बैंक, रेलवे, पुलिस, सेना और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है। केंद्र और राज्य सरकार के कई क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं। यहां हम 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियों की ताजा जानकारी दे रहे हैं। जारी पदों की डीटेल्‍स, कुल रिक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्‍क और वेतनमान आदि की जानकारी भी हम साथ ही दे रहे हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

सभी जानकारियां देखने के बाद ही उम्‍मीदवार यह तय कर पाते हैं कि वे किस नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। लगभग सभी नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है इसलिए योग्‍य उम्‍मीदवार घर बैठे ही इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक भी साथ ही दिया जाता है ताकि उम्‍मीदवार आवेदन से पहले पूरी तरफ से आश्‍वस्‍त हो जाएं। युवाओं को ताजा भर्तियों की जानकारी के लिए केवल हमारे अपडेट्स को फॉलो करना होगा।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    13:11 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आरोग्य विभाग, महाराष्ट्र भर्ती 2020

    आरोग्य विभाग, महाराष्ट्र ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत COVID-19 के लिए नर्स, मेडिकल ऑफिसर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    12:40 (IST)22 Sep 2020
    MIDHANI जूनियर आर्टिसन भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर 2020 से 26 सितंबर 2020 तक midhani-india.in पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं. उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है।

    11:54 (IST)22 Sep 2020
    MIDHANI जूनियर आर्टिसन भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया

    आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में योग्य / शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल / ट्रेड टेस्ट (जहां भी लागू हो) के लिए बुलाया जाएगा।

    11:23 (IST)22 Sep 2020
    MIDHANI जूनियर आर्टिसन भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: एसएससी + आईटीआई के साथ वाटर जेट कटिंग मशीन / बैलिस्टिक पैनल मोल्डिंग हाइड्रोलिक प्रेस / सीएनसी फाइबर कटिंग मशीन / ऑटो क्लेव के संचालन में न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव.

    11:23 (IST)22 Sep 2020
    MIDHANI जूनियर आर्टिसन भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: एसएससी + आईटीआई के साथ वाटर जेट कटिंग मशीन / बैलिस्टिक पैनल मोल्डिंग हाइड्रोलिक प्रेस / सीएनसी फाइबर कटिंग मशीन / ऑटो क्लेव के संचालन में न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव.

    10:54 (IST)22 Sep 2020
    MIDHANI जूनियर आर्टिसन भर्ती 2020

    मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने जूनियर आर्टिसन के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2020 तक या उससे पहले bsip.res.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    10:16 (IST)22 Sep 2020
    APSCSC टेक्निकल असिस्टेंट और सीए पदों के लिए आवेदन कैसे करें

    पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए 23 सितंबर 2020 तक या इससे पहले ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    09:40 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड-3 के लिए: बीएससी (एग्रीकल्चर)/बीएससी (हॉर्टिकल्चर)/बीएससी (ड्राई लैंड एग्रीकल्चर), बायो-टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट/बॉटनी में स्पेशलाइजेशन के साथ साइंस ग्रेजुएट, एग्रीकल्चर पॉलिटेक्निक/आर्गेनिक फार्मिंग/लैंड प्रोटेक्शन में डिप्लोमा.
    चार्टर्ड अकाउंटेंट- सीए (फाइनल) कम्पलीट किया होना चाहिए.

    09:14 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: ये पद भी भरे जाने हैं

    चार्टेड अकाउंटेंट
    श्रीकाकुलम - 01
    विजयनगरम - 01
    पूर्वी गोदावरी - 01
    पश्चिम गोदावरी - 01
    कृष्ण - 03
    नेल्लोर - 01
    वाईएसआर कडप्पा - 01

    08:46 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: कहां कितने पदों पर होनी है भर्ती

    कुल पद - 108
    टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड III
    श्रीकाकुलम - 09
    विजयनगरम - 04
    विशाखापत्तनम - 01
    पूर्वी गोदावरी - 24
    पश्चिम गोदावरी - 22
    कृष्ण - 14
    गुंटूर - 13
    प्रकासम - 02
    नेल्लोर - 07
    चित्तूर - 02
    वाईएसआर कडप्पा - 01

    08:22 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: APSCSC भर्ती 2020

    आंध्र प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (APSCSC) ने अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए टेक्निकल असिस्टेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 108 रिक्तियां उपलब्ध हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    08:01 (IST)22 Sep 2020
    एमपी हाई कोर्ट सिविल जज परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

    उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - mphc.gov.in पर 22 सितंबर से 05 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    07:38 (IST)22 Sep 2020
    एमपी हाई कोर्ट मेंस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

    प्रीलिम्स परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में चार प्रश्न पत्र होते हैं जो 400 अंकों के होते हैं. प्रत्येक प्रश्न पत्र की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
    म.प्र. हाईकोर्ट सिविल जज इंटरव्यू: जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे 50 अंकों की इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे।
    एमपी हाई कोर्ट सिविल जज फाइनल चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

    07:15 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: इस आधार पर होगा सिलेक्शन

    परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मेन्स) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

    06:54 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

    आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 22 सितंबर 2020 को दोपहर 12 बजे
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2020
    आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि - 10 नवंबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक.
    MP उच्च न्यायालय सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा तिथि: बाद में अधिसूचित किया जाएगा.
    एमपी हाई कोर्ट सिविल जज मेन्स परीक्षा तिथि: बाद में अधिसूचित किया जाएगा

    06:39 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: 5 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

    अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार एमपी हाई कोर्ट सिविल जज परीक्षा के लिए 05 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा दो चरणों यानी एमपी हाई कोर्ट सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा और एमपी हाई कोर्ट सिविल जज मेंस एग्जाम में आयोजित की जाएगी.

    06:23 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2020

    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. सिविल जज पदों के लिए योग्भय उम्र्तीमीदवरों का चयन सिविल जज क्लास 2 (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2019 के द्वारा की जाएगी. एमपी उच्च न्यायालय सिविल जज के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट - mphc.gov.in पर शुरू होगा.

    22:34 (IST)21 Sep 2020
    UPPSC Recruitment 2020: उत्‍तर प्रदेश में निकलीं नौकरी

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कुल 610 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को प्रति माह 2 लाख रुपये से अधिक का पारिश्रमिक मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है, हालांकि, उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

    22:11 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

    21:18 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:45 (IST)21 Sep 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

    अनारक्षित 105
    SEBC 24
    SC 34
    ST 47
    कुल 210

    20:17 (IST)21 Sep 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    19:39 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 23 सितंबर 2020 है।

    19:10 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर भर्ती के लिए साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    18:47 (IST)21 Sep 2020
    NHM Assam Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    नोटिफिकेशन के अनुसार, आरोग्‍यमित्र (ARM) के 60 तथा प्रधानमंत्री आरोग्‍यमित्र (PMAM) के 369 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 429 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसपर वेतनमान 20,000/- रुपए मासिक होगा। पूरा विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    18:20 (IST)21 Sep 2020
    NHM Assam Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए निकली नौकरी

    नेशनल हेल्‍थ मिशन, असम ने आरोग्‍यमित्र और प्रधानमंत्री आरोग्‍यमित्र के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से 23 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    17:49 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन के लिए 500 रुपए का शुल्‍क देना होगा। किसी भी कटैगरी के छात्रों को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है तथा फीस 25 सितंबर तक जमा की जा सकती है। नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pbwakf.org पर विजिट करें।

    17:23 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: पदानुसार निर्धारित योग्‍यताएं

    बता दें कि सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। सीनियर पदों लिए उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है जबकि जूनियर पदों पर 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।

    16:53 (IST)21 Sep 2020
    Punjab Wakf Board Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    अकाउंट्स क्‍लर्क 06
    सेक्‍शन ऑफिसर/ एस्‍टेट ऑफिसर/ कार्यकारी अधिकारी 10
    किराया कलेक्टर/ असिस्‍टेंट ईओ/ क्लर्क 79
    लीगल सपोर्ट असिस्‍टेंट 27
    वरिष्ठ सहायक 17
    चपरासी 34
    कुल 173

    16:13 (IST)21 Sep 2020
    Punjab Wakf Board Recruitment 2020: क्‍लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

    पंजब वक्‍फ बोर्ड में क्‍लर्क, प्‍यून और सीनियर असिस्‍टेंट समेत कई सारे पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pbwakf.org पर विजिट करना होगा।

    15:48 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: शुल्‍क और वेतन की जानकारी

    उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा जिसमें आवेदन शुल्क और अंतरिम शुल्क शामिल हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। कनिष्ठ प्रबंधन स्तर की नौकरियों या ग्रेड I नौकरियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 42,020 रुपये का वेतन मिलेगा जबकि ग्रेड II, III और IV स्तर की नौकरियों के लिए मासिक वेतन क्रमशः 45,950 रुपये, 51,490 रुपये और 59,170 रुपये तक होगा।

    15:25 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

    चूंकि पदों के विभिन्न स्तर हैं, इसलिए प्रत्येक पद के लिए पात्रता स्तर अलग-अलग निर्धारित है। हालांकि, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होने और आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 20 वर्ष की आयु होना जरूरी है। वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष रखी गई है। मध्यम और कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए यह 35 और 32 वर्ष है। शिक्षा योग्यता भी पद के अनुसार अलग अलजग निर्धारित है।

    14:58 (IST)21 Sep 2020
    BOI Recruitment 2020: ऑनलाइन एग्‍जाम का पैटर्न

    ऑनलाइन परीक्षा में, उम्मीदवारों को 150 मिनट में 175 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और बैंकिंग उद्योग के संदर्भ में सामान्य जागरूकता से प्रश्‍न होंगे। बाकी 75 सवाल प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से होंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्‍तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 100 हैं और जीडी 30 अंकों की होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्‍शन में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स 35 प्रतिशत होंगे। ग्रुप डिस्‍कशन केवल एक क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम होगा और भर्ती साक्षात्कार और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी जिसमें परीक्षा में 80 प्रतिशत वेटेज होगा और साक्षात्कार के लिए 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

    14:35 (IST)21 Sep 2020
    BOI Recruitment 2020: ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 59,000 तक

    बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 214 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार bankofindia.co.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि अभी रिलीज़ नहीं की गई है और बाद में जारी की जाएगी। आवेदकों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद समूह चर्चा और/ या व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

    14:09 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: इस आधार पर होगा चयन

    चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मेन्स) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
    MP उच्च न्यायालय सिविल जज परीक्षा पैटर्न और सिलेबस: परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

    13:49 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: पद, आयु सीमा

    सिविल जज ग्रेड II के 25 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा 01 जनवरी 2020 तक 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

    13:36 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

    आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 22 सितंबर 2020 को दोपहर 12 बजे
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2020
    आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि - 10 नवंबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक.
    MP उच्च न्यायालय सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा तिथि: बाद में अधिसूचित किया जाएगा.
    एमपी हाई कोर्ट सिविल जज मेन्स परीक्षा तिथि: बाद में अधिसूचित किया जाएगा

    13:25 (IST)21 Sep 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: 5 नवंबर तक करें आवेदन

    योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार एमपी हाई कोर्ट सिविल जज परीक्षा के लिए 05 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा दो चरणों यानी एमपी हाई कोर्ट सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा और एमपी हाई कोर्ट सिविल जज मेंस एग्जाम में आयोजित की जाएगी।

    12:55 (IST)21 Sep 2020
    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2020

    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. सिविल जज पदों के लिए योग्भय उम्र्तीमीदवरों का चयन सिविल जज क्लास 2 (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2019 के द्वारा की जाएगी. एमपी उच्च न्यायालय सिविल जज के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट - mphc.gov.in पर शुरू होगा.

    12:34 (IST)21 Sep 2020
    यूपी विधान परिषद आरओ, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें?

    पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपी विधान परिषद भर्ती 2020 के लिए 18 सितंबर से 12 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.