सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों। बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (BMCRI) ने ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 4 से 6 नवंबर 2020 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 Updates: Check Here

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने क्लर्क कम DEO, जूनियर ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हंसराज कॉलेज ने एमटीएस, लेबोरेटरी असिस्टेंट, केयर टेकर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हंसराज कॉलेज भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप में 08 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

09:08 (IST)01 Nov 2020
Konkan Railway Recruitment 2020: रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग में वैकेंसी, अंतिम तिथि 27 नवंबर

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल विभाग में तकनीशियन-तृतीय / इलेक्ट्रिकल के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, कुल 58 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2020 है।

17:38 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: रिक्ति का विवरण

BEL Recruitment 2020: तकनीशियन अपरेंटिस (TAPP)

कंप्यूटर साइंस

इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन

इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार

मैकेनिकल

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स

सिविल

रासायनिक

कॉमर्शियल प्रैक्टिस

लाइब्रेरी साइंस

17:01 (IST)31 Oct 2020
BEL Recruitment 2020: इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वालों के लिए नौकरी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बीईएल बेंगलुरू में एक वर्ष की अवधि के लिए अपरेंटिसशिप अधिनियम, 1961 के अनुसार राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) के तहत 'टेक्नीशियन अपरेंटिस (टीएपीपी)' के रूप में इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

16:22 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

MSACS Recruitment 2020: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और इस भर्ती के लिए अधिसूचना की खोज करने की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति हाल के पासपोर्ट आकार के फोटो और प्रशंसापत्र / प्रमाण पत्र / आईडी प्रमाण आदि की सत्यापित फोटोकॉपी के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं।

15:48 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: रिक्ति का विवरण

MSACS Recruitment 2020: ज्वॉइंट डायरेक्टर (IEC): 01 पदडिप्युटी डायरेक्टर (IEC/TI/STI): 03 पदस्टोर ऑफिसर: 01 पदअसिस्टेंट डायरेक्टर (Voluntary Blood Donation/Quality Manager): 03 पदM&E ऑफिसर: 03 पदकंप्युटर लिटरेट स्टोनो: 02 पद

15:07 (IST)31 Oct 2020
MSACS Recruitment 2020: डिप्टी डायरेक्टर, स्टोर्स ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती

महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (MSACS) ने जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, स्टोर्स ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक MSACS भर्ती 2020 के लिए 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

14:30 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: एडमिट कार्ड के साथ लाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज

SSC CR Selection Post Phase 8 Admit Card 2020: उम्मीदवारों को आईडी प्रमाण के साथ अपना एडमिट कार्ड लाना चाहिए जिसकी जन्म तिथि वही है जो प्रवेश प्रमाणपत्र में मुद्रित है। यदि मूल फोटो पहचान पत्र में जन्म तिथि का उल्लेख नहीं है, तो उम्मीदवार के पास उनके जन्म की तारीख के प्रमाण के रूप में एक अतिरिक्त मूल प्रमाण पत्र होना चाहिए।

14:12 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: भर्ती परीक्षा 06 नवंबर से 11 नवंबर 2020 तक

SSC CR Selection Post Phase 8 Admit Card 2020: एसएससी चयन पोस्ट ऑनलाइन परीक्षा 06 नवंबर से 11 नवंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने कॉल लेटर पर परीक्षा की सही तारीख, समय और स्थल की जांच कर सकते हैं।

13:37 (IST)31 Oct 2020
SSC CR Selection Post Phase 8 Admit Card 2020 जारी, यहां से करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग, मध्य क्षेत्र ने चयन परीक्षा के चरण 8 के लिए आज यानी 29 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी चयन पद 8 के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी से एसएससी सीआर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sscer.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।

13:10 (IST)31 Oct 2020
MSACS Recruitment 2020: डिप्टी डायरेक्टर, स्टोर्स ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती

महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (MSACS) ने जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, स्टोर्स ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक MSACS भर्ती 2020 के लिए 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

12:36 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

  1. SSC MTS Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  2. अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर लॉगिन करें
  3. SSC MTS परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  4. आपका एसएससी एमटीएस पेपर 2 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  5. डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

12:09 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: SSC MTS पेपर- 2 में क्वालीफाइंग या कट-ऑफ मार्क्स

SSC MTS Result 2020: पेपर- 2 में क्वालीफाइंग या कट-ऑफ अंक 20 अंकों के रूप में तय किए गए हैं, UR श्रेणी के लिए 40% और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए 17.5 अंक यानी 35%। SSC ने MTS पेपर 1 परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक आयोजित की थी और परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया गया था।

11:35 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कुल इतने उम्मीदवार हुए पास, DV में होंगे शामिल

SSC MTS Result 2020: 18-23 वर्ष आयु वर्ग के कुल 17004 और 18-27 वर्ष आयु वर्ग के 3898 उम्मीदवारों ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के पेपर 2 पास करने के साथ ही दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए क्वॉलीफाई किया है।

11:03 (IST)31 Oct 2020
SSC MTS Result 2020: ssc.nic.in पर घोषित हुए रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के पेपर 2 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं। SSC MTS पेपर 2 परीक्षा 26 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी।

10:22 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

CDIT Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ इमेजिंग टेक्नोलॉजी (CDIT) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 07 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.careers.cdit.org पर जाकर ऑनलाइन भरा जा सकता है।

09:55 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: ग्रेजुएट के लिए नौकरी, जानें पदानुसार योग्यता

CDIT Recruitment 2020: PHP डेवलपर: CSE / IT / ECE में B.Tech/BE या समकक्ष या MCA.

जावा डेवलपर: CSE / IT / ECE में B.Tech/BE या समकक्ष या MCA.

एंड्राइड प्रोग्रामर: CSE / IT / ECE में B.Tech/BE या समकक्ष या MCA.

यूआई / यूएक्स डेवलपर: कोई भी डिग्री.

09:29 (IST)31 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: यहां देखें खाली पदों का विवरण

CDIT Recruitment 2020: PHP डेवलपर: 12 पद, जावा डेवलपर: 02 पद, एंड्रॉइड प्रोग्रामर: 02 पद, यूआई / यूएक्स डेवलपर: 01 पद, ग्राफिक डिजाइनर / 2 डी एनिमेटर: 01 पद, टेक्निकल राइटर: 02 पद, कंटेंट डेवलपर: 02 पद, सॉफ्टवेयर टेस्ट इंजीनियर: 01 पद

09:08 (IST)31 Oct 2020
CDIT Recruitment 2020: टेक्निकल राइटर, जेएवीए डेवलपर और अन्य पदों पर भर्ती

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ इमेजिंग टेक्नोलॉजी (CDIT) ने टेक्निकल राइटर, जेएवीए डेवलपर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ इमेजिंग टेक्नोलॉजी (CDIT) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 07 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

17:34 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जूनियर ओवरमैन पदों के लिए पात्रता मानदंड

CCL Recruitment 2020: कोयला खान नियमन 1957 के तहत DGMS से वैध ओवरमैन प्रमाण पत्र या खनन में कोई अन्य प्रमाण पत्र जो कोयला खदान विनियमन 1957 के अनुसार ओवरमैन के रूप में काम करने का हकदार है.वैध गैस टेस्टिंग प्रमाण पत्र.वैध फर्स्ट-एड सर्टिफिकेट.

17:00 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: सीसीएल में पद और सैलरी

CCL Recruitment 2020: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने जूनियर ओवरमैन पदों पर कुल 75 वैकेंसी है।

वेतन: 31852.56 रुपये

16:33 (IST)30 Oct 2020
CCL Recruitment 2020: जूनियर ओवरमैन पदों की भर्ती के लिए करें आवेदन

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने जूनियर ओवरमैन पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 11 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

16:14 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

MOEF Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ निदेशक, नीति और कानून प्रभाग, स्तर -3, जल विंग, इंदिरा परयावरन भवन, जोर बाग रोड, अलीगंज, नई दिल्ली - 110003 पर आवेदन भेजकर पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

15:40 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: आयु सीमा - 45 वर्ष, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

MOEF Recruitment 2020: एमओईएफ कानूनी सहयोगी भर्ती 2020 आयु सीमा - 45 वर्षएमओईएफ कानूनी सहयोगी भर्ती 2020 वेतनएसोसिएट (कानूनी) - A: 40,000 / - रुपयेएसोसिएट (कानूनी) - B: 50,000 / - रुपयेएसोसिएट (कानूनी) -C: 60,000 / - रुपये

15:12 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कुल रिक्ति, जानें कौन कर सकता है आवेदन

MOEF Recruitment 2020: लीगल एसोसिएट के कुल पद खाली - 25 पद, शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (लॉ) (एलएलबी) या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को एक वर्ष से अधिक और 2 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए।

14:37 (IST)30 Oct 2020
MOEF Recruitment 2020: लीगल एसोसिएट के पद पर भर्ती

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEF) ने लीगल एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

14:19 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: यूनिवर्सिटी में खाली पदों का विवरण

Sikkim University Recruitment 2020: फाइनेंस ऑफिसर: 01 पदपरीक्षा नियंत्रक: 01 पदलाइब्रेरियन: 01 पदडिप्टी लाइब्रेरियन: 01 पदलोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी): 03 पदलैबोरेट्री अटेंडेंट: 01 पद

13:38 (IST)30 Oct 2020
University Recruitment 2020: यहां लाइब्रेरियन, डीआई लाइब्रेरियन, LDC और लैब अटेंडेंट पदों पर वैकेंसी

सिक्किम विश्वविद्यालय ने वित्त अधिकारी, नियंत्रक, लाइब्रेरियन, डीआई लाइब्रेरियन, एलडीसी और लैब अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक 16 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सिक्किम विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:05 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: टियर 1, टियर 2 और टियर 3 की डिटेल

SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली है। जो अभ्यर्थी SSC CHSL टियर 1 में क्वालीफाई होंगे, उन्हें SSC CHSL टियर 2 2021 के लिए बुलाया जाएगा, जो एक डिस्क्रप्टिव टाइप पेपर है। टियर 2 में क्वालीफाई प्राप्त करने वालों को SSC CHSL टियर 3 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

12:34 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जल्द शुरू होने वाले हैं आवेदन

SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL पंजीकरण भी 06 नवंबर 2020 (शुक्रवार) से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा 2021 के लिए 15 दिसंबर 2020 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

12:03 (IST)30 Oct 2020
SSC CHSL Recruitment 2020: LDC, JSA, PA, SA समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों और अटेच्ड और अधीनस्थ कार्यालयों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

11:44 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: यहां देखें चयन प्रक्रिया

Bank Job 2020: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। उम्मीदवारों का अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन की अंतिम सूची साक्षात्कार के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।

11:00 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

Bank Job 2020: वेतनमान - JMGS - 1 - 23700 -980/7 -30560 -1145 / 2-32850-1310 / 7-42020 रुपये है।MMGC - 2 31705 -1145/1 - 32850 -1310/10 - 45950 रुपये है।

10:35 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: 40 वर्षीय ये उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

Bank Job 2020: UCO बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 01/10/2020 तकन्यूनतम आयु: 21 वर्ष।अधिकतम आयु: 40 वर्ष। (सुरक्षा अधिकारी)अधिकतम आयु: 30 वर्ष। (सभी अन्य पोस्ट)

10:11 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जानिए किसे कितना देना होगा आवेदन शुल्क

Bank Job 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1180 / -एससी / एसटी /: 118 / -PH (दिव्यांग): 118 / -डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई / अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

09:33 (IST)30 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: बैंक में नौकरी के लिए जरूरी तारीखें

Bank Job 2020: आवेदन शुरू: 27 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2020

परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2020

परीक्षा तिथि: दिसंबर 2020

एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

09:10 (IST)30 Oct 2020
Bank Job 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

UCO बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं तथा अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां भी नोटिफिकेशन में दी गई हैं। बता दें कि भर्ती गुजरात के वड़ोदरा के लिए हैं। जो उम्‍मीदवार आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे सभी जरूरी जानकारियां देखकर 17 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।

22:28 (IST)29 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जानें आवेदन कैसे करें

NICPR Recruitment 2020: पात्र और इच्छुक आवेदक 02 और 03 नवंबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। व्यक्ति संलग्न प्रारूप डाउनलोड करेगा और आवेदन पत्र को पूरे सम्मान के साथ भरेगा। अतिरिक्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी (आयु प्रमाण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, जाति आदि) संलग्नक आवश्यक है। व्यक्ति भरे हुए आवेदन पत्र को लाएगा और केवल वॉक-इन-इंटरव्यू / लिखित परीक्षा में 02 और 03 नवंबर 2020 को प्रस्तुत करेगा।

22:18 (IST)29 Oct 2020
NICPR Recruitment 2020: तकनीशियन, तकनीकी अधिकारी और अन्य के पदों पर वैकेंसी

ICMR -National Institute of Cancer की रोकथाम और अनुसंधान (NICPR) ने तकनीशियन, तकनीकी अधिकारी और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 और 03 नवंबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

21:30 (IST)29 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: इस आधार पर होगा सिलेक्शन

IBPS PO Recruitment 2020: IBPS चयन ऑनलाइन परीक्षाओं यानी IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा और IBPS PO मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से 10 दिन पहले उपलब्ध होगा।

21:08 (IST)29 Oct 2020
IBPS PO Recruitment 2020: जारी हुआ भर्ती के लिए Supplementary Notification

कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक के रोजगार समाचार पत्र में प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (PO / MT) के पदों पर भर्ती के लिए Supplementary Notification जारी किया है. जो उम्मीदवार पहले यानी 05 अगस्त से 26 अगस्त 2020 के बीच आवेदन नहीं कर पायें हैं वे IBPS PO के लिए 28 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 11 नवंबर 2020 तक किया जा सकेगा।