सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई और अपने अनुभव के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत लगभग सभी राज्यों में सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। यह सरकारी नौकरियां, सेना, पुलिस,प्रशासन, बैंक समेत लगभग सभी विभागों में निकली हुई हैं। इनमें से आप जिस विभाग में सरकरा नौकरी करना चाहते हैं उसमें आवेदन कर सकते हैं।

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उससे संबंधित पूरी डिटेल्स पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि आप अप्लाई करने बैठें या अप्लाई कर दें और आपको पता चले कि इसके लिए तो ये डॉक्यूमेंट भी चाहिए जोकि आपके पास है ही नहीं। कोशिश करें कि आखिरी तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले आवेदन कर दें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

Live Blog

Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: 

Highlights

    17:08 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।

    16:29 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

    संबंधित स्‍ट्रीम में फर्स्‍ट क्‍लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के पास वैध GATE स्‍कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्‍य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।

    15:45 (IST)23 Jun 2020
    DRDO Recruitment 2020: ये है पदों का विवरण

    इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पद
    मकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पद
    कम्‍प्‍यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पद
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद
    मटीरियल साइंसेज़ 10 पद
    फिजिक्‍स 08 पद
    कमेस्‍ट्री 07 पद
    केमिकल इंजीनियरिंग 06 पद
    एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पद
    मैथमेटिक्‍स 04 पद
    सिविल इंजीनियरिंग 03 पद
    साइकोलॉजी 10 पद

    15:03 (IST)23 Jun 2020
    DRDO Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

    DRDO में साइंटिस्‍ट B के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।

    14:26 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 17 जून से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2020 है। कम्‍प्‍यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 29 सितंबर से 05 अक्‍टूबर 2020 तक आयोजित की जाएगी।

    13:40 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी भी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। उम्‍मीदवारों को निम्‍न शारिरिक मानकों को भी पूरा करना होगा।

    पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए
    लंबाई 170सेमी (162.5 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए)
    छाती 80-85 (77-82 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए)
    दौड़ 16 सेकेण्‍ड में 100 मीटर
    लंबी कूद 3.65 मीटर
    ऊंची कूद 1.2 मीटर
    शॉट पुट 4.5 मीटर

    महिला उम्‍मीदवारों के लिए
    लंबाई 157सेमी (154 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए)
    दौड़ 18 सेकेण्‍ड में 100 मीटर
    लंबी कूद 2.7 मीटर
    ऊंची कूद 0.9 मीटर

    13:04 (IST)23 Jun 2020
    SSC SI CPO Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कुल 1564 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपए के लेवल 6 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    12:38 (IST)23 Jun 2020
    SSC SI CPO Recruitment 2020: दिल्‍ली पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर पदों पर करें आवेदन

    स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने दिल्‍ली पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर (CAPF) तथा सब इंस्‍पेक्‍टर (एग्क्यिूटिव) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रातियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं को इस भर्ती का हमेशा इंतजार रहता है। बता दें कि 1500 से भी अधिक पर इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं तथा पुरुष तथा महिला दोनो उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्‍ली पुलिस में भर्ती का यह शानदार मौका है जिसकी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है।

    12:15 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों क‍े लिए 250/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 09 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर अप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2020 निर्धारित है।

    11:46 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री विज्ञान, कृषि, वनस्पति विज्ञान, इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), वानिकी, भूविज्ञान या बागवानी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी अथवा समकक्ष होनी अनिवार्य है। आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    11:19 (IST)23 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    त्रिपुरा फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 06 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। चयनित उम्‍मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल 14 के आधार पर वेतनमान मिलेगा।

    10:55 (IST)23 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 08 जुलाई तक आवेदन करें।

    09:59 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: भर्ती की जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं

    -CGPSC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।आधिकारिक सूचना के अनुसार सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को करेगा।

    09:29 (IST)23 Jun 2020
    CGPSC Recruitment 2020: यहां कुल 178 रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने संयुक्त वन सेवा परीक्षा के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। वन रेंजर के 157 रिक्त पदों और वन के सहायक संरक्षक के 21 रिक्त पदों सहित कुल 178 रिक्तियां हैं।

    08:59 (IST)23 Jun 2020
    UPSC NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी

    संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 06 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

    08:31 (IST)23 Jun 2020
    AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

    भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    07:59 (IST)23 Jun 2020
    UPSC ने रद्द की IES 2020 परीक्षा

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

    07:33 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।

    06:58 (IST)23 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जानी है।

    06:31 (IST)23 Jun 2020
    HPSEB Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    जूनियर T-मेट 1500 पद जूनियर हेल्‍पर (सब-स्‍टेशन) 392 पद कुल 1892 पद चयनित उम्‍मीदवारों को 8150/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    06:09 (IST)23 Jun 2020
    HPSEB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हेल्‍पर समेत अन्‍य पदों पर मौके

    हिमाचल प्रदेश स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जूनियर T-मेट और हेल्‍पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। लगभग 2 हजार पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

    22:19 (IST)22 Jun 2020
    AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

    भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    21:40 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: UPSC ने रद्द की IES 2020 परीक्षा

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

    21:06 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्‍क 400/- रुपए है। उम्‍मीदवारों को शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है।

    20:32 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    12वीं तक PCB विषयों से पढ़ाई करने वाले साइंस स्‍ट्रीम के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के डोमिसाइल उम्‍मीदवार के लिए आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

    19:54 (IST)22 Jun 2020
    CGPSC Forest Service Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट 21 पद
    फॉरेस्‍ट रेंजर 157 पद
    कुल 178 पद

    19:14 (IST)22 Jun 2020
    CGPSC Forest Service Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट रेंजर तथा ACF के पदों पर मौके

    छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्‍यम से असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट तथा फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक करें।

    18:40 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्‍क 400/- रुपए है। उम्‍मीदवारों को शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है।

    15:26 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    12वीं तक PCB विषयों से पढ़ाई करने वाले साइंस स्‍ट्रीम के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के डोमिसाइल उम्‍मीदवार के लिए आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

    14:58 (IST)22 Jun 2020
    CGPSC Forest Service Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट 21 पद
    फॉरेस्‍ट रेंजर 157 पद
    कुल 178 पद

    14:32 (IST)22 Jun 2020
    CGPSC Forest Service Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट रेंजर तथा ACF के पदों पर मौके

    छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्‍यम से असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट तथा फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक करें।

    14:01 (IST)22 Jun 2020
    OPSC Lecturer Recruitment 2020: विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स की जरूरत

    ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    13:34 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के नियमानुसार निर्धारित की गई है।

    13:05 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 16 जून, 2020
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 10 जुलाई, 2020

    12:32 (IST)22 Jun 2020
    TISS Recruitment 2020

    टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 जुलाई, 2020 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    11:31 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ऐसे करें आवेदन

    उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि 23 जून, 2020 से पहले पूरा करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

    11:01 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक होनी आवश्यक है। अन्य डिग्री/डिप्लोमा के लिए नोटिफिकेशन देखें। इस भर्ती प्रक्रिया से एक पद भरा जाना है।

    10:36 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 09 जून, 2020
    ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 23 जून, 2020

    10:00 (IST)22 Jun 2020
    SBI Recruitment 2020

    जो युवा बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कि है, जिसके तहत डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों को भरा जाना है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को 23 जून तक पूरा कर सकते हैं।

    09:32 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: चयन प्रक्रिया

    इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।