सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर के अलग अलग विभागों में निकलीं हजारों सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 29 अगस्त से वेबसाइट nhb.org.in पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कुरुक्षेत्र ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक 05 सितंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
सेंट्रल रेलवे ने भुसावल डिवीजन में, ग्रुप सी में पैरामेडिकल स्टाफ जैसे कि स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने इंजीनियर और मैनेजर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 04 सितंबर 2020 तक या उससे पहले NFL भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने विभिन्न ट्रेडों में कांस्टेबल के कुल 1522 लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here
Highlights
विज्ञापन की तारीख: 30 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2020
परीक्षा की तिथि: बाद में अधिसूचित किया जाएगा।
पंजाब वक्फ बोर्ड ने अकाउंट क्लर्क, सेक्शन ऑफिसर / एस्टेट ऑफिसर/ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, लीगल सपोर्ट असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार RMRC- मेडिकल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के अनुसार 07 सितंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उपरोक्त पदों के लिए आमंत्रित किए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन (वेबसाइट से डाउनलोड किए जाने के लिए) अलग दिए गए हैं, आवेदन को विधिवत हस्ताक्षरित रिज्यूम की एक प्रति के साथ 07 सितंबर 2020 अपराह्न 03:00 बजे तक या उससे पहले rmrcbrecruitment@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भेजना होगा।
बायोमेडिकल इंजीनियर: 65,000/- रूपए प्रति महीने.
सीनियर लेबोरेटरी टेक्निशियन: 25,000 /- रूपए प्रति महीने.
बायोमेडिकल इंजीनियर: बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक
आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष.
सीनियर लेबोरेटरी टेक्निशियन: (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / जनरल माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायो-केमिस्ट्री) में एमएससी के साथ डीएमएलटी (के साथ या उसके बिना) आयु सीमा: अधिकतम 45 साल.
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2020 दोपहर 03:00 बजे तक है। इस भर्ती प्रक्रिया से बायोमेडिकल इंजीनियर का 01 पद और सीनियर लेबोरेटरी टेक्निशियन के 02 पद भरे जाने हैं।
RMRC- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर ने बायोमेडिकल इंजीनियर और सीनियर लेबोरेटरी टेक्निशियन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार RMRC-मेडिकल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के अनुसार 07 सितंबर 2020 तक या उससे पहले अपने आवेदन भेज सकते हैं.
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ''चीफ मेडिकल ऑफिसर (मेम्बर सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी), पुलवामा को अधिकतम 3 सितंबर 2020 तक भेज सकते हैं।
कैंडिडेट्स का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, मेरिट और वाइवा वॉयस के आधार पर किया जाएगा।
एनएचएम, पुलवामा भर्ती 2020 आयु सीमा
स्टाफनर्स- 45 वर्ष तक
नर्सिंगट्यूटर- 65 वर्ष तक
स्टाफ नर्स- मैट्रिक के साथ एसएमएफ या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से जूनियर स्टाफ नर्स ट्रेनिंग में डिप्लोमा.
डायलिसिस टेक्निशियन- गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी. रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी / साइंस सब्जेक्ट से 10 + 2 और डायलिसिस में डिप्लोमा.
नर्सिंगट्यूटर- बी.एससी. नर्सिंग.
स्टाफनर्स- 13 पद
डायलिसिसटेक्निशियन- 2 पद
नर्सिंगट्यूटर- 3 पद
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (नेशनल हेल्थ मिशन )(एनएचएम), पुलवामा ने स्टाफ नर्स, डायलिसिस टेक्निशियन और नर्सिंग ट्यूटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 3 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों पर अपने आवेदन भेज सकते हैं.
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। कुल 2000 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। जिसके लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर 05 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा धारक वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 वर्ष का अनुभव हो। वहीं विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा धारक 10 वर्षीय कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आयुसीमा HAL के नियमानुसार निर्धारित है जिसकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट/डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 225/- प्रति घण्टा तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर 550/- प्रति घण्टा के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2020 निर्धारित है।
किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
अनारक्षित 105
SEBC 24
SC 34
ST 47
कुल 210
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.nlcindia.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 निर्धारित है।
फिटर, इलेक्ट्रिशियन तथा वेल्डर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि अन्य पदों के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।
फिटर फ्रेशर 20
इलेक्ट्रीशियन फ्रेशर 20
वेल्डर फ्रेशर 20
मेडिकल लैब तकनीशियन पैथोलॉजी 10
मेडिकल लैब तकनीशियन रेडियोलॉजी 05
कुल 75
नेव्यली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। उम्मीदवारों की भर्ती अलग अलग ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर की जानी है।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है जबकि अन्य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 21 अगस्त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास कम से कम 4 वर्ष पूर्व का वैध प्रोफेश्नल हेवी मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 18 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।
अनारक्षित 18
EWS 03
OBC 09
SC 02
ST 04
कुल 36
पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइज़ेशन ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। हेवी मोटर वेहिकल ऑपरेटर के कुल 36 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती, आवेदन तथा निर्धारित योग्यताओं जैसी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा अप्लाई करना होगा।
उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर शाम 6 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म वापस लेने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक गड़बड़ी मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर 7 सितंबर, शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नागरिक, पुरुष और महिला दोनों ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित है, हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है। उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है।
BSF – 78
CRPF – 13
CISF – 69
ITBP – 27
SSB – 22
कुल 210
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के सहायक कमांडेंट (AC) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया से स्टाफनर्स के 13 पद, डायलिसिसटेक्निशियन के 2 पद और नर्सिंगट्यूटर के 3 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 सिंतबर है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (नेशनल हेल्थ मिशन )(एनएचएम), पुलवामा ने स्टाफ नर्स, डायलिसिस टेक्निशियन और नर्सिंग ट्यूटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 3 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों पर अपने आवेदन भेज सकते हैं।
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार पदों के लिए 15 सितंबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर-सी (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर) - एमबीबीएस के साथ एक साल का इंस्टिट्यूशनल एक्सपीरियंस.
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर-सी (मेडिकल) - एमबीबीएस के साथ एक साल का इंस्टिट्यूशनल एक्सपीरियंस.
टेक्निकल ऑफिसर-सी (केमिस्ट्री) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ केमिस्ट्री में एम.एससी.
टेक्निकल ऑफिसर सी मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक अनुशासन में 60% अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ बी.ई / बी.टेक.
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर डी (आब्सटेट्रिक्स & गायनोकॉलोजी) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गायनोकॉलोजी में एमडी / एम.एस. / डीएनबी समकक्ष
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर - डी (डेंटल सर्जन-पेडोडोनिटा) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.डी.एस. (पेडोडोंटिया)
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर -डी (रेडियोलॉजी) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेडियो-डायग्नोसिस में एमडी / डीएनबी या समकक्ष.
डिकल / साइंटिफिक ऑफिसर डी (आब्सटेट्रिक्स & गायनोकॉलोजी) - 1 पद
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर - डी (डेंटल सर्जन-पेडोडोनिटा) - 1 पद
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर -डी (रेडियोलॉजी) - 1 पद
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर-सी (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर) - 1 पद
मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर-सी (मेडिकल) - 1 पद
टेक्निकल ऑफिसर -सी (केमिस्ट्री), मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग - 3 पद
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर और टेक्निकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 30 अगस्त से 15 सितंबर 2020 तक barc.gov.in पर इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 24 सितंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट देश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) प्रमाणपत्र, कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन एक विषय रहा हो। आयु सीमा: 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष से 40 वर्ष तक।