देशभर में सरकारी नौकरियों की भरमार है। लॉकडाउन के बावजूद भी देश में सरकारी नौकरियां लगातार निकल रही हैं, इसके अलावा पुरानी नौकरियों के आवेदन की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया गया है। इस तरह नौकरियों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब आपको तय करना है कि आप किस तरह की नौकरी की तलाश कर रहे हैं और किस विभाग में नौकरी की तलाश है। एक बार यह तय करने के बाद आसान हो जाएगा कि आपको किस नौकरी के लिए आवेदन करना है। इसके साथ ही उसी तरह की नौकरी सर्च करके उनके लिए आवेदन कर लें।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

देश में केंद्र के साथ साथ राज्य सरकारों ने भी सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। अब आपको तय करना है कि आप किस राज्य में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता कि जिस नौकरी के लिए आप आवेदन करते हैं उसका ऑफिस भी आपके घर के पास ही होता है। मतलब नौकरी मिलने के बाद आप अपने घर से ही रोजना ऑफिस जा सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात ये है कि जिस भी नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उसके लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    19:36 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: TMC नर्स भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    TMC Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार बायो डाटा, जन्म तिथि योग्यता, एमएनसी रजिस्ट्रेशन नम्बर, अनुभव आदि के प्रमाण पत्रों की अटेस्टेड कॉपी के साथ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एचआरडी डिपार्टमेंट, सर्विस ब्लॉक बिल्डिंग, चौथी मंजिल, डॉ. ई. बोर्गेस मार्ग, परेल मुंबई- 400012 में आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में 10 बजे से 2 बजे तक (शनिवार, रविवार एवं पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर) शांमिल हो सकते हैं।

    18:58 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: TMC नर्स सैलरी

    TMC Recruitment 2020: फ्रेशर्स के लिए-G.N.M - 23,000/- रुपये (फिक्स्ड), बीएससी (नर्सिंग) - 25,000/- रुपये (फिक्स्ड), 2 वर्ष या इससे अधिक अनुभव वाले कैंडिडेट्स के लिए: G.N.M : Rs. 25,000/- रुपये (फिक्स्ड)बीएससी (नर्सिंग) - 27,000/- रुपये (फिक्स्ड)

    18:24 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: TMC नर्स खाली पद, योग्यता और आयुसीमा

    TMC Recruitment 2020: नर्स/प्रोजेक्ट नर्स/एडहोक नर्स/कॉन्ट्रैक्ट नर्स (पूर्ण रूप से अस्थायी तौर पर)TMC नर्स पात्रता मानदंड:शैक्षणिक योग्यता:जेनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/ बीएससी नर्सिंग.TMC नर्स आयु सीमा:40 वर्ष.पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

    17:49 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: TMC नर्स इंटरव्यू डिटेल्स

    TMC Recruitment 2020: वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 24 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक दिन (शनिवार, रविवार एवं पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर)समय: 10 बजे से 2 बजे तक.स्थान: टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, एचआरडी डिपार्टमेंट, सर्विस ब्लॉक बिल्डिंग, डॉ. ई. बोर्गेस मार्ग, परेल मुंबई- 400012

    17:27 (IST)29 Apr 2020
    TMC Recruitment 2020: फ्रेशर नर्स एवं एक्सपीरियेंस्ड नर्स पदों के लिए भर्ती नोटिस जारी

    टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल , टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC), HRD विभाग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट tmc.gov.in पर फ्रेशर नर्स एवं एक्सपीरियेंस्ड नर्स पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार प्रत्येक दिन 31 मई तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    17:02 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन शुल्क

    LNIPE Recruitment 2020: आवेदन शुल्क:
    UR - 1000 / - रूपये.
    OBC श्रेणी - 300 / - रूपये.
    SC / ST / PWD - कोई शुल्क नहीं.

    16:38 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

    LNIPE Recruitment 2020: लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालिय में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रखें।

    16:13 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार पद के लिए योग्यता

    LNIPE Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर - खेल में विशेषज्ञता के साथ संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या टेबल टेनिस, जिमनास्टिक्स, बैडमिंटन, जूडो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल (महिला), एथलेटिक्स में डिप्लोमा / पीजी डिप्लोमा। इसके अलावा उम्मीदवार ने NET पास भी किया होना चाहिए।
    असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 55% मार्क्स या समकक्ष के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

    15:50 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता

    LNIPE Recruitment 2020: एसोसिएट प्रोफेसर - संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएच.डी. डिग्री है वे आवेदन करने के लिए योग्य पात्र हैं।

    15:21 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिक्तियों का विवरण

    LNIPE Recruitment 2020: ग्वालियर ने विभिन्न विभागों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये रिक्तियों का विवरण-
    टीचिंग स्टाफ - 12 पद
    नॉन- टीचिंग - 27 पद

    14:58 (IST)29 Apr 2020
    LNIPE Recruitment 2020: यहां निकली टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती

    शिक्षा क्षेत्र में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर ने विभिन्न विभागों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    14:31 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: RRB NTPC भर्ती के संबंध में नहीं है कोई अपडेट

    बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक NTPC CBT 1 परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्‍मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है।

    14:13 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1000/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासाइट odishascb.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2020 है।

    13:43 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा आयु 21 से 32 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। पदानुसार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    13:12 (IST)29 Apr 2020
    OSCB Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

    असिस्‍टेंट मैनेजर ग्रेड II 267 पद
    बैंकिंग असिस्‍टेंट ग्रेड II 485 पद
    सिस्‍टम मैनेजर 34 पद
    कुल 786

    12:46 (IST)29 Apr 2020
    OSCB Recruitment 2020: 10 मई तक बढ़ा दी गई है एप्लिकेशन की डेट

    ओडिशा स्‍टेट कोऑपरेटिव बैंक ने बैंकिंग असिस्‍टेंट, असिस्‍टेंट मैनेजर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट अब बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करने से चूक गए हैं, वे अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 786 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    12:15 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्‍मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।

    11:46 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    11:18 (IST)29 Apr 2020
    NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद
    स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पद
    वोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पद
    प्रिंसिपल 01 पद
    होम टीचर 01 पद
    जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद
    जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद
    जूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पद
    जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद
    ड्राइवर 01 पद
    कुल 11 पद

    10:53 (IST)29 Apr 2020
    NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

    नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

    10:23 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 2200/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2020 है। उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क भी 27 मई तक ही जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए विंडो 29 मई से 03 जून तक खुलेगी।

    09:53 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA/ डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/टाउन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    09:18 (IST)29 Apr 2020
    BCECE Board Bihar Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    कुल इतने पुरुष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए पद हैं
    सामान्‍य 38 पुरुष 21 महिला
    EWS 10 पुरुष 05 महिला
    BC 14 पुरुष 06 महिला
    EBC 22 पुरुष 10 महिला
    SC 19 पुरुष 09 महिला
    ST 02 पुरुष 01 महिला
    RCG 0 पुरुष 06 महिला
    कुल 105 पुरुष 52 महिला

    08:51 (IST)29 Apr 2020
    BCECE Board Bihar Recruitment 2020: भरे जाने हैं सिटी मैनेजर के पद

    बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्‍पेटिटिव एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने सिटी मैनेजर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित है।

    08:25 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लॉकडाउन के चलते NTA ने स्‍थगित कर दी हैं ये परीक्षाएं

    भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्‍थगित हैं जिसमें JEE Main और NEET UG एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।

    07:53 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    21 से 40 वर्ष की आयु के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्‍क अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 300/- रुपए जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 10 मार्च से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

    07:25 (IST)29 Apr 2020
    TPSC Recruitment 2020: विज्ञापित पदों का विवरण

    त्रिपुरा सिविल सर्विस ग्रेड II - 30 पद
    त्रिपुरा पुलिस सर्विस ग्रेड II - 10 पद
    कुल 40 पद

    06:56 (IST)29 Apr 2020
    TPSC Recruitment 2020: ग्रेड II पदों पर की जानी है भर्ती

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने ग्रेड II पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए सभी जरूरी जानकारियां आधाकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है।

    06:21 (IST)29 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पूरी जानकारी के बाद करें आवेदन

    आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है। भर्ती के लिए आवेदन 07 मार्च से जारी हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब पहले से बढ़ाकर 06 मई 2020 कर दी गई है।

    22:21 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। पदानुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा भी अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है जबकि न्‍यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष अथवा 21 वर्ष है। विस्‍तृत जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    22:15 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28
    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13
    अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी) 04
    असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10
    स्टाफ नर्स 18
    फार्मासिस्ट 17
    टेक्‍नीशियन ग्रेड II 3
    कुल 353

    21:43 (IST)28 Apr 2020
    उत्‍तर प्रदेश में मेडिकल समेत अन्‍य प्रोफेश्‍नल्‍स के लिए नौकरियां

    उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 06 मई कर दी गई है।

    21:27 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 04 अप्रैल से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2020 निर्धारित है।

    20:39 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम में किसी मान्‍यताप्राप्‍त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्‍टेनोग्राफर पद के लिए उम्‍मीदवारों को स्‍टेनोराइटिंग भी आनी चाहिए। आयुसीमा दोनो ही पदों के लिए 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:15 (IST)28 Apr 2020
    Assam Police Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    जूनियर असिस्‍टेंट 185
    स्‍टेनोग्राफर (ग्रेड III) 19
    कुल 204

    19:48 (IST)28 Apr 2020
    Assam Police Recruitment 2020: एप्लिकेशन लिंक एक्टिव, फौरन करें आवेदन

    असम पुलिस में जूनियर असिस्‍टेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाएं तथा 04 मई से पहले आवेदन कर दें। अप्‍लाई करने का लिंक अब एक्टिव हो गया है।

    19:27 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्‍वपूर्ण तिथियां और पूरी जानकारी

    रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020
    रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020
    शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020

    19:03 (IST)28 Apr 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

    जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

    18:32 (IST)28 Apr 2020
    BPSC Recruitment 2020: कितने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-9 पे-स्‍केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है।

    18:10 (IST)28 Apr 2020
    BPSC Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए री-ओपन हुआ लिंक

    बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्‍द आवेदन करें।