सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक इनमें से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में सेना, पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग समेत लगभग सभी विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। अब आपको तय करना है कि आप किस तरह की सरकारी नौकरी करना चाहते हैं।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission, JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer, MO) के पद नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। विज्ञापन संख्या: 02/2020 के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर की कुल 380 रिक्तियां भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    17:33 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जेपीएससी एमओ भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    JPSC Recruitment 2020: योग्य उम्मीदवार JPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in पर जाकर 09 अप्रैल 2020 से 08 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन के इस डायरेक्ट लिंक https://www.jpsc.gov.in/data/Advertisement_02_2020_Dated_07_04_2020.pdf पर भी विजिट कर

    17:02 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता और अनुभव: 

    JPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer, MO) के पद आवेदन करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कम से कम एक साल तक इंटर्नशिप भी मांगी गई है। 

    16:35 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: JPSC MO रिक्ति विवरण

    JPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पद पर कुल रिक्तियां- 380 पद
    जनरल कैटेगरी के लिए सीटें-161
    ईब्ल्यूएस के लिए सीटें-37
    बीसी उम्मीदवारों के रिज्वर्ज सीट-10
    ओबीसी कैटेगरी के लिए- 32
    एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए-16 और
    एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रिज्वर्ड सीटों की संख्या- 124

    16:04 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    JPSC Recruitment 2020:
    ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 09 अप्रैल 2020
    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08 मई 2020
    आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 11 मई 2020

    15:29 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: मेडिकल ऑफिसर की कुल 380 रिक्तियां, http://www.jpsc.gov.in से कर सकते हैं अप्लाई

    JPSC Recruitment 2020: विज्ञापन संख्या: 02/2020 के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर की कुल 380 रिक्तियां भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    15:11 (IST)09 Apr 2020
    JPSC Recruitment 2020: डिकल ऑफिसर (Medical Officer, MO) के पद नौकरी

    झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission, JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer, MO) के पद नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं।

    14:20 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण तिथियां

    योग्‍य तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार 27 मार्च से अपने आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना आवेदन शुल्‍क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्‍य के लिए की जानी हैं।

    13:51 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: निर्धारित योग्‍यताएं तथा आवेदन शुल्‍क

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। उम्‍मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्‍यता धारक होना अनिवार्य है। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्‍क की जानकारी नीचे देखें।

    13:28 (IST)09 Apr 2020
    Haryana SSC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    नायब तहसीलदार 06
    चुनाव कानूनगो 21
    वर्क सुपरवाइज़र 117
    ऑटो डीजल मैकेनिक 39
    कार्पेंटर 33
    प्‍लम्‍बर 04
    रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09
    सर्वेयर 01
    पेंटर 27
    मेसन 23
    मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07
    लिफ्ट ऑपरेटर 02
    चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02
    चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10
    इलेक्ट्रीशियन 115
    मशीन टूल ऑपरेटर 07
    ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
    चार्जमैन (विविध) 11
    दुकानदार 15
    फिटर हैवी मशीन 39
    पर्यवेक्षक 12
    लोहार 06
    कार्यशाला मशीनरी संचालक 14
    चार्जमैन हैवी प्लांट 14
    इंस्पेक्टर 32
    अनुभाग अधिकारी 05
    सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02
    इलेक्ट्रीशियन 04
    जूनियर मैकेनिक 10
    लेखा लिपिक 11
    स्टोर कीपर 03
    स्टोर क्लर्क 06
    सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
    खाता सहायक 02
    वरिष्ठ मैकेनिक 02
    विपणन सहायक 04
    टीजीटी पंजाबी 176
    टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93
    फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144
    बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14
    फार्मेसिस्ट 25
    प्रयोगशाला तकनीशियन 28
    कुल 1137

    13:04 (IST)09 Apr 2020
    Haryana SSC Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली हैं ढेरों नौकरियां

    हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्‍ट्रीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 1 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 17 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

    12:41 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए निर्धारित है जबकि महिला उम्‍मीदवारों तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट uppost.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

    12:14 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 23 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    11:50 (IST)09 Apr 2020
    UP Postal Circle Recruitment 2020: ये है कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 1814
    OBC 1000
    EWS 314
    SC 750
    ST 11
    PWD-C 09
    PWD-B 24
    PWD-A 29
    कुल 3951

    11:27 (IST)09 Apr 2020
    UP Postal Circle Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवक के 5 हजार से अधिक पदों पर मौके

    उत्‍तर प्रदेश पोस्‍टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राज्‍य में 5 हजार से ज्‍यादा पदों को इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरा जाएगा। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 22 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

    11:00 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां चेक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.hecltd.com पर 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन दर्ज करें।

    10:29 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानें कौन कर सकता है आवेदन

    ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों के लिए वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री है। डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:04 (IST)09 Apr 2020
    HEC Recruitment 2020: ये है विज्ञपित पदों का विवरण

    सिविल इंजीनियरिंग 09
    कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी 18
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 14
    इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 09
    इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग 09
    मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 82
    औद्योगिक इंजीनियरिंग 05
    मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग 15
    सचिवीय अभ्यास और लेखा / कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास 08
    कुल 193

    09:39 (IST)09 Apr 2020
    HEC Recruitment 2020: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए यहां हैं मौके

    हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट ट्रेनी तथा टेक्‍नीशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन 31 मार्च को बंद होने थे मगर अब इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    09:16 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।

    08:45 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

    आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    08:16 (IST)09 Apr 2020
    SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

    जनरल 80
    लॉ 34
    इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
    इंजीनियरिंग (सिविल) 01
    इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
    रिसर्च 05
    ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
    कुल 147

    07:48 (IST)09 Apr 2020
    SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

    सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

    07:26 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पूरी जानकारी के बाद करें आवेदन

    आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है। भर्ती के लिए आवेदन 07 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब पहले से बढ़ाकर 06 मई 2020 कर दी गई है।

    07:03 (IST)09 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पदानुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा भी अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है जबकि न्‍यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष अथवा 21 वर्ष है। विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    06:38 (IST)09 Apr 2020
    UPRVUNL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28
    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13
    अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी) 04
    असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10
    स्टाफ नर्स 18
    फार्मासिस्ट 17
    टेक्‍नीशियन ग्रेड II 3
    कुल 353

    06:13 (IST)09 Apr 2020
    UPRVUNL Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स, टेक्‍नीशियन समेत कई पदों पर मौके

    उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 06 मई कर दी गई है।

    22:10 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट पद के लिए जरूरी योगयता

    CGWB Recruitment 2020: यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी या अर्थ साइंस या जियो-साइंस या हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, कंसल्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी या अर्थ साइंस या जियो-साइंस या हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होने के साथ-साथ ग्राउंडवाटर या हाइड्रोलॉजी के क्षेत्र में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

    21:44 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदो के लिए होनी है भर्ती

    CGWB Recruitment 2020: केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) विभिन्न पदों पर रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-
    -यंग प्रोफेशनल – 48 पद
    -कंसल्टेंट – 14 पद

    21:05 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरत के अनुसार 3 साल से अधिक बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल

    CGWB Recruitment 2020: जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरक्षण विभाग के अधीन सीजीडब्ल्यूबी द्वारा 4 अप्रैल 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार संविदा के आधार पर किया जाना है जिसके अवधि तीन वर्ष होगी। अवधि को बोर्ड की जरूरत के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

    20:29 (IST)08 Apr 2020
    CGWB Recruitment 2020: यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट कुल 62 पदों पर भर्ती

    केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) ने देशभर में अपने विभिन्न कार्यालयों में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करा सकते हैं।

    20:04 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: मिलेगी इतनी सैलरी

    प्रिंसिपल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6,600 रुपये के अतिरिक्त वेतन के साथ 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। BPEO के पद के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये ग्रेड पे के साथ 10,300 रुपये से 34,800 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा और हेडमास्टर / हेडमिस्ट्रेस के रूप में 10,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये के ग्रेड पे के साथ वेतन मिलेगा।

    19:25 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ऑनलाइन आवेदन करने का तरीकास यहां जानें

    PPSC Recruitment 2020: स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।स्‍टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।स्‍टेप 4: इस पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और नये रजिस्‍ट्रेशन के लिए आवेदन करें।स्‍टेप 5: रजिस्‍ट्रेशन करें तथा अपनी जानकारी के साथ फॉर्म भरें।

    18:56 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: BPEO पदों के लिए योग्यताएं

    PPSC Recruitment 2020: BPEO पदों के लिए, उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और दो साल के प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (D.El.Ed) सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और 1 जनवरी 2020 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    18:08 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्रिंसिपल के लिए पात्रता, यहां देखें

    PPSC Recruitment 2020: प्रिंसिपल के पद के लिए, उम्मीदवारों के पास कम से कम पांच साल के अनुभव के साथ बी.एड डिग्री होनी चाहिए और कम से कम पांच साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

    17:38 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कुल 544 पद खाली, ppsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई

    PPSC Recruitment 2020: कुल 544 पद रिक्त हैं जिनपर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 निर्धारित है।

    17:01 (IST)08 Apr 2020
    PPSC Recruitment 2020: प्रिंसिपल और ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी

    पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने हेडमास्टर/ हेडमिस्ट्रेस, प्रिंसिपल और ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

    16:35 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    RBI Recruitment 2020: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के स्पेशलिस्ट, एनालिस्ट और ऑडिटर के समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

    16:05 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    आमतौपर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन है, स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सीए की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ऑडिटर समेत अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। सामान्य श्रेणी / ओबीसी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक और एससी / एसटी / पीडब्लूडी (यदि उनके लिए रिक्तियों को आरक्षित किया जाता है) के लिए: स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता होती है। वहीं ग्रेजुएट्स सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और एससी / एसटी / पीडब्लूडी श्रेणी के लिए (यदि उनके लिए रिक्तियां आरक्षित हैं डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

    15:23 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर मिलेगी नौकरी, ये हैं पदों की डिटेल्स

    RBI Recruitment 2020: सलाहकार (गणित) – 3, कॉन्सल्टेंट (इकोनोमेट्रिक) – 3, इकोनॉमिस्ट (-मैक्रो। मॉडलिंग) – 1, डेटा एनालिस्ट / एमपीडी- 1, डेटा एनालिस्ट (DoS-DNBS) – 2, Data एनालिस्ट (DoR-DBR) – 2, Risk एनालिस्ट (DoS- DNBS) – 1, Risk एनालिस्ट (DEIO) – 2, IS ऑडिटर- 2, फॉरेंसिक ऑडिट में स्पेशलिस्ट- 1, काउंट स्पेशलिस्ट- 1, System एडमिनिस्ट्रेटर- 9, Project एडमिनिस्ट्रेटर- 5, Network एडमिनिस्ट्रेटर- 6, कुल रिक्तियां- 39

    14:55 (IST)08 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 29 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

    RBI Recruitment 2020: इस भर्ती अभियान के जरिए आरबीआई में कुल 39 रिक्तियां भरी जानी है। नौकरी पाने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी, जिसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन 29 अप्रैल तक स्वीकार की जाएगी।