भारत में पढ़े लिखे ज्यादातर युवाओं का टारगेट होता है कि उन्हें एक सरकारी नौकरी मिल जाए। किस विभाग में कितनी सरकारी नौकरी निकली हैं और इसके लिए कब तक अप्लाई कर सकते हैं। हम आपको सरकारी नौकरियों से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको यहां देंगे। शुक्रवार (11 जनवरी) को रेलवे के ग्रुप डी की आंसर की भी जारी कर दी गई। इसके लिए 1.89 करोड़ कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। दरअसल रेलवे ने 63,000 से ज्यादा नौकरी निकाली हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक में भी नौकरी निकली हैं जिनके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है।
अगर आप सेना में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौसेना में भर्ती निकली हुई हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2019 है। दिल्ली में PGT और TGT के लिए भर्ती निकली हुई हैं। 13 जनवरी तक इनके लिए आवदेन कर सकते हैं।
RRB Group D Answer Key 2018-2019: Check Latest Updates Here


चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, लाल भादुर शास्त्री अस्पताल ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं और 14 जनवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
भारतीय नौसेना ने नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर के 12, गेनरल सर्विस के 27, हाइड्रोग्राफी कैडर के 3, इंजीनियरिंग ब्रांच के 28 तथा इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 32 पदों पर आवेदन मांगा है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in से 1 फरवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली में टीचर्स की नौकरी के लिए 521 पदों के लिए मांगे गए हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवार जो पुरूष हैं उनके लिए 30 वर्ष और महिलाओं के लिए 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए अंतिम तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है। इसके लिए उम्मीदवार संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और CTET जूनियर स्तर कक्षा छठी से आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण।
नवोदय विद्यालय समिति में 218 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के लिए ये आवेदन निकाले गए हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा 15 जनवरी 2019 से शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2019 है। लिखित परीक्षा मार्च 2019 के अंतिम सप्ताह में हो सकती है।
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 'एक परिवार एक नौकरी' योजना की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य में हर उस परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी जिसके परिवार का एक भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है। चामलिंग ने शनिवार को आयोजित रोजगार मेले के दौरान योजना की शुरुआत की। उन्होंने 32 विधानसभा क्षेत्रों को खुद अस्थायी नियुक्ति पत्र सौंपे। शनिवार को 11,772 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। चामलिंग ने कहा कि अन्य लोगों को भी दस्तावेज जल्द ही मिल जाएंगे। इससे पहले चामलिंग ने बीस हजार युवाओं को तुरंत अस्थायी नौकरी देने का ऐलान किया था।
संघ लोक सेवा आयोग में अनेक पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि कुल 392 पदों पर ये आवेदन निकाले गए हैं। इनके लिए अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2019 निर्धारित की गई है। पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन 09 जनवरी 2019 से शुरू हो गए हैं। इसके लिए एग्जाम 21 अप्रैल को होगा।
इंडियन आर्मी में 55 एसएससी एनसीसी के पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। पदों के लिए न्यूनतम आयु 19 और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की है। योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट (https://joinindianarmy.nic.in/) पर 09 जनवरी 2019 से 07 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Vizag Steel Recruitment राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में अनेक पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं। कुल 77 पदों पर ये भर्तियां होंगी। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 10 जनवरी 2019 से शुरू हो गई है। शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2019 है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कई पदों पर सरकारी नौकरी निकालकर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए हैं। अगर आप ग्रेजुएट (Graduate) हैं या संबंधित पदों के लिए मांगी गई अर्हताओ को पूरा करते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर लॉग इन करें। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन 4 फरवरी, 2019 तक किए जा सकेंगे।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेन्ट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। BECIL में Young Professional के 2 पदों तथा IT Consultant के 12 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार इस पते पर अपने एप्लिकेशन भेजें- BECIL’s Corporate Office at BECIL Bhawan, C-56/A-17, Sector-62, Noida201307 (U.P).एप्लिकेशन भेजने की अंतिम तीथि 31 जनवरी 2019 है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कॉन्सटेबल (एंसिलरी) पद पर 798 भर्तियां होंगी। आरपीएफ ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी की थी। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2019 है। इन भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए constable2.rpfonlinereg.org पर जाएं।
दक्षिणी रेलवे ने 4409 ट्रेड/ एक्ट अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप इस दक्षिणी रेलवे भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो 13 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex लिंक पर क्लिक करें।
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर और भोपाल डिवीजन ने 1633 ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप इस पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। कोटा डिवीजन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2019 से 27 जनवरी 2019 तक है।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI), RSETI, रांची ने ऑफिस असिस्टेंट, फैकल्टी मेंबर और अटेंडेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद पर आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय सहायक और संकाय सदस्य पदों उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर बहाली होगी। इसके लिए उम्मीदवार को कम्प्यूटर की जानकारी होना जरुरी है। इसके अलावा विज्ञान विषय़ की पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी है। पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सभी जरुरी कागजातों के साथ अपना एप्लिकेशन फॉर्म परिषद को भेजना होगा। सलेक्ट किए गए उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के जरिए होगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर के कुल 15 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है। इस पद आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2019 है। इस पद पर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार पद से संबंधित विशेष जानकारी भी यहां हासिल कर सकते हैं।
साऊथ वेस्टर्न रेलवे ने स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन मांगा है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 18 जनवरी 2019 से पहले अप्लाई करना होगा। कुल 30 पदों पर यहां आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों का 12वीं पास होना तथा उन्हें स्टेनोग्राफी की जानकारी होना जरुरी है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन इस पते पर भेजें - Office of Principal Chief Personnel Officer, South Western Railway, Gadag Road, Hubballi 580020 on or before 18 January 2019.
केरल पब्लिक सर्विस कमिशन ने पुलिस कॉन्सटेबल ड्राइवर, सेल्ट असिस्टेंट और दूसरे अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताए निर्धारित की गई हैं। सभी जरुरी जानकारियों एवं पद पर आवेदन के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट को जरुर देखें - http://www.kerelaapsc.gov.in.
कोस्ट गार्ड मुख्यालय (दिल्ली) ने चार्जमैन और दूसरे पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम ताऱीख 27 जनवरी 2019 है। जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं उनमें - चार्जमैन के 14, मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइर के 4 तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ के 1 पोस्ट शामिल हैं। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार सही-सही भरे गए अपने आवेदन को जरुरी कागजातों के साथ इस पते पर भेजें - Director General, Coast Guard Headquarters, Directorate of Personnel, Room No. 20, National Stadium Complex, Near Patiala House Court, Purana Quila Road, New Delhi 11000
नेशनल कमिशन फॉर वुमेन, दिल्ली ने जूनियर टेक्निकल एक्सपर्ट (लॉ) के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 10 पदों पर नियुक्ति होगी। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 जनवरी 2019 है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता एलएलबी है। पात्र उम्मीदवार जरुरी कागजातों के साथ अपने एप्लिकेशन को इस पते पर भेजें - Secretary, National Commission for Women, Plot No. 21, Jasola Institutional Area, New Delhi 110025.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने साल 2018 में आयोजित की गई आरआरबी ग्रुप डी परीक्षाओं की आंसर की जारी कर दी हैं। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, सभी क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर कुंजी डाउनलोड और चेक कर सकते हैं।
त्रिपुरा स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (TSCBL) ने प्रबंध निदेशक और अन्य के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 14 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (TSCAB) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लिमिटेड में सहायक प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 5 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 27 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण इस प्रकार है-पश्चिम -04, उत्तर -02, दक्षिण -01, केंद्रीय -01
बैंक ऑफ इंडिया (BOI), RSETI, रांची ने ऑफिस असिस्टेंट, फैकल्टी मेंबर और अटेंडेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद पर आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय सहायक और संकाय सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
उम्मीदवार आईबीपीएस मुख्य परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड 12 से 27 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस सीआरपी एसपीएल-8 के लिए मुख्य परीक्षा 27 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। आप ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए IBPS SO एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.. पढ़ें पूरी खबर।
आईबीपीएस ने शनिवार को ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) या CRP PO MT VIII के इंटरव्यू के लिए भी कॉल लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 12 जनवरी से 5 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं।
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने आंध्र प्रदेश पंचायत राज अधीनस्थ सेवा में 51 कैरी-फॉरवर्ड और 1000 नए पदों के लिए पंचायत सचिव (ग्रेड- IV) के पदों के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in के जपरिए 27 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2019 है।
BHEL हरिद्वार ने ऐलान किया है कि 154 पद फिटर ट्रेड के लिए हैं। 44 रिक्तियां टर्नर ट्रेड, 104 मशीनिस्ट ट्रेड, 49 वेल्डर ट्रेड, 71 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड, 5 ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) ट्रेड, 3 इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, मोटर मेकेनिक व्हीकल और कारपेंटर के लिए एक-एक रिक्ति, पैटर्न मेकर के लिए दो रिक्तियां, फोर्जर और हीट ट्रीटमेंट के लिए 4 रिक्तियां तथा फाउंड्री-मैन के लिए 15 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची 28 फरवरी, 2019 को जारी की जाएगी। इसके बाद 7 मार्च से 16 मार्च, 2019 के बीच इंटरव्यू होंगे।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) हरिद्वार में अप्रेंटिस की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। संस्थान ने संविदा के आधार पर ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। यहां कुल 443 रिक्तियां हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 13 जनवरी, 2019 रखी गई है। आवेदन के बाद, अभ्यर्थियों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म और दस्तावेजों की कॉपी जमा करनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज भेजने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2019 तय की गई है।
इंडियन कोस्ट गार्ड, दिल्ली ने फोरमैन ऑफ़ स्टोर्स और स्टोरकीपर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए। पात्र उम्मीदवार विज्ञापन की तिथि से 30 दिनों (11 फरवरी 2019) के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड ने मुख्य प्रबंधक, उपाध्यक्ष और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 16 और 18 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, कोलकाता ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। पदों के लिए आयु सीमा 70 वर्ष है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी/महिलाओं के लिए सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने शनिवार को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) या CRP PO MT VIII के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया। जिन उम्मीदवारों ने IBPS PO MT VIII मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे 12 जनवरी से 5 फरवरी, 2019 तक कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 25 जनवरी तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
IIT, रुड़की ने रिसर्च एसोसिएट (RA) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2019 को अपराह्न 3.00 बजे आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो और अन्य के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 25 जनवरी और 28 जनवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने यंग प्रोफेशनल और आईटी कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी, दीव ने स्त्री रोग, चालक और अन्य के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।