देश में नौकरियों कि स्थिति काफी खराब होती जा रही है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण प्राइवेट नौकरियों में जो कमी आई है, उसने युवाओं को फिर से सरकारी नौकरी की तरफ मोड़ दिया है। सरकारी नौकरी आज भी देश में युवाओं की पहली पसंद है। इस समय, देश के कई राज्‍यों में 10वीं और 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए ऑफिसर पदों पर नौकरियां निकली हुई हैं। कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवार इन नौकरियों की जानकारी पा नहीं पाते और अच्‍छी नौकरियां हाथ से निकल जाती हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

छात्रों की इसी परेशानी के जवाब में, हम यहां देते हैं देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर। नौकरी की जानकारी के साथ ही हम नोटिफिकेशन का लिंक और सभी निर्धारित योग्‍यताएं भी बताते हैं ताकि उम्‍मीदवार यह तय कर सकें कि वे किस नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। IBPS क्‍लर्क भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं तथा ऑयल इंडिया को भी इंजीनियर्स की जरूरत है। ऐसी ही ढ़ेरों अन्‍य नौकरियों की ताजा अपडेट्स के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    06:26 (IST)21 Sep 2020
    ITBP GDMO भर्ती 2020

    भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने CISF और NDRF बीएन के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 24 और 25 सितंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    17:37 (IST)20 Sep 2020
    BPSC 66th CCE के लिए नोटिफिकेशन जारी

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    17:09 (IST)20 Sep 2020
    Bihar BEd CET 2020 एग्‍जाम 22 सितंबर को

    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरंगर दरभंगा ने बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Bihar BEd CET 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर उपलब्ध है। परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है। जो उम्‍मीदवार यह एग्‍जाम पास करते हैं कि वे बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।

    16:41 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित/OBC/EWS कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

    16:18 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए, 10वीं पास वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके 10वीं में गणित, अंग्रेजी और लोकल लैंग्‍वेज में पासिंग मार्क्‍स हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    15:49 (IST)20 Sep 2020
    Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 863
    OBC 217
    EWS 206
    SC 289
    ST 429
    PWD-A 07
    PWD-B 19
    PWD-C 26
    PWD-DE 04
    कुल 2060

    15:21 (IST)20 Sep 2020
    Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए 2 हजार पदों पर भर्ती

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 2060 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन 31 अगस्‍त से शुरू हो गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन के लिए जरूरी सभी निर्देशों की पूरी जानकारी के साथ 30 सितंबर से पहले तक अपना आवेदन दर्ज कर दें। चयनित उम्‍मीदवारों को 10,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    14:50 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क और अन्‍य जानकारी

    Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2020 है।

    14:27 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ड्राइवर पदों के लिए न्‍यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 वर्ष है। अधिकतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग है। विशिष्‍ट पदों के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा।

    13:59 (IST)20 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष 574
    कांस्टेबल (प्रयोगशाला असिस्‍टेंट) 24
    कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) 161
    कांस्टेबल (आया) महिला 05
    कांस्टेबल (बढ़ई) 03
    कांस्टेबल (प्लम्बर) 01
    कांस्टेबल (पेंटर) 12
    कांस्टेबल (दर्जी) 20
    कांस्टेबल (मोची) 20
    कांस्टेबल (माली) 09
    कांस्टेबल (कुक) पुरुष 232
    कांस्टेबल (कुक) महिला 26
    कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष 92
    कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला 28
    कांस्टेबल (नाई) पुरुष 75
    कांस्टेबल (नाई) महिला 12
    कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष 89
    कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला 28
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष 101
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला 12
    कांस्टेबल (वेटर) पुरुष 01
    कुल 1522

    13:34 (IST)20 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए है शानदार मौका

    सशस्‍त्र सीमा बल में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार डाउनलोड कर पूरी जानकारी देख सकते हैं। 1500 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 7th CPC के तहत लेवल 3 पे-स्‍केल पर 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। उम्‍मीदवार वेतन के अतिरिक्‍त अन्‍य सुविधाएं भी पाएंगे।

    13:00 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    20 से 28 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयुसीमा में छूट और शैक्षणिक योग्‍यता की विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 02 सितंबर 2020 से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 निर्धारित है।

    12:28 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: पे-स्‍केल और आवेदन शुल्‍क

    क्‍लरिकल कैडर पर कुल 1557 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7,200 - 19,300 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 850/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 175/- रुपए निर्धारित है।

    11:53 (IST)20 Sep 2020
    IBPS Clerk 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का तरीका

    स्‍टेप 1: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
    स्‍टेप 2: अब होमपेज पर चल रहे स्‍क्रॉल में CRP Clerks X के लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: एक नए विंडो में pdf नोटिफिकेशन खुल जाएगा।
    स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें और जरूरी जानकारियां चेक करके आवेदन करें।

    11:23 (IST)20 Sep 2020
    IBPS CRP Clerk 2020: क्लर्क भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने 01 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर IBPS Clerk 2020 भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल IBPS ने क्लर्क की भर्ती के लिए 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। IBPS क्लर्क 2020 अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर से शुरू होंगे और 23 सितंबर को समाप्त होंगे। भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी यानी प्रीलिम्‍स परीक्षा और मेन्‍स परीक्षा और इन दोनों ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए डेट्स की जानकारी जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    10:52 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित/OBC/EWS कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

    10:18 (IST)20 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए, 10वीं पास वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके 10वीं में गणित, अंग्रेजी और लोकल लैंग्‍वेज में पासिंग मार्क्‍स हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    09:57 (IST)20 Sep 2020
    Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 863
    OBC 217
    EWS 206
    SC 289
    ST 429
    PWD-A 07
    PWD-B 19
    PWD-C 26
    PWD-DE 04
    कुल 2060

    09:20 (IST)20 Sep 2020
    Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए 2 हजार पदों पर भर्ती

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 2060 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन 31 अगस्‍त से शुरू हो गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन के लिए जरूरी सभी निर्देशों की पूरी जानकारी के साथ 30 सितंबर से पहले तक अपना आवेदन दर्ज कर दें। चयनित उम्‍मीदवारों को 10,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    22:23 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    HOD के पद पर चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 1,31,400 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 57,700 रुपये और लेक्‍चरर को मासिक वेतन के रूप में 56,100 रुपये दिए जाएंगे। भर्ती के संबंध में विस्‍तार पूर्वक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे आवेदन करने से पहले bpsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और पूरी जानकारी के साथ अप्‍लाई करें।

    21:56 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: इतना देना होगा आवेदन शुल्‍क

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और बिहार में रहने वाली सभी कैटेगरी की महिलाओं को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अधिक विकलांगता के साथ, शुल्क 200 रुपये है। ।

    21:31 (IST)19 Sep 2020
    BPSC Recruitment 2020: एप्लिकेशन की महत्‍वपूर्ण डेट्स

    रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 04 सितंबर से शुरू होगी तथा 21 सितंबर तक जारी रहेगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी तथा उम्मीदवार 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कर सकेंगे।

    21:03 (IST)19 Sep 2020
    BPSC Recruitment 2020: फैकल्‍टी पदों पर निकली भर्तियां

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर से लेकर राज्य द्वारा संचालित इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (HOD) तक के कई शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 605 रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया है जिनपर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    20:32 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 अक्‍टूबर है।

    20:04 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    19:41 (IST)19 Sep 2020
    TPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

    केवल पुरुष उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 34,700/- रुपए के लेवल 10 पे- मैट्रिक्‍स के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। वेतनमान की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है।

    19:19 (IST)19 Sep 2020
    TPSC Recruitment 2020: सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर होनी है भर्ती

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 22 सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन और आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

    18:50 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: शुल्‍क और वेतन की जानकारी

    उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा जिसमें आवेदन शुल्क और अंतरिम शुल्क शामिल हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। कनिष्ठ प्रबंधन स्तर की नौकरियों या ग्रेड I नौकरियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 42,020 रुपये का वेतन मिलेगा जबकि ग्रेड II, III और IV स्तर की नौकरियों के लिए मासिक वेतन क्रमशः 45,950 रुपये, 51,490 रुपये और 59,170 रुपये तक होगा।

    18:23 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

    चूंकि पदों के विभिन्न स्तर हैं, इसलिए प्रत्येक पद के लिए पात्रता स्तर अलग-अलग निर्धारित है। हालांकि, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होने और आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 20 वर्ष की आयु होना जरूरी है। वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष रखी गई है। मध्यम और कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए यह 35 और 32 वर्ष है। शिक्षा योग्यता भी पद के अनुसार अलग अलजग निर्धारित है।

    17:40 (IST)19 Sep 2020
    BOI Recruitment 2020:ऑनलाइन एग्‍जाम का पैटर्न

    ऑनलाइन परीक्षा में, उम्मीदवारों को 150 मिनट में 175 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और बैंकिंग उद्योग के संदर्भ में सामान्य जागरूकता से प्रश्‍न होंगे। बाकी 75 सवाल प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से होंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्‍तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 100 हैं और जीडी 30 अंकों की होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्‍शन में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स 35 प्रतिशत होंगे। ग्रुप डिस्‍कशन केवल एक क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम होगा और भर्ती साक्षात्कार और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी जिसमें परीक्षा में 80 प्रतिशत वेटेज होगा और साक्षात्कार के लिए 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

    17:15 (IST)19 Sep 2020
    BOI Recruitment 2020: ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 59,000 तक

    बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 214 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार bankofindia.co.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि अभी रिलीज़ नहीं की गई है और बाद में जारी की जाएगी। आवेदकों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद समूह चर्चा और/ या व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

    16:48 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 23 सितंबर 2020 है।

    16:23 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर भर्ती के लिए साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    15:50 (IST)19 Sep 2020
    NHM Assam Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    नोटिफिकेशन के अनुसार, आरोग्‍यमित्र (ARM) के 60 तथा प्रधानमंत्री आरोग्‍यमित्र (PMAM) के 369 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 429 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसपर वेतनमान 20,000/- रुपए मासिक होगा। पूरा विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    15:24 (IST)19 Sep 2020
    NHM Assam Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए निकली नौकरी

    नेशनल हेल्‍थ मिशन, असम ने आरोग्‍यमित्र और प्रधानमंत्री आरोग्‍यमित्र के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से 23 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    14:56 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: JEE Main Paper 2 Result 2020 जारी

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main Paper 2 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Plan) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्‍ट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। NTA ने JEE Main Paper के लिए सितंबर माह में ही परीक्षा आयोजित की थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए गए हैं।

    14:31 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020: Bihar BEd CET 2020 एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी

    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरंगर दरभंगा ने बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Bihar BEd CET 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर उपलब्ध है। परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है। जो उम्‍मीदवार यह एग्‍जाम पास करते हैं कि वे बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।

    14:05 (IST)19 Sep 2020
    NHM महाराष्ट्र भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पते पर समय सीमा पर या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

    13:31 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: NHM महाराष्ट्र भर्ती 2020 वेतन

    हॉस्पिटल मैनेजमेंट - रु. 30, 000 / -
    मेडिकल ऑफिसर - रु. 30, 000 / -
    मेडिकल ऑफिसर - रु. 28, 000 / -
    अकाउंटेंट - रु. 17,000 / -
    काउंसलर - रु. 17,000 / -
    ग्रुप आर्गेनाइजर - रु. 17,000 /

    13:02 (IST)19 Sep 2020
    Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

    हॉस्पिटल मैनेजमेंट - कोई भी मेडिकल ग्रेजुएट के साथ हॉस्पिटल मैनेजमेंट में MPH/MHA & PG डिप्लोमा या MSW, MS-CIT.
    मेडिकल ऑफिसर - M.D (आयुर्वेद)।
    मेडिकल ऑफिसर - बीयूएमएस.
    अकाउंटेंट - टैली सर्टिफिकेशन के साथ बी.कॉम.
    काउंसलर - MSW
    ग्रुप ऑर्गेनाइज़र - टाइपिंग कौशल के साथ कोई भी ग्रेजुएट, मराठी - 30 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी 40 शब्द प्रति मिनट MSCIT के साथ.