सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए देश में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी हम एक ही जगह पर लेकर आए हैं। यहां हम प्रतियोगी परीक्षार्थियों को जानकारी देते रहते हैं केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में निकली नौकरियों की। हम ये भी बताएंगे कि किस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित शर्तें क्या हैं। सभी जरूरी जानकारियों के साथ उम्मीदवार यह तक कर पाते हैं कि वह परीक्षा में आवेदन करने के पात्र हैं या नहीं।
RRB NTPC Admit Card 2020: Check Latest Updates
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल (SSB) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 08 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने जूनियर असिस्टेंट/ सेकेंड डिवीज़न असिस्टेंट के रिक्त 1538 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर विजिट कर सभी निर्धारित योग्यताओं की जानकारी देखें तथा 09 अप्रैल से पहले आवेदन कर दें।
HURL Recruitment 2020 अपडेट 2: किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन 28 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित है।
HURL Recruitment 2020 अपडेट 1: संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 15 मार्च 2020 के आधार पर ही की जाएगी।
HURL Recruitment 2020 अपडेट 1: केमिकल इंजीनियरिंग 38
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 25
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 15
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 12
कुल 90
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 90 रिक्त पदों पर की जानी है जिसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखकर 15 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।
BEL Recruitment 2020 अपडेट 3: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2020 है।
BEL Recruitment 2020 अपडेट 2: कम्प्यूटर साइंस में बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवुदन के लिए आयुसीमा 26 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
BEL Recruitment 2020 अपडेट 1: डिप्टी इंजीनियर (E-II) के कुल 24 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया के अंत में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 40,000/- से 1,40,000/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में डिप्टी इंजीनियर के रिक्त 24 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 21 मार्च से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।
SCCL Recruitment 2020 अपडेट 4: इच्छुक उम्मीदवार एससीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवरा का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। पूरी भर्ती प्रक्रिया के बाद नियुक्तोओं को तेलंगाना में नौकरी दी जाएगी।
SCCL Recruitment 2020 अपडेट 3: उम्मीदवार के लिए अधिककम आयु 30 वर्ष ( (01.03.2020) निर्धारित की गई है।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 4 मार्च, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 मार्च, 2020
SCCL Recruitment 2020 अपडेट 2: मैनेजमेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) 50000 – 160000/-
मैनेजमेंट ट्रेनी (पर्सनल) 50000 – 160000/-
मैनेजमेंट ट्रेनी (लीगल) 50000 – 160000/-
SCCL Recruitment 2020 अपडेट 1:
मैनेजमेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) 20
मैनेजमेंट ट्रेनी (पर्सनल) 18
मैनेजमेंट ट्रेनी (लीगल) 04
कुल 42
SCCL में अनेक पदों पर भर्तियां चल रहा है। मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर ये आवेदन आमंत्रित आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल (SSB) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री / इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर में डिग्री या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के एसोसिएट सदस्य या समकक्ष या दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर में एमएससी।
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 मार्च 2020
सशस्त्र सीमा बल (SSB) असिस्टेंट कमांडेंट रिक्ति विवरण:
• असिस्टेंट कमांडेंट (संचार): 10 पद
भारत सरकार के गृह मंत्रालय, सशस्त्र सीमा बल में समूह-'ए' राजपत्रित (संयुक्त) और गैर-मंत्रालय में असिस्टेंट कमांडेंट (संचार) पदों को भरने के लिए पुरुष और महिला नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पद अस्थायी हैं, लेकिन जारी रहने की संभावना है।
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार नेशनल फाइनेंसियल रिपोर्टिंग ऑथोरिटी (NFRA) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार केवल 29 फरवरी 2020, 00.00 बजे से 23 मार्च 2020, 23.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन के अलावे आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मैनेजर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फाइनेंस या एकाउंट्स या चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिसिस या लॉ या कॉमर्स, अर्थशास्त्र या किसी भी अन्य विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 साल से 30 साल के बीच रखी गई है।
• ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ होने की तारीख: 29 फरवरी 2020
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 23 मार्च 2020
मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के खाली पद
• मैनेजर: 10 पद
• असिस्टेंट मैनेजर: 08 पद
दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने पटना में DMRC परियोजना के लिए AM और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो डीएमआरसी भर्ती 2020 के लिए अपने आवेदन 16 मार्च 2020 तक कार्यकारी निदेशक (एचआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली के पते पर भेज सकते हैं।
एएम (इलेक्ट्रिकल) के पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 50000 से लेकर 160000 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।
मैनेजर के पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 60000 से लेकर 180000 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।
• DMRC भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख: 16 मार्च 2020
दिल्ली मेट्रो DMRC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण
• एएम (इलेक्ट्रिकल) / मैनेजर - 12 पद
दिल्ली मेट्रो DMRC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी नंबरों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री होना चाहिए.
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
• लेक्चरर- 44900 / - रुपए
• टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - 21700 / रुपए
• लाइब्रेरियन - 21700 / - रुपए
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र 20 मार्च 2020 तक या उससे पहले प्रिंसिपल डायरेक्टर (न्यू प्रोजेक्ट्स), CIPET हेड ऑफिस, T.V.K. इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुइन्डी, चेन्नई- 600 032 के पते पर भेज सकते हैं।
• लेक्चरर - 65 वर्ष
• टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - 35 वर्ष
• लाइब्रेरियन - 35 वर्ष
उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ टाइपिंग / पीसी ऑपरेशन में 2 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
• लेक्चरर - मैकेनिकल / केमिस्ट्री / प्लास्टिक / पॉलिएस्टर टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होना चाहिए.
टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - उम्मीदवार के पास मैकेनिकल / डीपीएमटी / डीपीटी / पीजीडी-पीटीक्यूसी / पीजीडी-पीपीटी / पीडीपीएमडी या समकक्ष में डिप्लोमा होना चाहिए.
• CIPET भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2020
• कुल पदों की संख्या - 241
हिमाचल प्रदेश के पशुपालन विभाग में पशुपालक अटेंडेंट/ चपरासी और चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए बम्पर वैकेंसी निकली है। जो अभ्यर्थी इन पदों पर हिमाचल प्रदेश स्थित जिलों में नौकरी करना चाहते हैं। वे आज ही अपने आवेदन फॉर्म सभी संलग्नकों के साथ भेज दें ताकि समय से पहुंच जाए।
उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप पर भरकर, दस्तावेजों की सत्यापित प्रति संलग्न कर भेजें। आवेदन फॉर्म सभी संलग्नकों के साथ इस प्रकार भेजें कि वह निर्धारति तारीख और समय तक या उससे पहले पहुंच जाए। आवेदन फॉर्म पहुँचने कि आखिरी तारीख 30 मार्च 2020 को शाम 4 .00 बजे है।
वेतनमान : हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमानुसार देय होगा।
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
1 जनवरी 2020 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
पशुपालक अटेंडेंट /चपरासी और चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं/ मैट्रिक पास होना चाहिए>
पदों का डिटेल्स
पशुपालक अटेंडेंट /चपरासी – 238 पद
चौकीदार – 01 पद
जरूरी तारीख
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 30-03-2020 दोपहर 04:00 बजे तक
जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख: 16-04-2020 दोपहर 04:00 बजे तक