सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवारों के लिए हम लेकर आए हैं जानकारी देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की। इसमें शामिल हैं केन्‍द्र के साथ-साथ सभी राज्‍य सरकार की नौकरियां भी। इनके लिए आवेदन करने के लिए जरूरी होते ही विज्ञप्ति में जारी की गई आवेदन से जुड़ी जानकारियां जैसे- शैक्षणिक योग्‍यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क आदि। इन सभी जानकारियों के साथ उम्‍मीदवार यह तय कर पाते हैं कि वह आवेदन कर सकते हैं या नहीं।

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर और जनर्लिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आपको यहां दी जा रही हैं। भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए भी 12वीं पास उम्‍मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। ऐसी ही सभी नौकरियों की जानकारी और उनसे जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

Highlights

    08:57 (IST)14 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: आवेदन आज से शुरू

    आवेदन करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन शनिवार 14 दिसंबर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है। उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक महीने का समय है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां रोजगार समाचार पत्र में जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार यहां से भी देख सकते हैं।

    08:32 (IST)14 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

    कुल 1492 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से 929 पद रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव पोस्ट, 398 कॉन्ट्रैक्चुअल नॉन एग्जीक्यूटिव पोस्ट, 105 कॉन्ट्रैक्चुअल एग्जिक्यूटिव पोस्ट और 60 रेगुलर एग्जिक्यूटिव पोस्ट के लिए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार DMRC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.delhimetrorail.com पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    08:11 (IST)14 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: DMRC में नौकरी

    दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रेगुलर तथा कॉन्‍ट्रैक्‍चुअल एग्जिक्‍यूटिव तथा नॉन एग्जिक्‍यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस 14 से 20 दिसंबर 2019 के रोजगार समाचार पत्र में जारी कर दी है।

    07:49 (IST)14 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

    स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbsecunderabad.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: अब स्‍क्रीन पर फ्लैश हो रहे कई सारे लिंक्स में से ALP, Technicial Final Result लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: नये पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 4: क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के नाम के साथ एक pdf आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा।
    स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट चेक करें और pdf सेव भी कर लें।

    07:24 (IST)14 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: इन्हें मिली फाइनल नौकरी

    ये सभी उम्‍मीदवार अब अंतिम रूप से चयनित हो चुके हैं तथा जल्‍द ही इन्‍हें नौकरी पर रखा जाएगा। उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

    07:04 (IST)14 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: 4269 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाइ

    जारी रिजल्‍ट के आधार पर कुल 4269 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाइड घोषित किए गए हैं जो अब असिस्टेंट लोको पॉयलट तथा टेक्‍नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा पात्र माने गए हैं।

    06:48 (IST)14 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    लवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) सिकंदराबाद ने अपनी आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर एएलपी, टेक्‍नीशियन भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो Part II डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट rrbsecunderabad.nic.in पर विजिट कर अपना फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    06:27 (IST)14 Dec 2019
    पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट (नॉन-मेडिकल) के 05 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है। अधिकतम 36 वर्षीय ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 160/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबसाइट pscwbonline.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।

    06:13 (IST)14 Dec 2019
    पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी

    पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (PSCWB) ने असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं तथा आवेदन से संबंधित अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    22:31 (IST)13 Dec 2019
    CBI SO Recruitment 2019: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    22:14 (IST)13 Dec 2019
    IDBI Bank Recruitment 2020: ये हैं आवेदन करने के स्‍टेप्‍स

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https: //www.idbibank.in पर जाएं।स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: एक नया पेज आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा।स्‍टेप 4: नए उम्मीदवारों पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वे लॉगिन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।स्‍टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।

    21:48 (IST)13 Dec 2019
    IDBI Bank Recruitment 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर हैं भर्ती के मौके

    IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.idbibank.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    21:14 (IST)13 Dec 2019
    NTA IIFT MBA Admission Result 2019: परिणाम घोषित, यहां करें चेक

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने हाल ही में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) आईआईएफटी एमबीए आईबी के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए https://testservices.nic.in/examsys/root/DownloadAdmitCard.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFTbkLRz6TSkszT/RJCkN7FM= इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

    20:28 (IST)13 Dec 2019
    ईस्ट कोस्ट रेलवे भर्ती 2019: 8वीं, 10वीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई, ये है आयु सीमा

    आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं और संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा ट्रेड वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, वायरमेन और कारपेंटर के लिए - संबंधित ट्रेडों में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र के साथ 8वीं क्लास पास होना जरूरी है। इन पदों पर 15 से 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    20:00 (IST)13 Dec 2019
    ईस्ट कोस्ट रेलवे भर्ती 2019: इस लिंक पर विजिट कर करें ऑनलाइन अप्लाई

    ईस्ट कोस्ट रेलवे एप्लिकेशन 07 दिसंबर 2019 से शुरू कर दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी 2020 या उससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrceastcoastrailway.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    19:18 (IST)13 Dec 2019
    ईस्ट कोस्ट रेलवे भर्ती 2019: कुल 1216 पद खाली, देखें डिवीजन के हिसाब से पदों का विवरण

    ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 1216 रिक्तियां हैं, जिनमें से 10 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे, मुख्यालय में 250 कैरेज रिपेयर वर्कशॉप के लिए, मानचेश्वर भुवनेश्वर में 317 खुर्दा रोड डिवीजन के लिए, वॉल्टर्स डिवीजन के लिए 553 और संबलपुर डिवीज में 86 रिक्तियां हैं।

    18:48 (IST)13 Dec 2019
    ईस्ट कोस्ट रेलवे भर्ती 2019: 10वीं पास के लिए निकलीं भर्ती, 06 जनवरी तक करें अप्लाई

    ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप 10वीं पास हैं और आईटीआई का सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ है तो अपरेंटिस पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 जनवरी 2020 तक है।

    18:08 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: पद के हिसाब से होगा शुल्क, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

    महाराष्‍ट्र स्‍टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने लैब केमिस्‍ट, ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्‍क भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। आवेदन 28 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और 18 दिसंबर तक जारी रहेंगे।

    17:31 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: कुल 122 पदों पर भर्ती, यहां देखें अधिक जानकारी

    कुल 122 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा अलग अलग है। विस्‍तार से जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को mahagenco.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी।

    17:17 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: यहां निकली हैं लैब केमिस्‍ट, ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्ती

    महाराष्‍ट्र स्‍टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने लैब केमिस्‍ट, ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है। सभी भर्तियां महाराष्‍ट्र राज्‍य में की जानी हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन के लिए निर्धारित सभी योग्‍यताएं तथा शर्तें आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 18 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    16:49 (IST)13 Dec 2019
    NEET MDS Admit Card 2020: जल्द जारी होने वाले हैं एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

    नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examination, NBE) शुक्रवार (13 दिसंबर 2019) को किसी भी वक्त NEET MDS 2020 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

    16:13 (IST)13 Dec 2019
    ओडिशा लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: फॉरेस्‍ट गार्ड की नौकरी के लिए करें अप्लाई, 800 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

    ओडिशा लोक सेवा आयोग में फॉरेस्‍ट गार्ड के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 806 पदों पर की जानी है तथा निर्धारित योग्‍यताओं और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    15:41 (IST)13 Dec 2019
    तमिलनाडु लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: पुरातत्‍व अधिकारी के रिक्‍त पदों पर 27 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

    आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति जरूर देख लें। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने पुरातत्‍व अधिकारी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है।

    15:15 (IST)13 Dec 2019
    तमिलनाडु लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: टेरिनेरी असिस्‍टेंट सर्जन के रिक्‍त पदों पर भर्ती

    तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने वेटेरिनेरी असिस्‍टेंट सर्जन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू कर दी है। भर्तियां तमिलनाडु एनिमल हस्‍बैंड्री सर्विस विभाग में की जानी हैं जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    14:35 (IST)13 Dec 2019
    Gauhati High Court Recruitment 2020: लॉ क्‍लर्क के पदों पर हैं मौके

    गुवाहाटी हाई कोर्ट में लॉ क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। LLB/LLM डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    14:08 (IST)13 Dec 2019
    Gauhati High Court Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

    लॉ क्‍लर्क के 10 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आयुसीमा 18 से 38 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को LLB/LLM डिग्री धारक होना अनिवार्य है। आवेदन शुल्‍क अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 300/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 150/- रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है।

    13:49 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: डायरेक्‍ट इंटरव्यू के माध्‍यम से यहां की जानी है भर्ती

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने सिविल इंजीनियरिंग में इंजीनियर और पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 23 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। चयनित होने पर उम्मीदवारों को दो साल के अनुबंध के लिए काम पर रखा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसंबर रात 8 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

    13:29 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019: इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए ट्रेनी के पदों पर हैं नौकरी के मौके

    इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस विज्ञप्ति को डाउनलोड करें तथा सभी जरूरी जानकारियां देखकर 04 जनवरी से पहले आवेदन करें।

    13:07 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: देख लें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के कुल 64 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए तथा आयु 25 वर्ष से अधिक न हो। सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecil.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 जनवरी है।

    12:53 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: पटवारी के पदों पर होनी हैं भर्तियां

    राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Rajasthan Subordinate Service Selection Commission, RSMSSB) ने पटवारी पद पर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 4207 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन से पहले सभी पात्रता मानदंड के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

    12:36 (IST)13 Dec 2019
    NWKRTC Recruitment 2020: ड्राइवर समेत अन्‍य पदों पर हैं भर्ती के मौके

    नार्थ वेस्‍टर्न कर्नाटक रोड ट्रांस्‍पोर्ट ने ड्राइवर तथा ड्राइवर-कम-कंडक्‍टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10वीं पास उम्‍मीदवारों के पास नौकरी का यह सुनहरा मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन 08 जनवरी तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    12:14 (IST)13 Dec 2019
    NWKRTC Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    ड्राइवर के 2555 तथा ड्राइवर-कम-कंडक्‍टर के 259 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास PVS बैज तथा पसेंजर वेहिकल लाइसेंस होना चाहिए तथा आयु 24 से 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के लिए 600/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 300 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट nwkrtc.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 जनवरी है।

    11:55 (IST)13 Dec 2019
    IIFT MBA (IB) 2020-22 Entrance Exam Result आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 11 दिसंबर 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IIFT MBA (IB) 2020-22 प्रवेश परीक्षा के रिजल्‍ट जा रहा है। वे सभी उम्‍मीदवार जो IIFT MBA (IB) 2020-22 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोलनंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    11:36 (IST)13 Dec 2019
    PSCWB Recruitment 2020: असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट के पदों पर हैं मौके

    पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (PSCWB) ने असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं तथा आवेदन से संबंधित अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    10:59 (IST)13 Dec 2019
    PSCWB Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट (नॉन-मेडिकल) के 05 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है। अधिकतम 36 वर्षीय ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 160/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबसाइट pscwbonline.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।

    10:40 (IST)13 Dec 2019
    CBI SO Recruitment 2019: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    10:12 (IST)13 Dec 2019
    UBTER Recruitment 2020: ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी

    उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन देहरादून ने ग्रुप डी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 8वीं पास उम्‍मीदवार भी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार ubter.in पर विजिट करें।

    09:59 (IST)13 Dec 2019
    UBTER Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    ग्रुप डी के कुल 37 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 8वीं क्‍लास पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए 600/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 400/- रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट ubter.in पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 जनवरी 2020 है।

    09:31 (IST)13 Dec 2019
    NIOS DElEd 2020 अंतिम सप्लिमेंट्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D El Ed) की सप्लिमेंट्री परीक्षा कोर्स 501-510 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। NIOS DELEd पाठ्यक्रम 501-510 के लिए सप्लिमेंट्री परीक्षा 04 जनवरी से 18 जनवरी 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

    09:12 (IST)13 Dec 2019
    Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।