सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं।बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने डीईओ, स्टेट मिशन मैनेजर,मिशन मैनेजर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से brlps.in पर 30 सितंबर 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लाइवस्टॉक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन (सूरत नगर निगम) ने मेडिकल ऑफिसर और लैब-टेक्निशियन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 20 सितंबर 2020 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), अटल अमृत अभियान सोसाइटी (एएएएस)असम ने आरोग्यमित्र (एआरएम) और प्रधान आरोग्यमित्र (पीएमएएम) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार AAAS भर्ती 2020 के लिए 10 सितंबर 2020 से 23 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

16:48 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: शुल्‍क और वेतन की जानकारी

उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा जिसमें आवेदन शुल्क और अंतरिम शुल्क शामिल हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। कनिष्ठ प्रबंधन स्तर की नौकरियों या ग्रेड I नौकरियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 42,020 रुपये का वेतन मिलेगा जबकि ग्रेड II, III और IV स्तर की नौकरियों के लिए मासिक वेतन क्रमशः 45,950 रुपये, 51,490 रुपये और 59,170 रुपये तक होगा।

16:23 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

चूंकि पदों के विभिन्न स्तर हैं, इसलिए प्रत्येक पद के लिए पात्रता स्तर अलग-अलग निर्धारित है। हालांकि, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होने और आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 20 वर्ष की आयु होना जरूरी है। वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष रखी गई है। मध्यम और कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए यह 35 और 32 वर्ष है। शिक्षा योग्यता भी पद के अनुसार अलग अलजग निर्धारित है।

15:49 (IST)19 Sep 2020
BOI Recruitment 2020:ऑनलाइन एग्‍जाम का पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में, उम्मीदवारों को 150 मिनट में 175 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और बैंकिंग उद्योग के संदर्भ में सामान्य जागरूकता से प्रश्‍न होंगे। बाकी 75 सवाल प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से होंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्‍तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 100 हैं और जीडी 30 अंकों की होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्‍शन में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स 35 प्रतिशत होंगे। ग्रुप डिस्‍कशन केवल एक क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम होगा और भर्ती साक्षात्कार और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी जिसमें परीक्षा में 80 प्रतिशत वेटेज होगा और साक्षात्कार के लिए 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

15:24 (IST)19 Sep 2020
BOI Recruitment 2020: ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 59,000 तक

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 214 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार bankofindia.co.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि अभी रिलीज़ नहीं की गई है और बाद में जारी की जाएगी। आवेदकों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद समूह चर्चा और/ या व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

14:56 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: BPSC 66th CCE के लिए नोटिफिकेशन जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

14:31 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: JEE Main Paper 2 Result 2020 जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main Paper 2 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Plan) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्‍ट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। NTA ने JEE Main Paper के लिए सितंबर माह में ही परीक्षा आयोजित की थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए गए हैं।

14:06 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ये भी हैं कुछ पदों के लिए पात्रताएं

लेडी काउंसलर- समाजशास्त्र / मानव विज्ञान / मनोविज्ञान / मानव विकास / सामाजिक कार्य में किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएट हो.
न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट- फूड या न्यूट्रीशन और कंप्यूटर साइंस में एमएससी या एमएससी.
कुक- और अटेंडेंट-केवल फीमेल, एच.एस.
एमटीएस-बायोसाइंस ग्रेजुएट (प्रेफरेबल) / बारहवीं कक्षा में विज्ञान के साथ ग्रेजुएट, मान्य टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस.
लोअर डिवीजन असिस्टेंट-एमपी स्कूल फाइनल, एचएस

13:31 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर-एमबीबीएस.
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनयूएचएम) -साइंस के साथ एचएस, डब्ल्यूबी के राज्य मेडिकल फैकल्टी, मेडिकल लैब में 2 वर्ष का डिप्लोमा.
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनवीबीसीडीपी) -साइंस के साथ एचएस, स्टेट मेडिकल फैकल्टी ऑफ डब्ल्यू.बी. मेडिकल लैब में 2 वर्ष का डिप्लोमा.
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनटीईपी) -एचएस साइंस के साथ, डब्ल्यूटीबी के स्टेट मेडिकल फैकल्टी, मेडिकल लैब में 2 साल का डिप्लोमा.

13:02 (IST)19 Sep 2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, मुर्शिदाबाद नौकरी अधिसूचना रिक्ति विवरण

मेडिकल ऑफिसर
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनयूएचएम) -05
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनवीबीसीडीपी) -02
लेबोरेटरी टेक्निशियन (NTEP) -01
लेडी काउंसलर -01
न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट-01
कुक -01 और अटेंडेंट -02
एमटीएस -01
लोअर डिवीजन असिस्टेंट -01

12:30 (IST)19 Sep 2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, मुर्शिदाबाद अधिसूचना विवरण

मेमन नंबर CM-MSD 6055
दिनांक-16-09-2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति के लिए महत्वपूर्ण तिथियां, मुर्शिदाबाद नौकरी अधिसूचना:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2020

11:39 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, मुर्शिदाबाद नौकरी अधिसूचना

जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति मुर्शिदाबाद ने मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्निशियन, एमटीएस सहित 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

11:03 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2020 के भीतर मेल hrcellmurshidabad@gmail.com के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

10:40 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों के लिए भी चाहिए

न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट- फूड या न्यूट्रीशन और कंप्यूटर साइंस में एमएससी या एमएससी.
कुक- और अटेंडेंट-केवल फीमेल, एच.एस.
एमटीएस-बायोसाइंस ग्रेजुएट (प्रेफरेबल) / बारहवीं कक्षा में विज्ञान के साथ ग्रेजुएट, मान्य टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस.
लोअर डिवीजन असिस्टेंट-एमपी स्कूल फाइनल, एचएस

10:15 (IST)19 Sep 2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, मुर्शिदाबाद नौकरी अधिसूचना रिक्ति विवरण


मेडिकल ऑफिसर
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनयूएचएम) -05
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनवीबीसीडीपी) -02
लेबोरेटरी टेक्निशियन (NTEP) -01
लेडी काउंसलर -01
न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट-01
कुक -01 और अटेंडेंट -02
एमटीएस -01
लोअर डिवीजन असिस्टेंट -01

09:35 (IST)19 Sep 2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, मुर्शिदाबाद नौकरी अधिसूचना रिक्ति विवरण

मेडिकल ऑफिसर
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनयूएचएम) -05
लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनवीबीसीडीपी) -02
लेबोरेटरी टेक्निशियन (NTEP) -01
लेडी काउंसलर -01
न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट-01
कुक -01 और अटेंडेंट -02
एमटीएस -01
लोअर डिवीजन असिस्टेंट -01

09:07 (IST)19 Sep 2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, मुर्शिदाबाद अधिसूचना विवरण

मेमन नंबर CM-MSD 6055
दिनांक-16-09-2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति के लिए महत्वपूर्ण तिथियां, मुर्शिदाबाद नौकरी अधिसूचना:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2020

08:45 (IST)19 Sep 2020
जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, मुर्शिदाबाद नौकरी अधिसूचना

जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति मुर्शिदाबाद ने मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्निशियन, एमटीएस सहित 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

08:22 (IST)19 Sep 2020
MIDHANI भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 3 अक्टूबर 2020 को ब्रह्म प्रकाश डीएवी स्कूल, मिडानी टाउनशिप, हैदराबाद - 500058 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, अनुभव सहित ईएसआई और ईपीएफ स्टेटमेंट, श्रेणी आदि के साथ 2 हालिया पासपोर्ट आकार की फोटो इंटरव्यू के समय लाना चाहिए।

07:54 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जरूरी तारीख, पद और पात्रता


वॉक-इन-इंटरव्यू: 3 अक्टूबर 2020
MIDHANI भर्ती 2020 से असिस्टेंट के 23 पद भरे जाने हैं।
MIDHANI भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
अनुभव - न्यूनतम एक वर्ष की पोस्ट क्वालिफिकेशन इंडस्ट्रियल अनुभव होना चाहिए.

07:33 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: MIDHANI भर्ती 2020

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना में दिए पते पर 3 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

07:10 (IST)19 Sep 2020
पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ''ऑफिस ऑफ़ डायरेक्टर, रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन,पंजाब को 25 सितंबर 2020 (शुक्रवार) तक या उससे पहले भेज सकते हैं।

06:51 (IST)19 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास सुपर स्पेशिएलिटी में डीएम या M.ch या एमडी / एमएस की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर नौकरी मिलने के बाद 65,000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी।

06:38 (IST)19 Sep 2020
इन पदों पर होनी है भर्ती

सीनियर रेजिडेंट - 178 पद
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर - 80 पद

23:21 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: डीएमआरई पंजाब भर्ती 2020

डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (डीएमआरई), डायरेक्टरेट ऑफ़ रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन (डीआरएमई), गवर्नमेंट ऑफ़ पंजाब रिक्रूटमेंट ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं. पीसीएमएस डॉक्टर्स/आरएमओ /एनआरएचएम के तहत वर्किंग एमओ /फ्रेश मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट्स उम्मीदवार 25 सितंबर 2020 तक या उससे पहले DRME पंजाब भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

22:57 (IST)18 Sep 2020
यूपी विधान परिषद आरओ, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपी विधान परिषद भर्ती 2020 के लिए 18 सितंबर से 12 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

22:37 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा

समीक्षा अधिकारी - 30 से 40 वर्ष
अतिरिक्त निजी सचिव - 21 से 40 वर्ष
सर्कल राइटर - 22 से 40 वर्ष
समीक्षा अधिकारी (लेखा) - 21 से 40 वर्ष
रिसर्च असिस्टेंट - 21 से 40 वर्ष
सिक्योरिटी असिस्टेंट - 21 से 40 वर्ष
एडिटर - 21 से 40 वर्ष
स्पेशल ऑफिसर पब्लिकेशन - 21 से 40 वर्ष
सर्विसर - 18 से 40 वर्ष

22:17 (IST)18 Sep 2020
उत्तर प्रदेश विधान परिषद रिक्ति विवरण

कुल पद - 73
समीक्षा अधिकारी - 19
अतिरिक्त निजी सचिव - 23
सर्किल राइटर - 09
समीक्षा अधिकारी (लेखा) - 01
रिसर्च असिस्टेंट - 03
सिक्योरिटी असिस्टेंट - 06
एडिटर - 01
स्पेशल ऑफिसर पब्लिकेशन - 01
सर्विसर - 10

21:53 (IST)18 Sep 2020
उत्तर प्रदेश विधान परिषद भर्ती 2020

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय (UPLCS) ने समीक्षा अधिकारी, अतिरिक्त निजी सचिव, सर्कल राइटर, समीक्षा अधिकारी (लेखा), रिसर्च असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट, एडिटर, स्केपेशल ऑफिसर पब्लिकेशन एंड सर्विसेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UPLCS भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upvidhanparishad.nic.in पर 18 सितंबर से 12 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

20:18 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन शुल्‍क और अन्‍य जानकारी

इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए निशुल्‍क है। भर्ती के लिए उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 26 सितंबर 2020 है।

19:41 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को नर्सिंग में BSC अथवा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्‍लोमा धारक होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 26 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी। जो उम्‍मीदवार सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हों, वे ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

19:02 (IST)18 Sep 2020
SAIL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

प्रोफिशिएंसी ट्रेनी नर्स के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 82 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्‍मीदवारों को 8,000 रुपए मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। विस्‍तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।

18:29 (IST)18 Sep 2020
SAIL Recruitment 2020: ट्रेनी नर्स के पदों पर होनी है भर्ती

स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में प्रोफिशिएंसी ट्रेनी नर्स के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। SAIL एक पब्लिक सेक्‍टर अंडरटेकिंग है जहां काम करने वाले उम्‍मीदवारों को सैलरी के साथ अच्‍छी सुविधाएं भी मिलेंगी। भर्ती के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसमें आवेदन और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

18:11 (IST)18 Sep 2020
सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन भर्ती 2020

सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन (सूरत नगर निगम) ने मेडिकल ऑफिसर और लैब-टेक्निशियन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 20 सितंबर 2020 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

14:13 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2020 है।

13:44 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ड्राइवर पदों के लिए न्‍यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 वर्ष है। अधिकतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग है। विशिष्‍ट पदों के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा।

13:11 (IST)18 Sep 2020
SSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष 574
कांस्टेबल (प्रयोगशाला असिस्‍टेंट) 24
कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) 161
कांस्टेबल (आया) महिला 05
कांस्टेबल (बढ़ई) 03
कांस्टेबल (प्लम्बर) 01
कांस्टेबल (पेंटर) 12
कांस्टेबल (दर्जी) 20
कांस्टेबल (मोची) 20
कांस्टेबल (माली) 09
कांस्टेबल (कुक) पुरुष 232
कांस्टेबल (कुक) महिला 26
कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष 92
कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला 28
कांस्टेबल (नाई) पुरुष 75
कांस्टेबल (नाई) महिला 12
कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष 89
कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला 28
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष 101
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला 12
कांस्टेबल (वेटर) पुरुष 01
कुल 1522

12:46 (IST)18 Sep 2020
SSB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए है शानदार मौका

सशस्‍त्र सीमा बल में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार डाउनलोड कर पूरी जानकारी देख सकते हैं। 1500 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 7th CPC के तहत लेवल 3 पे-स्‍केल पर 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। उम्‍मीदवार वेतन के अतिरिक्‍त अन्‍य सुविधाएं भी पाएंगे।

12:19 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

11:54 (IST)18 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

11:29 (IST)18 Sep 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

अनारक्षित 105
SEBC 24
SC 34
ST 47
कुल 210