सरकारी नौकरी की तलाश है तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप अपने लिए कौन कौन सी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको अगर किसी एक क्षेत्र में काम करने का अनुभव है या फिर अभी अपनी पढ़ाई पूरी की है तो भी आपके लिए ढेरों मौके हैं। इसके लिए आपको अपना टारगेट सेट करना है कि आप किस तरह की नौकरी करना चाहते हैं। यहां हम आपको अलग अलग विभागों और राज्यों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited, NCL) ने नॉन-स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (Non-specialist Consultant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप को ध्यान रखते हुए 11 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक बात का बहुत ध्यान रखना है कि जब भी आप नौकरी के लिए आवेदन करें तो कोई गलती न करें ऐसी स्थिति में आपके आवेदन कर रद्द किया जा सकता है।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:02 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आयु सीमा और सैलरी

    रिसर्च एसोसिएट - 45 वर्ष.

    कंसल्टेंट - 70 वर्ष.

    कंप्यूटर प्रोग्रामर - 30 वर्ष.

    वेतन:

    रिसर्च एसोसिएट - 50,000 रूपये

    कंसल्टेंट - 50,000 रूपये

    कंप्यूटर प्रोग्रामर - 32,000 रूपये

    13:40 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: सैलरी

    पे बैंड में न्यूनतम वेतन- 15600-39100 रूपये और ग्रेड वेतन रु .600 / - सेवानिवृत्ति के समय और आवश्यक डोमेन / क्षेत्र में कम से कम 20 वर्ष का अनुभव होने पर।

    13:23 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    रिसर्च असिस्टेंट - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूट्रीशन में स्पेशलिटी के साथ न्यूट्रीशन / फ़ूड एंड न्यूट्रीशन / होम साइंस में पीएच.डी..
    कंसल्टेंट - सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी फ़ूड साइंस और न्यूट्रीशन में पीएच.डी.,

    13:01 (IST)28 Apr 2020
    ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन (एनआईएन) पदों की डिटेल्स

    रिसर्च एसोसिएट - 1 पद

    कंसल्टेंट - 1 पद

    कंप्यूटर प्रोग्रामर - 1 पद

    12:42 (IST)28 Apr 2020
    ICMR- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन (NIN) नौकरी अधिसूचना

    ICMR- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन (NIN) ने रिसर्च एसोसिएट, कंसल्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर के रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 12 मई 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

    12:18 (IST)28 Apr 2020
    TMC नर्स भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार बायो डाटा, जन्म तिथि योग्यता, एमएनसी रजिस्ट्रेशन नम्बर, अनुभव आदि के प्रमाण पत्रों की अटेस्टेड कॉपी के साथ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एचआरडी डिपार्टमेंट, सर्विस ब्लॉक बिल्डिंग, चौथी मंजिल, डॉ. ई. बोर्गेस मार्ग, परेल मुंबई- 400012 में आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में 10 बजे से 2 बजे तक (शनिवार, रविवार एवं पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर) शांमिल हो सकते हैं।

    11:53 (IST)28 Apr 2020
    TMC नर्स सैलरी (रूपये)

    फ्रेशर्स के लिए-
    G.N.M - 23,000/- रूपये (फिक्स्ड)
    बीएससी (नर्सिंग) - 25,000/- रूपये (फिक्स्ड)

    2 वर्ष या इससे अधिक अनुभव वाले कैंडिडेट सके लिए
    G.N.M : Rs. 25,000/- रूपये (फिक्स्ड)
    बीएससी (नर्सिंग) - 27,000/- रूपये (फिक्स्ड)

    11:29 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: TMC नर्स के पदों की डिटेल्स

    नर्स/प्रोजेक्ट नर्स/एडहोक नर्स/कॉन्ट्रैक्ट नर्स (पूर्ण रूप से अस्थायी तौर पर)
    TMC नर्स पात्रता मानदंड:
    शैक्षणिक योग्यता:
    जेनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/ बीएससी नर्सिंग.
    TMC नर्स आयु सीमा:
    40 वर्ष.
    पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

    11:05 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: TMC नर्स इंटरव्यू डिटेल्स

    वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 24 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक दिन (शनिवार, रविवार एवं पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर)
    समय: 10 बजे से 2 बजे तक.
    स्थान: टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, एचआरडी डिपार्टमेंट, सर्विस ब्लॉक बिल्डिंग, डॉ. ई. बोर्गेस मार्ग, परेल मुंबई- 400012

    10:44 (IST)28 Apr 2020
    टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (TMC) भर्ती 2020

    टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल , टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC), HRD विभाग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट tmc.gov.in पर फ्रेशर नर्स एवं एक्सपीरियेंस्ड नर्स पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार प्रत्येक दिन 31 मई तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    10:05 (IST)28 Apr 2020
    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरें और संबंधित दस्तावेजों एवं हाल की तस्वीर की एक प्रति के साथ के साथ आवेदन पत्र certiifcates sccnbcnupv@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से भेजें. आवेदन 10 मई 2020, शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए।

    09:37 (IST)28 Apr 2020
    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्टाफ नर्स पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

    पास नर्सिंग में डिप्लोमा (GNM) /B.Sc डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को राज्य नर्सिंग परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    09:18 (IST)28 Apr 2020
    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती

    स्टाफ नर्स - 5 पद

    जनरल - 4 पद

    ओबीसी- 1 पद

    08:50 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जरूरी तारीख

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 मई 2020 शाम 05:00 बजे तक
    लिखित परीक्षा की तिथि और समय: 14 मई 2020 सुबह 10:00 बजे
    लिखित परीक्षा के परिणाम - न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स, आईएमएस, बीएचयू
    स्किल टेस्ट परीक्षा की तिथि - 14 मई 2020 को दोपहर 02:00 बजे
    स्किल टेस्ट का स्थान - ग्राउंड फ्लोर, एनआईसीयू / एसएनसीयू, एस.एस. अस्पताल, बीएचयू

    08:19 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: BHU भर्ती 2020

    बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने बाल रोग विभाग, IMS, BHU, वाराणसी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट के तहत स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए अपने आवेदन 10 मई 2020 तक या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं.

    07:58 (IST)28 Apr 2020
    UPPSC ACF RFO के लिए आवेदन कैसे करें?

    योग्य और उम्मीदवार UPPSC ACF RFO 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in के माध्यम से 21 अप्रैल से 21 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

    07:41 (IST)28 Apr 2020
    RFO के लिए शैक्षणिक योग्यता

    दो या दो से अधिक विषयों के साथ स्नातक की डिग्री, अर्थात् बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, जियोलॉजी, फॉरेस्ट्री, स्टेटिस्टिक्स या एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या वेटरनरी साइंस में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता।

    07:18 (IST)28 Apr 2020
    UPPSC ACF RFO 2020 Notification- पात्रता मानदंड

    ACF - बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, जियोलॉजी, फॉरेस्ट्री, स्टेटिस्टिक्स या एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री या भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में केंद्र सरकार से अनुमोदित स्नातक की डिग्री.

    07:06 (IST)28 Apr 2020
    UPPSC ACF RFO 2020 Notification- 200 पदों पर होनी है भर्ती

    सब-रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट)
    डिस्ट्रिक्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी/एसोसिएट DIOS एवं समकक्ष प्रशासनिक पद, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
    डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर (रेवेन्यु ऑडिट)
    असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड-I) / असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड-II)
    असिस्टेंट लेबर कमिश्नर
    सीनियर लेक्चरर, DIET
    डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर
    चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर
    डेजिग्नेटेड ऑफिसर/फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर
    स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
    लेबर एन्फोर्समेंट ऑफिसर

    06:51 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जारी हो सकता है संशोधित कैलेंडर

    UPPSC ACF RFO प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 03 मई 2020 को कोरोनावायरस लॉकडाउन के ख़त्म होने के बाद संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा सकता है. इसलिए उम्मीद है कि UPPSC ACF RFO लिखित परीक्षा की तिथि में भी संशोधन किया जाये।

    06:39 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: फीस जमा करने की आखिरी तारीख

    UPPSC ACF RFO भर्ती 2020 के तहत कुल 200 रिक्त पदों को भरे जाने की सम्भावना है. हालांकि, समय के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. UPPSC ACF RFO आधिकारिक सूचना के अनुसार, UPPSC ACF RFO ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई 2020 है।

    06:29 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

    देश में कोरोनावायरस (COVID - 19) के प्रकोप के बीच, UPPSC ने अपना कार्यालय खोला और अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in पर UPPSC कैलेंडर 2020 में कोई बदलाव किए बिना आज ACF RFO 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

    06:13 (IST)28 Apr 2020
    UPPSC ACF RFO 2020 Notification

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा UPPSC ACF RFO विस्तृत अधिसूचना आज यानी 21 अप्रैल 2020 को जारी कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 21 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

    22:10 (IST)27 Apr 2020
    जामिया यूनिवर्सिटी दे रही है UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए फ्री ट्रेनिंग

    जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020-21 के लिए मुफ्त रेजि़डेंशियल कोचिंग के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को प्रीलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षा दोनों के लिए तैयारी कराई जाएगी। ये मुफ्त ट्यूशन कक्षाएं खास तौर पर अल्पसंख्यकों, SC, ST कैटेगरी और महिलाओं के लिए हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार jmicoe.in या jmi.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

    21:41 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1000/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासाइट odishascb.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2020 है।

    21:16 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा आयु 21 से 32 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। पदानुसार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    20:48 (IST)27 Apr 2020
    OSCB Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

    असिस्‍टेंट मैनेजर ग्रेड II 267 पद
    बैंकिंग असिस्‍टेंट ग्रेड II 485 पद
    सिस्‍टम मैनेजर 34 पद
    कुल 786

    20:25 (IST)27 Apr 2020
    OSCB Recruitment 2020: 10 मई तक बढ़ा दी गई है एप्लिकेशन की डेट

    ओडिशा स्‍टेट कोऑपरेटिव बैंक ने बैंकिंग असिस्‍टेंट, असिस्‍टेंट मैनेजर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट अब बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करने से चूक गए हैं, वे अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 786 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    19:50 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 800/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए 26 फरवरी से आवेदन जारी हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।

    19:24 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    साइंटिस्‍ट - B पदों के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री धारक जबकि साइंटिफिक/ टेक्‍निकल असिस्‍टेंट - A पदों के लिए मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई जिसकी गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    18:59 (IST)27 Apr 2020
    NIELIT Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    साइंटिस्‍ट - B 288 पद
    साइंटिफिक/ टेक्‍निकल असिस्‍टेंट - A 207 पद
    कुल 495 पद

    18:32 (IST)27 Apr 2020
    NIELIT Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट समेत अन्‍य पदों पर भर्ती के मौके

    नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी में साइंटिस्‍ट और टेक्निकल असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकायिां देखकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।

    18:06 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क मात्र 100/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 02 मई कर दी गई है।

    17:43 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में कम से कम 65 प्रतिशत नंबरों के साथ इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा भी 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 20 मार्च 2020 के आधार पर की जानी है।

    17:14 (IST)27 Apr 2020
    NALCO Recruitment 2020: ये हैं जारी पदों का विवरण

    मैकेनिकल 45
    इलेक्ट्रिकल 29
    इंस्ट्रुमेंटेशन 15
    केमिकल 09
    मेटलर्जी 13
    सिविल 05
    माइनिंग 04
    कुल 120

    16:49 (IST)27 Apr 2020
    NALCO Recruitment 2020: ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों पर होनी है भर्ती

    नेशनल एल्‍यूमिनियम कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर के रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 02 मई कर दी गई है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के पात्र हैं तथा इच्‍छुक हैं, वे वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्‍स देखकर 02 मई से पहले पहले ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    16:27 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 400/- रुपए शुल्क देना है। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित है।

    15:47 (IST)27 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    15:18 (IST)27 Apr 2020
    Chhattisgarh PSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलनी है नौकरी

    इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्‍त 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्‍हें 56,100/- रुपए लेवल 12 के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    14:58 (IST)27 Apr 2020
    Chhattisgarh PSC Recruitment 2020: मेडिकल डिग्री धारकों के लिए है मौका

    छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ें तथा 08 मई से पहले आवेदन दर्ज कर दें।