सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए यहां हैं हर सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी। नौकरी के लिए तैयारी करते समय एक बड़ी समस्या छात्रों के बीच रहती है कि हर नौकरी की जानकारी छात्रों को नहीं मिल पाती और केवल कुछ जानी पहचानी भर्तियों के लिए ही छात्र आवेदन कर पाते हैं। बता दें कि हर दिन केन्द्र और राज्य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरियां निकलती रहती हैं जिनके लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। छात्रों की इसी परेशानी को हल करने के लिए हम देते हैं सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी एक ही जगह पर।
यहां हम जानकारी देंगे कि किस नौकरी के लिए आवेदन के लिए क्या निर्धारित शर्तें हैं, कितना आवेदन शुल्क है और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है। इन सभी जानकारियों के साथ ही उम्मीदवार अपने लिए सही नौकरी का चुनाव कर आवेदन कर सकेंगे। नौकरी की आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक भी साथ ही मौजूद रहता है। नौकरियों के ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।


बिहार पुलिस ड्राइवर पद के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा। वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जाम (Joint Entrance Examination, JEE) मेन्स भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Rajasthan Subordinate Service Selection Commission, RSMSSB) ने पटवारी पद पर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 4207 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन से पहले सभी पात्रता मानदंड के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Rajasthan Cooperative Recruitment Board, RCRB) ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, सहायक, स्टेनोग्राफर और प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आरसीआरबी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/rcrbjul19/cloea_nov19/login.php?appid=21963420b3c75e63d3d21926348f5f8d पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।
राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी पाने के लिए स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस एक अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर 2019 से आवेदन शुरू हुए थे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 09 दिसंबर 2019 तक है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने सहायक वन संरक्षक (राज्य वन सेवा परीक्षा 2019) के पद पर कुल 06 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए 20 नवंबर से 09 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) भर्ती परीक्षा 2019 ऑनलाइन टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एसएससी की विभिन्न आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किए गए हैं।
तमिलनाडु फॉरेस्ट यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज़ रिक्रूटमेंट कमेटी ने फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की संख्या, निर्धारित योग्यताएं, आवेदन शुल्क तथा अन्य जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
फॉरेस्ट गार्ड के कुल 320 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास तथा आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्तियां तमिलनाडु राज्य के लिए की जानी हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फॉरेस्ट गार्ड के 227 तथा ड्राइविंग लाइसेंस धारक गार्ड के 93 पदों पर भर्ती की जानी है। निर्धारित योग्यताएं पूरी करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट forests.tn.gov.in पर आवेदन फरवरी के पहले सप्ताह तक स्वीकार किए जाएंगे।
पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 5778 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां देखने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। आवेदन 12 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
वे सभी उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के भीतर है। भर्तियां पश्चिम बंगाल के लिए ही की जानी हैं तथा 10वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती कुल 5778 पदों पर की जानी हैं जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 06 दिसंबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 जनवरी 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 21 जनवरी 2020
रिक्रूटमेंट रैली की तिथि- 04 फरवरी से 18 फरवरी 2020
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जेहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, रोहतास तथा शेखपुर जिले के योग्य उम्मीदवारों के लिए रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन 04 फरवरी 2020 से 18 फरवरी 2020 तक बिहार मिलिट्री पुलिस-3 ग्राउंड (BMP-3) बोधगया, गया में किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है।
भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आर्मी रिक्रूटमेंट रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर सभी जरूरी निर्देश देखें और आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया आज 06 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।
राज्य में मेडिकल ऑफिसर के 317 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी रजिस्टर्ड मेडिकल काउंसिल द्वारा रजिस्टर्ड MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। इच्छुक उम्मीदवार nrhmassam.in पर जाकर 20 दिसंबर तक आवेदन करें।
नेशनल हेल्थ मिशन असम में एमबीबीएस डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए नौकरी के मौके हैं। राज्य में 317 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आधिकारिक वेबसाइट nrhmassam.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन (संचार मंत्रालय) ने डाक विभाग, तमिलनाडु में पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tamilnaduposts.nic.in या indiapost.gov.in पर विजिट कर सभी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर इंजीनियर के 40 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://www.ncrtc.in पर 21 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी पद दिल्ली में भर्ती के लिए हैं जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ncrtc.in पर जारी विज्ञप्ति देख सकते हैं तथा 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
बैंक में सब-स्टाफ/प्यून के कुल 15 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती का अच्छा मौका है। उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। एप्लिकेशन फीस सामान्य/ओबीसी के लिए 150/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट repcobank.com पर 21 दिसंबर से पहले आवेदन करें।
रेप्को बैंक ने सब-स्टाफ/प्यून के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आधिकारिक वेबसाइट repcobank.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है।
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के कुल 64 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए तथा आयु 25 वर्ष से अधिक न हो। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecil.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 जनवरी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस विज्ञप्ति को डाउनलोड करें तथा सभी जरूरी जानकारियां देखकर 04 जनवरी से पहले आवेदन करें।
ट्रेड अप्रेंटिस के 305 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। ITI डिग्री धारक 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है।
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जानी है। सभी भर्तियां हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के लिए की जानी हैं तथा 10वीं पास उम्मीदवारों के पास ये अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन 19 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जेहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, रोहतास तथा शेखपुर जिले के योग्य उम्मीदवारों के लिए रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन 04 फरवरी 2020 से 18 फरवरी 2020 तक बिहार मिलिट्री पुलिस-3 ग्राउंड (BMP-3) बोधगया, गया में किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 06 दिसंबर 2019आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 जनवरी 2020 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 21 जनवरी 2020 रिक्रूटमेंट रैली की तिथि- 04 फरवरी से 18 फरवरी 2020
भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आर्मी रिक्रूटमेंट रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर सभी जरूरी निर्देश देखें और आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया आज 06 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।
फॉरेस्ट गार्ड के कुल 806 पद रिक्त हैं जिनपर आवेदन करने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में फॉरेस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्तियां 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं तथा आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाएं। स्टेप 2: होमपेज पर ‘click here to apply online’ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। स्टेप 3: नए पेज पर ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें, इसके बाद ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। स्टेप 4: ड्रॉप-डाउन मेनू में हां या नहीं में उत्तर दें। स्टेप 5: इसके बाद अपनी डिटेल्स भर दें, और प्रोसीड पर क्लिक करें। स्टेप 6: फॉर्म भरें, फोट अपलोड करें। स्टेप 7: भुगतान करें और सबमिट करें।
लखनऊ मेट्रो रेल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञप्ति देखकर उसके अनुसार आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर निर्धारित है।
LIC- HFL लीगल असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की स्नातक डिग्री (तीन साल या 5 साल) होनी जरूरी है, जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हो। इसके अलावा आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु (01 जनवरी 2019 तक) 23 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर 2019 तक या इससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lichousing.com.या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/lichfllnov19/basic_details.php पर भी विजिट कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 27 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC- HFL) में नौकरी करने का इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। LIC- HFL ने यहां Legal Assistant Managers के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। LIC HFL में लीगल असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कुल 35 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में फॉरेस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्तियां 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं तथा आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन करें।
फॉरेस्ट गार्ड के कुल 806 पद रिक्त हैं जिनपर आवेदन करने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।