देशभर में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। इसके साथ ही बोर्ड के रिजल्ट भी आने लगे हैं। बिहार बोर्ड भी अपना 10वीं का रिजल्ट जल्दी ही जारी करने वाला है। सरकारी नौकरियों 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं। अब जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड के एग्जाम दिए होंगे तो उनमें से काफी स्टूडेंट्स ने सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया होगा या फिर आवेदन करने की तलाश में होंगे। तो हम यहां ऐसे स्टूडेंट्स के लिए देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं।

देश में सेना, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई विभाग समेत अलग अलग विभागों में हजारों सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। बस इनका आपको पता चल सके इसकी हम आपको यहां पूरी जानकारी दे रहे हैं। देश में ज्यादातर विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई हैं। आप आवेदन करने से पहले एक बार चेक कर लें कि आप जिस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उसके आवेदन की तारीख और जरूरी पात्रताएं क्या हैं। इसकी पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही आवेदन करें।

Live Blog

Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: 

18:04 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: महत्‍वपूर्ण तिथियां और पूरी जानकारी

रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020
रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020
शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020

17:37 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

17:02 (IST)25 May 2020
BPSC Recruitment 2020: कितने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-9 पे-स्‍केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है।

16:35 (IST)25 May 2020
BPSC Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए री-ओपन हुआ लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्‍द आवेदन करें।

16:10 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

15:40 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:15 (IST)25 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

जनरल 80
लॉ 34
इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
इंजीनियरिंग (सिविल) 01
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
रिसर्च 05
ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
कुल 147

14:50 (IST)25 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

14:26 (IST)25 May 2020
KSP Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल (KSRR) 2420 पद बैंड्समैन 252 पद कुल 2672 पद चयनित उम्‍मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

14:02 (IST)25 May 2020
KSP Recruitment 2020: पुलिस कांस्‍टेबल के 2 हजार से अधिक पदों पर मौके

कर्नाटक स्‍टेट पुलिस ने स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।

13:41 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: NVS में नौकरी के एग्जाम का रिजल्ट जारी

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने संगीत, कला, पीईटी (पुरुष / महिला) और लाइब्रेरियन सहित विभिन्न रिक्तियों पर शिक्षकों के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा पिछले साल 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

13:07 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्‍हें अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nhai.org पर 15 जून 2020 से पहले तक भेजना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो चुकी है।

12:43 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैध GATE स्‍कोरकार्ड धारक उम्‍मीदवार आवेदन करें। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:20 (IST)25 May 2020
NHAI Recruitment 2020: ये है कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य 20 पद EWS 03 पद OBC 15 पद SC 06 पद ST 04 पद कुल 48 पद

11:43 (IST)25 May 2020
NHAI Recruitment 2020: बीटेक डिग्री धारकों के लिए शानदार नौकरी

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज़ और इंडिया में डिप्‍टी मैनेजर (टेक्निकल) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्‍स देखें तथा 15 जून से पहले अपने आवेदन दर्ज कर दें।

11:08 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन 27 मई से पहले तक कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

10:31 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

संबंधित विषय में MSc डिग्री धाकर उम्‍मीदवार प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं जबकि PHd धारक उम्‍मीदवार रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा पदानुसार क्रमश: 32 वर्ष तथा 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 27 मई 2020 के आधार पर की जाएगी।

10:01 (IST)25 May 2020
IISER Pune Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

प्रोजेक्‍ट असोसिएट 03 पद रीसर्च असोसिएट 03 पद कुल 06 पद उम्‍मीदवारों को पदानुसार क्रमश: 35,000/- तथा 55,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

09:32 (IST)25 May 2020
IISER Pune Recruitment 2020: पोस्‍ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी के मौके

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च पुणे में प्रोजेक्‍ट असोसिएट और रिसर्च एसोसिएट के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

08:59 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यू कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए निर्धार‍ित है। ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2020 निर्धारित है।

08:39 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी है। आवश्‍यक शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

08:07 (IST)25 May 2020
Government of Delhi Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर 01 पद X Ray टेक्‍नीशियन 02 पद हीमोडायलेसिस टेक्‍नीशियन 04 पद डाटा एंट्री टेक्‍नीशियन 01 पद डॉर्क रूम असिस्‍टेंट 01 पद नर्सिंग अटेंडेंट 16 पद धोबी 02 पद कुल 27 पद

07:46 (IST)25 May 2020
Government of Delhi Recruitment 2020: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी

दिल्‍ली के लेडी हरदिंग मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अटेंडेंट, टेक्‍नीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। विभाग में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी के मौके हैं। इच्‍छुक उम्‍मीवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन 13 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

07:21 (IST)25 May 2020
NVS टीचर्स भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने संगीत, कला, पीईटी (पुरुष / महिला) और लाइब्रेरियन सहित विभिन्न रिक्तियों पर शिक्षकों के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा पिछले साल 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

06:58 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा- “General Manager (HR), National Fertilizers Limited, A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301” नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्‍ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

06:47 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

उम्‍मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्‍ट्रीम में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजी‍नियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्‍मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।

06:32 (IST)25 May 2020
NFL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

प्रोडक्शन 17 पद मकैनिकल 17 पद इलेक्ट्रिकल 05 पद इंस्‍ट्रुमेंटेशन 05 पद सिविल 01 पद केमिकल लैब 06 पद फायर एंड सेफ्टी 01 पद कुल 52 पद

06:25 (IST)25 May 2020
NFL Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का मौका

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्‍सपीरिएंस्‍ड प्रोफेश्‍नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

22:34 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

NIMHANS Recruitment 2020: जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 27 मई 2020 को या उससे पहले balapaddy@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से अपना बायोडाटा भेज सकते हैं।

22:02 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: पोस्ट-ग्रेजुएट करें आवेदन, सैलरी 38,000 रुपए तक

NIMHANS Recruitment 2020: बायोफिजिक्स / बायोइनफॉरमैटिक्स / बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट-ग्रेजुएट होने वाले उम्मीदवार।

आयु सीमा - भारत सरकार के नियमों के अनुसार।

वेतनमान - 38,000 रुपए प्रति माह

21:25 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

NIMHANS Recruitment 2020:

अधिसूचना तिथि: 13 मई 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 मई 2020

21:06 (IST)24 May 2020
NIMHANS Recruitment 2020: जूनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस (NIMHANS), होसुर रोड (NIMHANS) ने जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 मई 2020 को या उससे पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

20:32 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

Lady Hardinge Medical College Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यू कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए निर्धार‍ित है। ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2020 निर्धारित है।

20:17 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Lady Hardinge Medical College Recruitment 2020: सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी है। आवश्‍यक शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

19:31 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: देख लें जारी पदों का विवरण

Lady Hardinge Medical College Recruitment 2020: मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर 01 पद X Ray टेक्‍नीशियन 02 पद हीमोडायलेसिस टेक्‍नीशियन 04 पद डाटा एंट्री टेक्‍नीशियन 01 पद डॉर्क रूम असिस्‍टेंट 01 पद नर्सिंग अटेंडेंट 16 पद धोबी 02 पद कुल 27 पद

19:03 (IST)24 May 2020
Lady Hardinge Medical College Recruitment 2020: नर्सिंग अटेंडेंट, टेक्‍नीशियन तथा अन्‍य पदों पर निकली भर्ती

दिल्‍ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अटेंडेंट, टेक्‍नीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। विभाग में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी के मौके हैं। इच्‍छुक उम्‍मीवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन 13 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

18:40 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

IISER Pune Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन 27 मई से पहले तक कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

17:32 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

IISER Pune Recruitment 2020: संबंधित विषय में MSc डिग्री धाकर उम्‍मीदवार प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं जबकि PHd धारक उम्‍मीदवार रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा पदानुसार क्रमश: 32 वर्ष तथा 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 27 मई 2020 के आधार पर की जाएगी।

16:59 (IST)24 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जारी पदों का विवरण

IISER Pune Recruitment 2020: प्रोजेक्‍ट असोसिएट 03 पद रीसर्च असोसिएट 03 पद कुल 06 पद उम्‍मीदवारों को पदानुसार क्रमश: 35,000/- तथा 55,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

16:35 (IST)24 May 2020
IISER Pune Recruitment 2020: पोस्‍ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी के मौके

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च पुणे में प्रोजेक्‍ट असोसिएट और रिसर्च एसोसिएट के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।