सरकारी नौकरी देश के अधिकांश युवाओं की पहली पसंद है। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते समय सबसे बड़ी समस्या रहती है कि छात्र हर जारी नौकरी की जानकारी नहीं पा पाते और केवल कुछ जानी पहचानी भर्तियों के लिए ही आवेदन कर पाते हैं, जबकि हर दिन केन्द्र और राज्य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरियां निकलती रहती हैं। छात्रों की इसी परेशानी को हल करने के लिए हम देते हैं सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी एक ही जगह पर। इसकी मदद से उम्मीदवार अपनी योग्यता और पसंद के हिसाब से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन जारी होने की जानकारी के साथ ही हम बताते हैं कि आवेदन करने के लिए निर्धारित शर्तें क्या हैं, आवेदन शुल्क क्या है, आवेदन की अंतिम तिथि क्या है तथा अन्य। सभी जानकारियों की मदद से ही उम्मीदवार यह तय कर पाते हैं कि वह आवेदन करने के पात्र हैं अथवा नहीं। आधिकारिक वेबसाइट/नोटिफिकेशन का लिंक भी साथ ही उपलब्ध रहता है। नौकरियों के ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Highlights
वे सभी उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के भीतर है। भर्तियां पश्चिम बंगाल के लिए ही की जानी हैं तथा 10वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती कुल 5778 पदों पर की जानी हैं जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है।
पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 5778 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां देखने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। आवेदन 12 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
फॉरेस्ट गार्ड के 227 तथा ड्राइविंग लाइसेंस धारक गार्ड के 93 पदों पर भर्ती की जानी है। निर्धारित योग्यताएं पूरी करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट forests.tn.gov.in पर आवेदन फरवरी के पहले सप्ताह तक स्वीकार किए जाएंगे।
फॉरेस्ट गार्ड के कुल 320 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास तथा आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्तियां तमिलनाडु राज्य के लिए की जानी हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
तमिलनाडु फॉरेस्ट यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज़ रिक्रूटमेंट कमेटी ने फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की संख्या, निर्धारित योग्यताएं, आवेदन शुल्क तथा अन्य जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) भर्ती परीक्षा 2019 ऑनलाइन टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एसएससी की विभिन्न आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किए गए हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने सहायक वन संरक्षक (राज्य वन सेवा परीक्षा 2019) के पद पर कुल 06 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए 20 नवंबर से 09 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी पाने के लिए स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस एक अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर 2019 से आवेदन शुरू हुए थे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 09 दिसंबर 2019 तक है।
राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।
राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Rajasthan Cooperative Recruitment Board, RCRB) ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, सहायक, स्टेनोग्राफर और प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आरसीआरबी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/rcrbjul19/cloea_nov19/login.php?appid=21963420b3c75e63d3d21926348f5f8d पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Rajasthan Subordinate Service Selection Commission, RSMSSB) ने पटवारी पद पर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 4207 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन से पहले सभी पात्रता मानदंड के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जाम (Joint Entrance Examination, JEE) मेन्स भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुवैकल्पिक होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी।
बिहार पुलिस ड्राइवर पद के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा। वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
बिहार पुलिस में ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को अनिवार्य योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना भी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वैकेंसी के विज्ञापन से एक साल पहले का बना होना चाहिए।
बिहार पुलिस में ड्राइवर पद पर कुल 1,722 रिक्तियां हैं, जिन्हें भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है।
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) भर्ती परीक्षा 2019 ऑनलाइन टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एसएससी की विभिन्न आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
सब-असिस्टेंट इंजीनियर के 82 तथा असिस्टेंट इंजीनियर के 07 पदों पर भर्ती की जानी है। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 220/- रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 70/- रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
पश्चिम बंगाल म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन में सब-असिस्टेंट इंजीनियर तथा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर जारी विज्ञप्ति देखें।
राजस्थान पुलिस में 5,000 कांस्टेबलों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लिखित परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है। पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार police.rajasthan.gov.in पर पर विजिट कर विज्ञप्ति चेक कर सकते हैं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग में फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 806 पदों पर की जानी है तथा निर्धारित योग्यताओं और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 05 तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 51 पदों पर भर्ती की जानी है। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा धारक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। विज्ञप्ति careers.bhel.in पर मौजूद है तथा इंटरव्यू का आयोजन 09 दिसंबर सुबह 9 बजे से होगा।
भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। भर्ती बंगलुरू के लिए की जानी है तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इंटरव्यू 09 दिसंबर को आयोजित किया जाना है।
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 64 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 जनवरी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं। आवेदन 04 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है।
अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है। न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं पास तथा ITI डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। भर्तियां उत्तर प्रदेश के लखनउू, गोरखपुर तथा वाराणसी के लिए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर मौजूद विज्ञप्ति में उपलब्ध हैं।
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक विज्ञप्ति को देखना होगा।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https: //www.idbibank.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4: नए उम्मीदवारों पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वे लॉगिन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवारों का चयन दिए गए विवरणों के अनुसार शुरूआती स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और / या पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। पीआई के लिए आवंटित अंक 100 हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 अंक हासिल करने होंगे।
कुल रिक्त पदों की संख्या 61 है जिनपर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन आज 28 नवंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2019 है। उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और / या पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.idbibank.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बुधवार 04 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर तथा हिंदी प्राध्यापक भर्ती के लिए जारी पदों की संख्या की संशोधित लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे सबसे पहले लिंक पर क्लिक कर संशोधित लिस्ट डाउनलोड करें।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कम्बाइंड हॉयर सेकेण्डरी लेवल (CHSL 2019) भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क तथा अन्य सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन करें। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी।
साउदर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर मौजूद है।
फॉरेस्ट गार्ड के कुल 806 पद रिक्त हैं जिनपर आवेदन करने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में फॉरेस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्तियां 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं तथा आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन करें।
जूनियर क्लर्क के कुल 30 रिक्त पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी विज्ञप्ति में मौजूद है। आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 1000/- रुपए है। आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो चुके हैं तथा akoladccbank.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।