केंद्र और राज्य सरकारों ने देश में हजारों सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल लॉकडाउन के कारण भी ज्यादातर विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की तारीखें लॉकडाउन खत्म होने के बाद तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। तो अगर आप किसी ऐसी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते थे जिसके आवेदन की तारीख पहले कुछ और थी तो आप एक बार संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें, हो सकता है कि उस नौकरी के आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया हो और आप अभी भी उसके लिए आवेदन कर पाएं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

सरकारी नौकरियां 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं। यह नौकरियां टीचर, सिपाही, लाइनमैन से लेकर इंजीनियर, डॉक्टर तक के तमाम पदों पर निकली हुई हैं। तो आप अपनी पढ़ाई और अपने एक्सपीरिएंस के मुताबिक इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

15:58 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा- “General Manager (HR), National Fertilizers Limited,
A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301”
नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्‍ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

15:34 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

उम्‍मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्‍ट्रीम में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजी‍नियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्‍मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।

15:24 (IST)12 May 2020
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आज 03 बजे सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख में से 1,46,060 उम्‍मीदवार पास हुए हैं। पूरी अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

15:10 (IST)12 May 2020
NFL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

प्रोडक्शन 17 पद
मकैनिकल 17 पद
इलेक्ट्रिकल 05 पद
इंस्‍ट्रुमेंटेशन 05 पद
सिविल 01 पद
केमिकल लैब 06 पद
फायर एंड सेफ्टी 01 पद
कुल 52 पद

14:44 (IST)12 May 2020
NFL Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का मौका

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्‍सपीरिएंस्‍ड प्रोफेश्‍नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

14:07 (IST)12 May 2020
Sarkari Result 2020, Sarkari Naukari Jobs 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों को 140 WPM के साथ हिंदी में स्‍टेनो का अभ्‍यास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट है।

14:02 (IST)12 May 2020
CG Vidhan Sabha Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

रिपोर्टर के कुल 08 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 56,100/- से 1,77,500/- रुपए के लेवल-12 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

13:46 (IST)12 May 2020
CG Vidhan Sabha Recruitment 2020: भरे जाने हैं रिपोर्टर के पद

छत्तीसगढ़ विधान सभा में रिपोर्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां देखें। आवेदन 30 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

13:46 (IST)12 May 2020
CG Vidhan Sabha Recruitment 2020: भरे जाने हैं रिपोर्टर के पद

छत्तीसगढ़ विधान सभा में रिपोर्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां देखें। आवेदन 30 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

13:26 (IST)12 May 2020
Sarkari Result 2020, Sarkari Naukari Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा फॉर्म secnbcnupv@smail.cam पर 14 मई से पहले तक ईमेल करना होगा। लिखित परीक्षा 14 मई सुबह 10 बजे से BHU के New Lecture Theatre में आयोजित की जाएगी तथा स्किल टेस्‍ट का आयोजन Ground Floor, NICU/SNCU, S.S. Hospital, BHU में किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर नोटिफिकेशन मौजूद है।

13:06 (IST)12 May 2020
Sarkari Result 2020, Sarkari Naukari Jobs 2020 LIVE Updates: इन योग्‍यताओं के साथ करें आवेदन

उम्मीदवार के पास राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकृत डिप्लोमा होना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। 1 वर्ष के लिए न्‍यूबॉर्न केयर यूनिट में काम करने का अनुभव करने वाले या 4 दिन के FBNC प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।

12:43 (IST)12 May 2020
BHU Recruitment 2020: देख लें पदों का विवरण

स्टाफ नर्स के रिक्त 05 (सामान्य- 4; ओबीसी- 1) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 20,500/- रुपए के निश्चित पारिश्रमिक के साथ नौकरी पर रखा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित स्कीम नंबर 5064 के तहत बाल रोग विभाग, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में उम्‍मीदवारों को पोस्‍ट किया जाएगा। भर्ती कांट्रैक्‍ट आधारित होगी।

12:11 (IST)12 May 2020
BHU Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स के पदों पर होनी है भर्ती

बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय में स्‍टाफ नर्स के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। नर्सिंग में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

11:50 (IST)12 May 2020
Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्‍मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।

11:23 (IST)12 May 2020
Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:04 (IST)12 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद,स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पद, वोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पद, प्रिंसिपल 01 पद, होम टीचर 01 पद, जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद, जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद, जूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पद, जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद, ड्राइवर 01 पद, कुल 11 पद

10:37 (IST)12 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

10:13 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद के हिसाब से जानें कितनी मिलेगी सैलरी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - 15600-39100 रुपएप्रोग्राम असिस्टेंट - 9,300-34,800 रुपए

09:54 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: भर्ती अभियान में शामिल कुल रिक्तियों की संख्या

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020: भर्ती अभियान विषय विशेषज्ञ और प्रोग्रामर सहायक के 38 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें से 31 रिक्तियां विषय विशेषज्ञ के लिए, और 7 प्रोग्रामर सहायक के लिए हैं।

09:31 (IST)12 May 2020
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख: 20 अप्रैल 2020ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2020

08:41 (IST)12 May 2020
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University, IGAU) ने सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट igau.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

08:13 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए कितनी चाहिए आयु सीमा और जरूरी डिटेल

Assam PSC Recruitment 2020: पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक और 38 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले उप सचिव, APSC, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022 को भेजे जाने चाहिए।

07:44 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates:ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

Assam PSC Recruitment 2020: जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं, उनके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेंबरशिप एग्जाम का पार्ट ए और बी पास किया और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से उस आशय का प्रमाण पत्र लिया होना जरूरी है।

07:22 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

Assam PSC Recruitment 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 6 मई, 2020आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जून, 2020

07:00 (IST)12 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिक्ति का विवरण

Assam PSC Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 156 + 104 पदजूनियर इंजीनियर (सिविल): 307 पदयह भर्ती अभियान में कुल 567 पदों को भरा जाना है। स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में अधिसूचनाएं अभी निलंबित कर दी गई हैं।

06:44 (IST)12 May 2020
apsc.nic.in से कर सकते हैं जूनियर इंजीनियर (JE) और असिंस्टेंट इंजीनियर (AE) की नौकरी के लिए आवेदन

Assam PSC Recruitment 2020: जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर (JE) और असिंस्टेंट इंजीनियर (AE) की नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर विजिट करना होगा।

06:35 (IST)12 May 2020
Assam PSC Recruitment 2020: COVID-19 और लॉकडाउन के चलते बड़ा फैसला, AE और JE पदों पर दोबारा करें आवेदन

असम लोक सेवा आयोग (Assam PSC) ने कोरोनावायरस COVID-19 प्रकोप और लॉकडाउन के चलते असिंस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए बड़ा फैसला लिया है। आयोग द्वारा नियुक्ति को फिर से शुरू किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पद के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।

22:12 (IST)11 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: RRB NTPC भर्ती के संबंध में ये है लेटेस्‍ट अपडेट

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

21:42 (IST)11 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्‍मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।

21:16 (IST)11 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

20:49 (IST)11 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद
स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पद
वोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पद
प्रिंसिपल 01 पद
होम टीचर 01 पद
जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद
जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद
ड्राइवर 01 पद
कुल 11 पद

20:26 (IST)11 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

20:00 (IST)11 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

19:38 (IST)11 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

18:54 (IST)11 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

जनरल 80
लॉ 34
इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
इंजीनियरिंग (सिविल) 01
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
रिसर्च 05
ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
कुल 147

18:28 (IST)11 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

17:59 (IST)11 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 2200/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2020 है। उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क भी 27 मई तक ही जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए विंडो 29 मई से 03 जून तक खुलेगी।

17:33 (IST)11 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA/ डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/टाउन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

17:05 (IST)11 May 2020
BCECE Board Bihar Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

कुल इतने पुरुष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए पद हैं
सामान्‍य 38 21
EWS 10 05
BC 14 06
EBC 22 10
SC 19 09
ST 02 01
RCG 0 06
कुल 105 52

16:41 (IST)11 May 2020
BCECE Board Bihar Recruitment 2020: भरे जाने हैं सिटी मैनेजर के पद

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्‍पेटिटिव एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने सिटी मैनेजर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित है।