10वीं या 12वीं पास करने के बाद से ही छात्र सरकारी नौकरियों की तैयारी में लग जाते हैं। देश में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पाकर उम्‍मीदवार अपने पसंद की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1,137 रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। HSSC के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च 2020 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर मौजूद लिंक के माध्‍यम से 24 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

पश्चिम बंगाल पोस्‍टल सर्कल में मल्टीटॉस्किंग पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 200 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी जानकारी देखें।

RRB NTPC Admit Card, Syllabus 2020 Live Update: Check here

Live Blog

Highlights

    16:42 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    WB Postal Circle Recruitment 2020 update 2: उम्‍मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही दसवीं क्‍लास तक लोकल लैंग्‍वेज की पढ़ाई भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 17 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    16:20 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    WB Postal Circle Recruitment 2020 update 1: आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन 05 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट westbengalpost.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है। उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड 02 मार्च को जारी होंगे जबकि परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाएगी।

    15:53 (IST)15 Feb 2020
    WB Postal Circle Recruitment 2020: 200 से अधिक पदों पर है रिक्तियां

    पश्चिम बंगाल पोस्‍टल सर्कल में मल्टीटॉस्किंग पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 200 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी जानकारी देखें।

    15:15 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: HSSC पटवारी के लिए 02 मार्च तक कर सकेंगे Online Apply

    HSSC पटवारी भर्ती 2020 के लिए योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी से 02 मार्च 2020 तक एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

    14:43 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: किस पद के लिए कितनी आयु सीमा

    • कैनाल पटवारी - 18-42 वर्ष
    • ग्राम सचिव और पटवारी- 17-42 वर्ष

    14:07 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

    • कैनाल पटवारी - स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास किया हो।
    • पटवारी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास किया हो।
    • ग्राम सचिव - स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास किया हो।

    13:46 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: किसके कितने पद

    सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा:
    • कैनाल पटवारी - 1100 पद
    भूमि रिकॉर्ड विभाग, हरियाणा, पंचकुला:
    • पटवारी - 588 पद
    विकास और पंचायत विभाग, हरियाणा:
    • ग्राम सचिवा - 697 पद

    13:28 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये हैं एग्जाम के लिए जरूरी तारीखें

    • ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि - 17 फरवरी 2020
    • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 02 मार्च 2020 शाम 5.00 बजे तक
    • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 05 मार्च 2020

    12:58 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट होना चाहिए कैंडिडेट

    HSSC वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को स्नातक होना चाहिए। इस लेख में पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    12:43 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: HSSC में 5 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

    HSSC पटवारी आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है 05 मार्च 2020। कोई भी ऑफ़लाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी।

    12:27 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: HSSC ने निकालीं नौकरी

    HSSC पटवारी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2020 से शुरू होगी. पात्र उम्मीदवार HSSC पटवारी भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in के माध्यम से 02 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    12:17 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: CGPSC में नौकरी

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    11:49 (IST)15 Feb 2020
    CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 आवेदन शुल्क

    छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 400 रुपए रखी गई है।

    11:29 (IST)15 Feb 2020
    CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 आवेदन शुल्क

    • छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों - 300 / - रुपया
    • छत्तीसगढ़ के बाहर के उम्मीदवारों के लिए- 400 / - रुपया

    11:14 (IST)15 Feb 2020
    CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक उम्मीदवार CGPSC वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 के लिए 4 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

    11:00 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
    CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 आयु सीमा - 38 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट)
    CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 वेतनमान - 56100 / - रुपया

    10:43 (IST)15 Feb 2020
    CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के लिए करें आवेदन

    कुल पदों की संख्या - 162
    • वेटनरी असिस्टेंट सर्जन - 80 पद
    • बैकलॉग - 67 पद
    • पीडब्ल्यूडी स्पेशल बैकलॉग - 15 पद

    10:28 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

    CGPSC वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि: 13 फरवरी 2020
    CGPSC वेटनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 मार्च 2020

    10:18 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: गार्गी कॉलेज में इन पदों के लिए कीजिए आवेदन

    गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन (15 फरवरी 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए  आवेदन कर सकते हैं।

    10:07 (IST)15 Feb 2020
    दिल्ली विश्वविद्यालय एमटीएस भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी इन दिल्ली विश्वविद्यालय एमटीएस भर्ती 2020 के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ‘’गार्गी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ कॉलेज, सिरी फोर्ट रोड, नई दिल्ली -110049’’ के पते पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन को इस प्रकार भेजें ताकि इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन (15 फरवरी 2020) के भीतर आवेदन पहुंच जाएं।

    09:55 (IST)15 Feb 2020
    दिल्ली विश्वविद्यालय एमटीएस भर्ती 2020 आयु सीमा:

    • एमटीएस (लाइब्रेरी) - 27 वर्ष
    • एमटीएस (लाइब्रेरी) - 27 वर्ष
    • एमटीएस (सिक्योरिटी) - 25 वर्ष
    दिल्ली विश्वविद्यालय एमटीएस भर्ती 2020 वेतन:
    • एमटीएस (लाइब्रेरी /लाइब्रेरी /सिक्योरिटी) - 15 हजार रुपये

    09:32 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए होनी है भर्ती

    • एमटीएस (लाइब्रेरी) - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस विषय के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
    • एमटीएस (सिक्योरिटी) - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

    09:21 (IST)15 Feb 2020
    दिल्ली विश्वविद्यालय एमटीएस भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    • एमटीएस (लाइब्रेरी)-किसी भी राज्य शिक्षा बोर्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के किए पात्र हैं साथ हीं उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस /लाइब्रेरी & इन्फोर्मशन साइंस में सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

    08:51 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन की आखिरी तारीख

    डीयू भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन (15 फरवरी 2020)  

    08:34 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इस आधार पर होगा आवेदन

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से 7 फरवरी से 21 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

    08:24 (IST)15 Feb 2020
    BPSC APO 2020 में पद, सैलरी और शैक्षणिक योग्यता

    असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO)- 553 पद
    सैलरी: लेवल – 09
    BPSC APO शैक्षणिक योग्यता:
    किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए।

    08:03 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की  तारीख- 7 फरवरी 2020
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 21 फरवरी 2020
    ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 6 मार्च 2020

    07:48 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए चाहिए ये डिग्री

    वैसे उम्मीदवार जो BPSC APO Recruitment 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए.

    07:15 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: 26 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

    ऑनलाइन आवेदन का लिंक 21 फरवरी 2020 तक एक्टिव रहेगा। BPSC APO वेकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फी उम्मीदवार 26 फरवरी 2020 तक जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार 6 मार्च 2020 तक एप्लीकेशन अंतिम रूप से सबमिट कर सकते हैं।

    06:59 (IST)15 Feb 2020
    बिहार में सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 553 असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। BPSC APO Recruitment 2020 के लिए उम्मीदवार 7 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    06:39 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 Notification LIVE Updates: ये है आवेदन फीस

    उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 350 रुपये और SC,ST उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है। अंतिम रूप में चयनित उम्मीदवारों को 33,800 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजदू हैं।

    06:24 (IST)15 Feb 2020
    RSMSSB JEN Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 को की जाएगी। आवेदक जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उससे संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा नहीं करने वाले उम्‍मीदवारों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

    06:09 (IST)15 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 Notification LIVE Updates: 4 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

    ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी और 2 अप्रैल को 11:59 बजे समाप्त होगी। आवेदकों को नौकरी पाने के पात्र होने के लिए लिखित परीक्षा क्‍वालिफाई करनी होगी। डिग्री और डिप्लोमा धारकों के लिए भर्ती परीक्षा अलग-अलग होंगी।

    05:58 (IST)15 Feb 2020
    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकालीं नौकरी

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1054 पद विज्ञापित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन की मदद से अपना आवेदन कर सकते हैं।

    22:29 (IST)14 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 Notification LIVE Updates: आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और वेतन

    Bihar SHS Recruitment 2020 Update 3: 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार SHS बिहार कोल्ड चेन तकनीशियन भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार के अधिकारी साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करने जा रहे हैं। 15,000 रुपए प्रति माह वेतन है जो राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार के अधिकारी दे रहे हैं।

    22:10 (IST)14 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 Notification LIVE Updates: 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, ये रही शैक्षिक योग्यता

    Bihar SHS Recruitment 2020 Update 2: SHS बिहार कोल्ड चेन तकनीशियन भर्ती 2020 अधिसूचना के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने शैक्षिक योग्यता के रूप में भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई और 10वीं पास की है वे शैक्षिक योग्यता के पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों के लिए नौकरी का स्थान बिहार राज्य में होगा।

    21:28 (IST)14 Feb 2020
    Bihar SHS Recruitment 2020: बिहार ने कोल्ड चेन तकनीशियन के पदों पर निकाली भर्ती

    राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (State Health Society, Bihar), बिहार ने कोल्ड चेन तकनीशियन भर्ती 2020 की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 कोल्ड चेन तकनीशियन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 02 मार्च 2020 तक है।

    21:00 (IST)14 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 Notification LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकेंगे आवेदन

    NHM Bihar Recruitment 2020 Update 4: अनारक्षित तथा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवार तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 250 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च 2020 है।

    20:26 (IST)14 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 Notification LIVE Updates: देख लें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

    NHM Bihar Recruitment 2020 Update 3: इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी प्रशिक्षण संस्थान से आईटीआई में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान और एमआरएसी ट्रेड (रेफ्रिजरेटर) से मैट्रिक पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:00 (IST)14 Feb 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 Notification LIVE Updates: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    NHM Bihar Recruitment 2020 Update 2: कोल्‍ड चेन टेक्‍नीशियन के कुल 30 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। बता दें कि अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 15,000/- रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा।