सरकारी नौकरी बेशक हमारे देश के युवाओं की पहली पसंद है। देशभर में इस समय केन्द्र और राज्य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनकी पूरी जानकारी के साथ उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आवेदन की तिथियां, निर्धारित योग्यताएं, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी होना बेहद जरूरी है। बगैर पूरी और सही जानकारी के यदि कोई उम्मीदवार आवेदन करते हैं तो आवेदन स्वीकार ही नहीं किया जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां हम उम्मीदवारों को देने वाले हैं।
Sarkari Naukri Job 2019 LIVE Updates: Check Here
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 63 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर मौजूद विज्ञप्ति में मौजूद है। आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों में भी नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं जिनकी जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: Check Here

Highlights
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर के रिक्त 19 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर है।
उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन 30 अक्टूबर से शुरू होकर 08 नवंबर तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। चयन लिखित परीक्षा और शारिरिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय तटरक्षक बल में नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) 10th एंट्री 2019 में भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं पास उम्मीदवार जो किसी भी कॉलेज-स्कूल से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हैं वे आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स मान्य हैं।
असिस्टेंट ग्रेड 3 के 47 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा के साथ 12वीं पास उम्मीदवारों को इन पदों पर नौकरी दी जाएगी। आवेदन शुल्क अनारक्षित कैटेगरी के लिए 350 रु, ओबीसी कैटेगरी के लिए 250 रु तथा अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 200 रु है। आधिकारिक वेबसाइट cgvidhansabha.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है।
छत्तीसगढ़ विधान सभा में असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। अन्य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgvidhansabha.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने चरण VII के तहत विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 14 से 16 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। SSC की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को सरकार में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कंपनी अभियोजक, वैज्ञानिक अधिकारी, विशेषज्ञ पद, निदेशक तथा अन्य पदों के लिए कुल 67 रिक्तियां हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 14 नवंबर, 2019 तक वेबसाइट- upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC), विजयवाड़ा ने वन रेंज अधिकारी से लेक्चरर, तकनीकी सहायक और कई अन्य पदों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं और मेन्स परीक्षाएं आगामी वर्ष 2020 में आयोजित की जाएंगी। संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जारी किया गया है।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन, IBPS जल्द IBPS PO प्रीलिम्स 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। पिछले सालों के IBPS के ट्रेंड के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि PO प्रीलिम्स 2019 परीक्षा के रिजल्ट 31 अक्टूबर, 2019 को जारी हो सकते हैं।
मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवारों को एक प्रतिष्ठित अस्पताल में तीन साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री आवश्यक है।
स्टूडेंट्स काउंसलर: आवेदन करने के लिए काउंसलिंग, मनोचिकित्सा और / या नैदानिक मनोविज्ञान के क्षेत्रों में मान्यताप्राप्त और मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर योग्यता आवश्यक है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी ने मेडिकल ऑफिसर, स्टूडेंट्स काउंसलर तथा अन्य पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitg.ac.in के माध्यम से 16 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की आवश्यकता है। चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 15,600 रुपये से 39,100 के बीच होगा, जिसमें अतिरिक्त ग्रेड पे 5,400 रुपये प्रति माह है।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in अथवा dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
स्टेप 4: जिस परीक्षा के लिए आप उपस्थित हो रहे हैं उसके बगल में दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: जनरेट ई-एडमिट कार्ड पर क्लिक करें
स्टेप 6: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगा।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर ऑडिटर LDC, फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है । भर्ती परीक्षा 1 और 4 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड dsssbonline.nic.in तथा dsssb.delhi.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 31 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिनपर बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अकाउंटेंट अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 71 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 18 से 24 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway, NFR) ने एक्ट अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 2590 रिक्तियां हैं, जिनपर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले एनएफआप की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं।
इंडियन बैंक में सिक्योरिटी गार्ड/ प्यून के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि, ये नौकरियां बैंकिंग सेक्टर की नहीं हैं मगर इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 115 रिक्त पद भरे जाने हैं जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है। आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर है।
कुल 21 रिक्त पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन की अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रु है जबकि महिलाओं तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन 22 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर है।
लिक्विड प्रपल्शन सिस्टम सेंटर में साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए बीई/बीटेक तथा एमई/एमटेक पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे उम्मीदवार lpsc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर निर्धारित है।
तेलंगाना स्टेट साउदर्न पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TSSPDCL) में जूनियर लाइनमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.com पर विजिट करें। ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए विंडो 21 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 नवंबर शाम 5 बजे तक बंद हो जाएगी।
तेलंगाना स्टेट साउदर्न पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2500 रिक्त पद भरे जाने हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 नवंबर को रात 11:59 बजे संपन्न होगी।
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर के रिक्त 19 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर है।
कुल 15 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए बीई/बीटेक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा संस्थान के नियमानुसार निर्धारित की गई है। किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं देना है। साक्षात्कार का आयोजन 31 अक्टूबर तथा 01 नवंबर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति मौजूद है।
नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में साइट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 15 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं जिसके लिए बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे उम्मीदवार npti.gov.in पर विजिट कर देख सकते हैं।
आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए https://tmc.gov.in/m_events/Events/JobDetail?jobId=6669 पर विजिट करें और सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन करें।
टाटा मेमोरियल सेंटर में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। कुल 20 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए 10वीं पास/ITI डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट tmc.gov.in पर मौजूद हैं। इंटरव्यू का आयोजन 02 नवंबर को किया जाएगा।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway, NFR) ने एक्ट अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 2590 रिक्तियां हैं, जिनपर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले एनएफआप की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं।
कुल 21 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अधिकतम 35 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। सभी पद बंगलुरू, कर्नाटक के लिए हैं। अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। वेबसाइट isro.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
ओडिशा लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 31 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिनपर बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।
एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस के महानिदेशक ने स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है । 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgaeroqa.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर, 2019 को बंद हो जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में वेटेरिनेरी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 900 रिक्त पदों पर होनी है। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इसरो में कुल 21 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अधिकतम 35 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। सभी पद बंगलुरू, कर्नाटक के लिए हैं। अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। वेबसाइट isro.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 63 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है।
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर के रिक्त 19 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर है।
ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 160 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 15 से 24 वर्ष के 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 188 रु है जबकि अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 88 रु है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर है।
जिन उम्मीदवारों ने स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्ट से गुजरना होगा। अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्ट पास करने के बाद ही उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने नर्सिंग ऑफिसर, डायटिशियन एंड डीईओ के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। यहां कुल 84 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर 2019 या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जनरल कैंडिडेट्स तथा होम गार्ड कैंडिडेट्स के 49-49 पद भरे जाएंगे। मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 450रु तथा अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 112रु है। आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर है।
जनरल कैंडिडेट्स तथा होम गार्ड कैंडिडेट्स के 49-49 पद भरे जाएंगे। मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 450रु तथा अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 112रु है। आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने फॉयर ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 706 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर है।