सरकारी नौकरी आज भी देश के युवाओं की पहली पसंद है। देशभर के सभी स्‍टेट बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर चुके हैं तथा अब छात्र सरकारी नौ‍करियों के लिए निकली भर्ती पर नजर गड़ाकर बैठे हैं। इस समय भी केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में भर्ती निकली हुई हैं जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। भारतीय डाक विभााग में ही कई हजार पदों पर 12वीं पास के लिए नौकरी निकली है तथा IBPS ने भी क्‍लर्क भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

इनके अलावा भी कई अन्‍य विभागों में नौकरियां निकली हैं जिनके संबंध में पूरी जानकारी पाने के बाद छात्र अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे। हम यहां नौकरियों की जानकारी के साथ ही साथ नोटिफिकेशन में दी गई जानकारियां जैसे निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क जैसी जानकारी भी साथ ही दे रहे हैं। उम्‍मीदवार सभी नौकरियों के संबंध में सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह देखकर ये तय कर पाएंगे कि वे किस नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    06:35 (IST)14 Sep 2020
    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना भर्ती 2020

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना ने रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो और जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना भर्ती 2020 के लिए 29 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    17:14 (IST)13 Sep 2020
    RBI Recruitment 2020: डिस्पेंसरियों के लिए मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती

    रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने पटना स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक (बैंक) के डिस्पेंसरियों के लिए मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    16:43 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: जानिए कब जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

    BPSC 65th Mains Exam Date 2020: आयोग से सितंबर महीने में ही मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है। बीपीएससी 65 वें सीसीई मेन्स परीक्षा एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

    16:14 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: CCE 2020 की मुख्य परीक्षा तारीखें

    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर (मंगलवार), 14 अक्टूबर (बुधवार) और 16 अक्टूबर को आयोजित होनी थी लेकिन ताजा सूचना के मुताबिक अंतिम दिन की परीक्षा यानी 16 अक्टूबर की परीक्षा अब 20 अक्टूबर को आयोजिक की जाएगी।

    15:30 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: पहले अगस्त में होनी थी CCE 2020 की मुख्य परीक्षा

    BPSC 65th Mains Exam Date 2020: इससे पहले BPSC 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2020 की मुख्य परीक्षा 04 अगस्त, 05 अगस्त और 07 अगस्त 2020 को आयोजित होनी थी। जिसे बाद में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आने वाले दिनों स्थगित करने का फैसला लिया गया था। 

    15:09 (IST)13 Sep 2020
    BPSC 65th Mains Exam Date 2020: मुख्य परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना, जारी हुआ नया शेड्यूल

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2020 के लिए मुख्य परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बीपीएससी 65 वीं परीक्षा सूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर (मंगलवार), 14 अक्टूबर (बुधवार) और 20 अक्टूबर 2020 (मंगलवार) को आयोजित होने वाली है। 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब 20 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी। BPSC ने 65 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2020 के लिए मुख्य परीक्षा तारीख अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की है।

    14:25 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

    14:17 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:56 (IST)13 Sep 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

    अनारक्षित 105
    SEBC 24
    SC 34
    ST 47
    कुल 210

    13:33 (IST)13 Sep 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    13:06 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2020 है।

    12:40 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ड्राइवर पदों के लिए न्‍यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 वर्ष है। अधिकतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग है। विशिष्‍ट पदों के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा।

    12:09 (IST)13 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष 574
    कांस्टेबल (प्रयोगशाला असिस्‍टेंट) 24
    कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) 161
    कांस्टेबल (आया) महिला 05
    कांस्टेबल (बढ़ई) 03
    कांस्टेबल (प्लम्बर) 01
    कांस्टेबल (पेंटर) 12
    कांस्टेबल (दर्जी) 20
    कांस्टेबल (मोची) 20
    कांस्टेबल (माली) 09
    कांस्टेबल (कुक) पुरुष 232
    कांस्टेबल (कुक) महिला 26
    कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष 92
    कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला 28
    कांस्टेबल (नाई) पुरुष 75
    कांस्टेबल (नाई) महिला 12
    कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष 89
    कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला 28
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष 101
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला 12
    कांस्टेबल (वेटर) पुरुष 01
    कुल 1522

    11:37 (IST)13 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए है शानदार मौका

    सशस्‍त्र सीमा बल में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार डाउनलोड कर पूरी जानकारी देख सकते हैं। 1500 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 7th CPC के तहत लेवल 3 पे-स्‍केल पर 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। उम्‍मीदवार वेतन के अतिरिक्‍त अन्‍य सुविधाएं भी पाएंगे।

    11:10 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन 21 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है।

    10:47 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

    सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 4 वर्ष पूर्व का वैध प्रोफेश्‍नल हेवी मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 18 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:18 (IST)13 Sep 2020
    Oil India Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 18
    EWS 03
    OBC 09
    SC 02
    ST 04
    कुल 36

    09:55 (IST)13 Sep 2020
    Oil India Recruitment 2020: ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

    पब्लिक सेक्‍टर ऑर्गनाइज़ेशन ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। हेवी मोटर वेहिकल ऑपरेटर के कुल 36 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती, आवेदन तथा निर्धारित योग्‍यताओं जैसी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा अप्‍लाई करना होगा।

    09:30 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना शुल्‍क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।

    09:00 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्‍टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग स्‍पीड भी अनिवार्य है। उम्‍मीदवार के पास एक वर्ष का कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

    08:32 (IST)13 Sep 2020
    UKSSSC Steno Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

    08:05 (IST)13 Sep 2020
    UKSSSC Steno Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

    उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।

    07:37 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्‍त से शुरू हो गए हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित है।

    07:15 (IST)13 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पशुपालन, पशु पैथोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी या बीसीए डिग्री के साथ विज्ञान में बैचलर डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित है तथा अधिकतम आयु में आरक्षित उम्‍मीदवारों को छूट का भी प्रावधान है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:46 (IST)13 Sep 2020
    BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    सामान्‍य (अनारक्षित) 25
    EWS 04
    SC 01
    ST 01
    EBC 09
    बैकवर्ड 01
    बैकवर्ड फीमेल 02
    कुल 43

    06:19 (IST)13 Sep 2020
    BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: भरे जाने हैं रेंज ऑफिसर के पद

    बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ कमीशन ने बिहार पुलिस में रेंज ऑफिसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कमीशन ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 16 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    22:27 (IST)12 Sep 2020
    Tamilnadu Postal Circle GDS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस जारी पदों का विवरण

    अनारक्षित 1487
    OBC 743
    EWS 311
    SC 502
    ST 25
    PWD-A 15
    PWD-B 37
    PWD-C 37
    PWD-DE 05
    कुल 3162

    22:04 (IST)12 Sep 2020
    Tamilnadu Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली ढ़ेरों नौकरियां

    तमिलनाडु पोस्‍टल सर्कल ने 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 3162 डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर निर्धारित दिशानिर्देशों के आधार पर आवेदन करना होगा। चयन प्रक्रिया के अंत में जिन उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा, वे 10,000 रुपए मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे।

    21:37 (IST)12 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

    21:10 (IST)12 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:41 (IST)12 Sep 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

    अनारक्षित 105
    SEBC 24
    SC 34
    ST 47
    कुल 210

    20:17 (IST)12 Sep 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    19:53 (IST)12 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2020 है।

    19:27 (IST)12 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ड्राइवर पदों के लिए न्‍यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 वर्ष है। अधिकतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग है। विशिष्‍ट पदों के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा।

    18:59 (IST)12 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष 574
    कांस्टेबल (प्रयोगशाला असिस्‍टेंट) 24
    कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) 161
    कांस्टेबल (आया) महिला 05
    कांस्टेबल (बढ़ई) 03
    कांस्टेबल (प्लम्बर) 01
    कांस्टेबल (पेंटर) 12
    कांस्टेबल (दर्जी) 20
    कांस्टेबल (मोची) 20
    कांस्टेबल (माली) 09
    कांस्टेबल (कुक) पुरुष 232
    कांस्टेबल (कुक) महिला 26
    कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष 92
    कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला 28
    कांस्टेबल (नाई) पुरुष 75
    कांस्टेबल (नाई) महिला 12
    कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष 89
    कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला 28
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष 101
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला 12
    कांस्टेबल (वेटर) पुरुष 01
    कुल 1522

    18:36 (IST)12 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए है शानदार मौका

    सशस्‍त्र सीमा बल में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार डाउनलोड कर पूरी जानकारी देख सकते हैं। 1500 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 7th CPC के तहत लेवल 3 पे-स्‍केल पर 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। उम्‍मीदवार वेतन के अतिरिक्‍त अन्‍य सुविधाएं भी पाएंगे।

    18:05 (IST)12 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 अक्‍टूबर है।

    17:39 (IST)12 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    17:14 (IST)12 Sep 2020
    TPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

    केवल पुरुष उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 34,700/- रुपए के लेवल 10 पे- मैट्रिक्‍स के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। वेतनमान की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है।

    16:48 (IST)12 Sep 2020
    TPSC Recruitment 2020: सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर होनी है भर्ती

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 22 सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन और आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।