – 3 पद
प्रयोगशाला सहायक – 5 पद

08:47 (IST)20 Apr 2020
Eastern Railway Paramedical ER Recruitment 2020

यहां नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट और प्रयोगशाला सहायक के पदों पर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए 21 अप्रैल 2020 को उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पूर्वी रेलवे (ईआर) की आधिकारिक वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।

08:22 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: बिना एग्जाम सीधी भर्ती

ये भर्तियां खासतौर से कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस से लोगों को बचाने के लिए की जा रही है। ये भर्तियां बिना किसी एग्जाम के हो रही है। नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे बताए गए पते और समय पर पहुंचना होगा। यहां उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे और जरूरी भर्तिया प्रक्रिया के जरिए रेलवे में नौकरी दी जाएगी। आइए जानते हैं भर्ती में शामिल रिक्तियों का विवरण, कुल पदों की संख्या, वेन्यू, इंटरव्यू का समय और जरूरी जानकारी।

08:04 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रेलवे में नौकरी के लिए करें आवेदन

भारतीय रेलवे ने देश में फैले कोरोनावायरस COVID-19 से लड़ने के लिए कोरोना योद्धाओं की भर्ती निकाली है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway, ER Recruitment 2020) मालदा ने पारामेडिकल स्टाफ (Paramedical) में नर्सिंग स्टाफ, फार्मिसिस्ट, लैब असिस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। जबकि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

07:45 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस

एप्लिकेशन फीस भी सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है। इन भर्तियों के लिए आवेदन 27 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 है। उम्‍मीदवार अपना आवेदन शुल्‍क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्‍य के लिए की जानी हैं।

07:29 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: अलग अलग हैं योग्यताएं

आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। उम्‍मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्‍यता धारक होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।

07:12 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कुल 1137 पदों पर होनी है भर्ती

लेखा लिपिक 11 स्टोर कीपर 03 स्टोर क्लर्क 06 सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31 खाता सहायक 02 वरिष्ठ मैकेनिक 02 विपणन सहायक 04 टीजीटी पंजाबी 176 टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93 फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144 बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14 फार्मेसिस्ट 25 प्रयोगशाला तकनीशियन 28 कुल 1137

06:57 (IST)20 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर भी होनी है भर्ती

मशीन टूल ऑपरेटर 07 ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11 चार्जमैन (विविध) 11 दुकानदार 15 फिटर हैवी मशीन 39 पर्यवेक्षक 12 लोहार 06 कार्यशाला मशीनरी संचालक 14 चार्जमैन हैवी प्लांट 14 इंस्पेक्टर 32 अनुभाग अधिकारी 05 सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02 इलेक्ट्रीशियन 04 जूनियर मैकेनिक 10

06:41 (IST)20 Apr 2020
Haryana SSC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

नायब तहसीलदार 06 चुनाव कानूनगो 21 वर्क सुपरवाइज़र 117 ऑटो डीजल मैकेनिक 39 कार्पेंटर 33 प्‍लम्‍बर 04 रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09 सर्वेयर 01 पेंटर 27 मेसन 23 मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07 लिफ्ट ऑपरेटर 02 चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02 चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10 इलेक्ट्रीशियन 115

06:31 (IST)20 Apr 2020
Haryana SSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri Result 2020:

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्‍ट्रीशियन तथा अन्‍य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 1 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आज आवेदन दर्ज करने के बाद उम्‍मीदवार 22 अप्रैल तक अपनी एप्लिकेशन फीस जमा कर सकते हैं।

22:35 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों पर भर्ती

Northeast Frontier Railway (NFR) Hospital Attendant: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2020 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nfr.indianrailways.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
साक्षात्कार तिथि - 20 अप्रैल 2020 (सोमवार)
समय - सुबह 10 बजे
स्थान - डिवीजनल रेलवे अस्पताल DBRT

22:02 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतना दिया जाएगा वेतनमान

BMC Recruitment 2020:  चयनित उम्मीदवारों को लगभग 30,000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा।
चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए, उम्मीदवारों को वेतनमान 80,000 रुपये मिल सकता है।

21:30 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, पात्रता मानदंड

BMC Recruitment 2020: अभ्यर्थी को भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बीएससी नर्सिंग करना चाहिए। या भारतीय नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग। उन्हें राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और दाई के रूप में भी पंजीकृत होना चाहिए। या भारतीय नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद से सामान्य नर्सिंग दाई का डिप्लोमा।

20:51 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण

BMC Recruitment 2020: बीएमसी भर्ती 2020: पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण
स्टाफ नर्स: 400
सहायक चिकित्सा अधिकारी: 120
वरिष्ठ कंसल्टेंट्स: 30
कुल रिक्तियां: 570

20:30 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर नौकरी पाकर कर सकते हैं देश सेवा

BMC Recruitment 2020: वरिष्ठ सलाहकार, सहायक चिकित्सा अधिकारी और ऐसे अन्य पदों की 570 रिक्तियां हैं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। पात्रता मानदंड पर पोस्ट वार विवरण के लिए, कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

20:05 (IST)19 Apr 2020
BMC Recruitment 2020: BMC ने कोरोना वॉरियर्स के लिए निकाली भर्ती

बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने स्टाफ नर्स, सहायक चिकित्सा अधिकारी और COVID-19 अस्पतालों के वरिष्ठ सलाहकार के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। रिक्तियां सेवन हिल्स अस्पताल में संगरोध / अलगाव वार्ड के लिए हैं। उम्मीदवार 18 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

19:44 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए किस पद पर कितनी सैलरी

IGNOU recruitment 2020: रजिस्ट्रार डॉयरेक्टर: सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1,44,200 से लेकर 2,18,200 लाख रुपये सैलरी मिलेगी।
डिप्टी रजिस्ट्रार और पीआरओ: इस पोस्ट पर 78,000 से 2,09,200 सैलरी दी जाएगी। 

18:54 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और कुल खाली पदों की संख्या

IGNOU recruitment 2020: इग्नू, नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

18:24 (IST)19 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ignou.ac.in पर जाकर करें आवेदन, आखिरी तारीख 21 मई तक

IGNOU recruitment 2020: इग्नू में डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 21 मई तक कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

18:01 (IST)19 Apr 2020
IGNOU recruitment 2020: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) इग्नू, नई दिल्ली ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। लॉकडाउन पार्ट-2 के कारण यह फैसला लिया गया है। यहां डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।