केन्द्र और राज्य सरकार के ढ़ेरों विभागों में योग्य उम्मीदवारों से नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे इन विभागों में अपनी योग्यता और आयु के अनुसार नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जरूरी योग्यताओं और शर्तों की जानकारी जरूर देख लें। आवेदन के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में ही मौजूद रहती हैं।
नौकरी की जानकारी के साथ ही उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट तथा विज्ञप्ति का लिंक भी दिया जाता है। उम्मीदवार सभी निर्धारित योग्यताओं की जानकारी के साथ ये तय कर सकते हैं कि वे आवेदन कर सकते हैं या नहीं। सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट, एडमिट कार्ड और आंसर की जारी होने के अपडेट भी उम्मीदवारों को हम साथ ही देते रहते हैं। ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए हमारे साथ बने रहें।
Highlights
उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं।
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कुल 309 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। 21 से 40 वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 125/- रु, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 65/- रु तथा PH उम्मीदवारों के लिए 25/- रु निर्धारित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।
केरल लोक सेवा आयोग में सुपरवाइज़र, असिस्टेंट प्रोफेसर तथा अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल 486 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की शर्तें अलग अलग निर्धारित हैं।
शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।
मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 1326 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसमें कई सारे पद शामिल हैं। सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है। अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर आवेदन 19 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी की 1 हजार से भी अधिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। वे सभी छात्र जो आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है।
इन भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1104 पद भरे जाने हैं। जिन पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ITI प्रमाण पत्र के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु कम से कम 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष हो। अन्य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हुई थी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस 649 हेड कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान और गणित विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना चाहिए। मैकेनिक - कम - ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस 649 हेड कांस्टेबल भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण 27 जनवरी 2020 तक जारी रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in. पर विजिट कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दिल्ली पुलिस ने रविवार (22 दिसंबर 2019) को हेड कांस्टेबल ग्रुप-सी पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां हेड कांस्टेबल के सहायक वायरलेस ऑपरेटर और टेली प्रिंटर ऑपरेटर पदों पर कुल 649 वैकेंसी निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर 2019 से शुरू होंगे।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation Of India Limited) में कुल 137 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 दिसंबर से 6 जनवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation Of India Limited) ने ड्राइवर, टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 137 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2019 से आवेदन कर सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation Of India Limited) में कुल 137 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 दिसंबर से 6 जनवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation Of India Limited) ने ड्राइवर, टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 137 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2019 से आवेदन कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 58 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। लेवल I पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc की डिग्री अनिवार्य है तथा आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित है जबकि लेवल II पदों पर भर्ती के लिए MSc की डिग्री तथा आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदन 31 दिसंबर तक स्वीकार होंगे तथा इंटरव्यू का आयोजन 09 जनवरी को किया जाएगा।
नेशनल इंवॉयर्मेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी भर्तियां नागपुर महाराष्ट्र के लिए की जानी हैं। इच्छुक उम्मीदवार neeri.res.in पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
सिपाही (ड्राईवर) पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को स्केल 3 के तहत सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। जिसके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,110/- प्रतिमाह दिया जाएगा।भर्ती से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी के लिए http://www.sbc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 25 साल है। पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधितम 27 साल है। वहीं महिला के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 28 साल है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 30 साल है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से सिपाही (चालक) के पद पर रहे हैं, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियां हैं, इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुवैकल्पिक होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी।
सिपाही (चालक) के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा। वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए भर्ती निकली है। बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है। सिपाही (चालक) के लिए अनिवार्य योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना भी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वैकेंसी के विज्ञापन से एक साल पहले का बना होना आवश्यक है।
आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं और संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा ट्रेड वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, वायरमेन और कारपेंटर के लिए - संबंधित ट्रेडों में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र के साथ 8वीं क्लास पास होना जरूरी है। इन पदों पर 15 से 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे एप्लिकेशन 07 दिसंबर 2019 से शुरू कर दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी 2020 या उससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrceastcoastrailway.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 1216 रिक्तियां हैं, जिनमें से 10 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे, मुख्यालय में 250 कैरेज रिपेयर वर्कशॉप के लिए, मानचेश्वर भुवनेश्वर में 317 खुर्दा रोड डिवीजन के लिए, वॉल्टर्स डिवीजन के लिए 553 और संबलपुर डिवीज में 86 रिक्तियां हैं।
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (PSCWB) ने असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं तथा आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे अपरेंटिस 2019-20 लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे दिए गए एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 4: अपनी जानकारी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।स्टेप 5: अब रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें।स्टेप 6: पूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरें और अपनी फोटो अपलोड करें।स्टेप 7: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें।
उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, जिनमें एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार शामिल हैं, महिलाओं को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
इन भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1104 पद भरे जाने हैं। जिन पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ITI प्रमाण पत्र के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु कम से कम 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष हो। अन्य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हुई थी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट, टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सपोर्ट में कार्य करने का 1 वर्षो का अनुभव और 10वीं कक्षा 75% अंकों के साथ एवं 12वीं कक्षा 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण उम्मीदवार ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आयु सीमा की अगर बात करें तो 35 वर्ष से अधिक के उम्मीदवार अप्लाई करने के योग्य नहीं हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ग्रेजुएट उम्मीदवार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा, 10वीं कक्षा 75% अंकों के साथ एवं 12वीं कक्षा 70% अंकों के साथ पास की हो और टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सपोर्ट में कार्य करने का 2 वर्षो का अनुभव होना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग (GNCTD), दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2019, रात 12 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट- cams.wcddel.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग (GNCTD), दिल्ली ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन (विज्ञापन नंबर DIP/Shabdarth/1149/19-20) जारी किया है। यहां कुल 190 पदों पर वैकेंसी है, जिसमें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के 95 पद और ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 95 पद खाली हैं।
फॉलोर्स (पुरुष) (एबी / यूबी समूह और एसएफ 10 ग्रुप) के पद पर 5वीं पास 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। कमांडो / कांस्टेबल ऑपरेटर (पुरुष और महिला) के लिए 10वीं, सशस्त्र शाखा कांस्टेबल / बटालियन कांस्टेबल, ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष) पद पर 9वीं पास, अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल / फायरमैन / ड्राइवर एफएम (पुरुष) / एमपीआरओ ऑपरेटर और सिग्नल ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 21 वर्ष मांगी गई है। वहीं 21 से 27 वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार UBSI & SF10 ABSI पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अनआर्म्ड ब्रांच सब-इंस्पेक्टर के पद पर कुल 41 पद खाली हैं, इसी तरह अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल के 268, फायरमैन (पुरुष) 37, ड्राइवर फायरमैन (पुरुष) 25, एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल (21), आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बीएन कांस्टेबल 383, ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष) 19, सिग्नल ऑपरेटर 05, कमांडो कांस्टेबल (पुरुष) 98, कमांडो कांस्टेबल (महिला) 41, एसएफ10 एबी सब इंस्पेक्टर (पुरुष) 03, फॉलोर्स (पुरुष) 64 और फॉलोर्स एलएफ (महिला) के पदों पर कुल 10 पद खाली हैं। विभिन्न पदों के हिसाब से प्रतिमाह वेतन अलग-अलग है।
जो योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://megpolice.gov.in/sites/default/files/mlpadv12.11.19.pdf पर क्लिक करें और उसके बाद अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2019 है।
मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड (Meghalaya Police Recruitment Board) ने मेघालय पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर कुल 1,015 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है। मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा मेघालय पुलिस भर्ती 2019 की नोटिफिकेश अपनी आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जारी की गई थी।
सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद है। आयु सीमा भी सभी पदों के लिए अलग अलग है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है जबकि अधिकतम आयु पदानुसार अलग अलग है। जनर्लिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का अनुभव भी मांगा गया है।