Sarkari Naukri: देशभर की विभिन्न सरकारी नौकरियों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे। न सिर्फ जॉब्स, बल्कि विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, नतीजे और शेड्यूल की डिटेल्स भी मिलेंगे। हाल ही में RRB ने नोटिफिकेशन जारी कर यह ऐलान किया है कि RRB Group C, ALP Technician पदों की पहले चरण की परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट 20 दिसंबर 2018 को जारी किए जाएंगे। RRB Group C, ALP Technician की दूसरे चरण की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को होगी। बता दें Central Selection Board of Constable, Bihar (CSBC) ने भी कॉन्स्टेबल ड्राइवर परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए है। एडमिट कार्ड आप CSBC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा कई जगह पर वैकेंसी भी निकली है। भारतीय रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय नौसेना और सेना में भी वैकेंसी है। CISF भी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती करेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार वार्डन पदों पर भर्ती करेगी। B.E./B.Tech उम्मीवारों को Ircon में नौकरी हासिल करने का मौका मिल रहा है। मदुरई जिला कोर्ट, तमिल नाडू ने भी ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। और भी कई भर्तियां निकली हैं।


जेएनयू में यह पहली कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और रिपोर्ट के अनुसार जेएनयू प्रशासन ने परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से लिंक किया है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) अब मई 201 9 में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इससे पहले विश्वविद्यालय ने घोषणा की थी कि जेएनयूईई 2019 परीक्षा 27-30 दिसंबर, 2018 के बीच आयोजित की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर 2018 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से पोस्ट पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
गुजरात मेट्रो रेल में अतिरिक्त महाप्रबंधक के लिए 3 पद, उप महाप्रबंधक के लिए 1 पद, संयुक्त महाप्रबंधक/वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के लिए 3 पद और प्रबंधक/सहायक प्रबंधक के लिए 2 पद रिक्त हैं।
गुजरात मेट्रो रेल ने अतिरिक्त महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजर्मेंट, फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। मेडिकल एग्जाम 6 मई 2019 को होगा। इसके बाद रिव्यू मेडिकल एग्जाम 2 जून 2019 को होगा। बेसिक ट्रेनिंग 24 जून 2019 से शुरू हो जाएगी।
असिस्टेंट Sub-Inspector पद के लिए लिखित परीक्षा 24 फरवरी 2019 को होगी। लिखित परीक्षा के नतीजे 18 मार्च 2019 को जारी किए जाएंगे। फिजिकल मेजर्मेंट टेस्ट 4 अप्रैल 2019 को होगा।
Central Industrial Security Force (CISF) में नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। CISF ने Assistant Sub-Inspector पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन आप 15 दिसंबर 2018 ... पढ़ें पूरी खबर।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती होनी है। CISF ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर, 2018 रखी गई है। यह भर्ती कुल 519 पदों के लिए है।
उत्तर-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिमी रेलवे, पश्चिमी-मध्य रेलवे में हजारों रिक्तियां हैं जिनके लिए सरकार भर्तियां कर रही हैं। इसके अलावा, इंजीनियर्स और टेक्नीशियन के लिए भी सरकारी नौकरी के अवसर मौजूद हैं।
TSLPRB ने कुल 1217 पदों पर भर्ती शुरु कर दी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के हॉल कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंसपेक्टर (एसआई) के पदों के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सब-इंसपेक्टर के लिए पदों की भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, योग्यता परीक्षा और शारीरिक मापन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि TSLPRB SI के लिए लिखित परीक्षा और योग्यता परीक्षा 17 दिसंबर को होगी।
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंसपेक्टर (एसआई) के पदों की भर्ती के लिए शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं... पढ़ें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश में 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 5 दिसंबर को इससे जुड़ा विज्ञापन जारी किया गया। छह दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए। अप्लिकेशन की लास्ट डेट 20 दिसंबर रखी गई है, परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को होगी। नतीजे 22 जनवरी को जारी होने की उम्मीद है।
सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 913 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की नियुक्तियों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन्स के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आवेदन 5 दिसंबर को समाप्त हो गए थे। ग्रेजुएट्स, LLB और MBA उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्तियां स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, चपरासी, वॉचमैन और अन्य कई पदों पर होनी है। आवेदन आप allahabadhighcourt.in पर कर सकते हैं।
बिहार के सामाजिक कल्याण विभाग के अंतर्गत स्टेट सोसायटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर (एसएसयूपीएसडब्ल्यू) ने करीब 917 भर्तियां निकाली हैं। इनमें सेंटर मैनेजर के लिए 63, एडमिन-कम एकाउंट एसिस्टेंट के लिए 63, पैरामेडिक के लिए 17, कुक कम हेल्पर के लिए पांच, ड्राइवर के लिए 19, ऑडियोलॉजिस्ट-कम-स्पीच लैंगवेज पैथोलॉजिस्ट के लिए 85, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर के लिए 74, केयर गिवर के लिए 69, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 66, केस मैनेजर के लिए 70, काउंसलर/क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट के लिए 79 और टेक्नीशियन (प्रोसथेटिक व ऑर्थोटिक्स) के लिए 72 पद निकाले गए हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL ने हाल ही में Apprentices, Air Traffic Controller Trainees और Aircraft Technician पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन आप hal-india.com पर कर सकते हैं। 10वीं पास और आईटीआई उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है।
मदुरई जिला कोर्ट, तमिलनाडु ने Office Assistant, Computer Operator, Driver और अन्य कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.ecourts.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2018 है।
BHEL में ट्रेड एप्रेंटिस के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन web.bhelhyd.co.in पर कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां से Trade Apprentice के एप्लिकेशन लिंक सिलेक्ट करें। मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर एप्लिकेशन प्रॉसेस पूरा करें।
उत्तर-पश्चिमी रेलवे विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में कुल 2090 पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख तारीख 30 दिसंबर, 2018 है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.rrcjaipur.in पर कर सकेंगे। 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द Mandi Inspector Amin, Junior Assistant, Stenographer और अन्य कई पदों पर भर्ती करेगी। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है।
बिहार सरकार ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 1143 District Sectoral, Accounts Expert, Expert , Assistant Engineer, Technician, Driver, Manager और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www. bih.nic.in पर।
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने जनपद कानपुर के थाना क्षेत्र कल्याणपुर से गिरोह के सरगना सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 21 एडमिट कार्ड, 1 फर्जी वोटर आईडी कार्ड, 5 ब्लैंक चेक, 3 ड्रॉइविंग लाइसेंस, एक पेटीएम कार्ड, 19 आधार कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 बुलेट मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी व 56,260 रुपये बरामद हुए हैं।
दूसरे चरण की परीक्षा दो हिस्सों में होगी। 'पार्ट ए' और 'पार्ट बी'। 'पार्ट ए' में चार विषयों से जुड़े प्रश्न होंगे। इसमें गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स होगा। वहीं 'पार्ट बी' की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे। यह परीक्षा क्वॉलिफाइंग परीक्षा है। इसमें उम्मीदवारों के ट्रेड सिलेबस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं गणित और फिजिक्स विषय के प्रश्नों की बात करें तो वे सीबीएसई 10+2 के सिलेबस पर आधारित होंगे। 'पार्ट ए' और 'पार्ट बी' को मिलाकर दूसरे चरण की परीक्षा कुल 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी।
उत्तर प्रदेश में Rajya Krishi Utpadan Mandi Parishad विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। इनमें Mandi Inspector Amin, Junior Assistant, Stenographer और अन्य कई पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 225 रुपये; SC/ ST उम्मीदवारों 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको अपने डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजर्मेंट, फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा।
National Board of Examinations (NSE) ने NEET- PG, MDS 2019 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.nbe.edu.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज से NEET- PG का टैब सिलेक्ट करें। अब एक नया वेब पेज खुलेगा। यहां से "CLICK HERE TO DOWNLOAD YOUR ADMIT CARD" लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी यानी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें। MD/MS और PG Diploma कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए NEET-PG, MDS एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है।
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स पदों पर भर्ती करेगा। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने 31,460 – 84,970 रुपये की सैलरी मिलेगी। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। कुल 24 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। ग्रेजुएशन डिग्री कृषि / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / कंप्यूटर एप्लिकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल) / एनवायरमेंटल साइंस / वानिकी / भूविज्ञान / बॉटनी / मैथ / फिजिक्स / स्टेस्टिक्स या वेटनरी में ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन आप http://www.psc.ap.gov.in पर कर सकते हैं। सिर्फ 18 से 28 साल तक की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 170 रुपये का शुल्क भरना होगा। SC/ST/PWD/ महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 70 रुपये है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.wcr.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं। सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और जॉब लोकेशन कोटा, राजस्थान होगी।
Defence Research and Development Organization यानी DRDO ने 127 Apprentice पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा डाक सर्किल ने 682 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2018 है और आवेदन आप http://www.haryanapost.gov.in पर कर सकते हैं।
Mazagon Dock Limited ने 798 Technical Staff और Operative पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से पहल कर सकते हैं। विजिट करें http://www.mazagondock.in पर।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 3,740 लोगों भर्ती होगी जिनमें से 3,012 पद जेल वार्डर (पुरुष) के लिए हैं, 626 पद जेल वार्डर (महिला) के लिए हैं, और 102 पद हॉर्समैन के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी। इसके लिए आवेदन 8 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 400 रुपए की फीस देनी होगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने युवाओं को शोध और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल करने के लिए कुछ शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम निकाले हैं। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो कि एक महीने की होगी। वहीं, जो अभ्यर्थी स्नातक कर चुके हैं, उन्हें दो से तीन महीने की इंटर्नशिप कराई जाएगी। इन इंटर्न्स का चयन एकैडमिक मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
CSIR ने यूजीसी-नेट 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह एग्जाम जून में कराया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था वह आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 1,991 कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (NET) CSIR के लिए सिलेक्ट किया गया है। वहीं 1,500 कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (NET) यूजीसी के लिए सिलेक्ट किया गया है।
सीबीटी का दूसरे दौर का एग्जाम आगामी 24 दिसंबर को आयोजित कराया जाएगा। बता दें कि RRB ने पहले ग्रुप सी का रिजल्ट इस महीने की शुरुआत में जारी किया था। लेकिन शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट का फिर से रिव्यू किया। अब आरआरबी अगले हफ्ते नया रिजल्ट जारी कर सकता है।
सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले IIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद http://www.iitd.ac.in पर क्लिक करके आवेदन करना होगा। एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पदों का पे-स्केल 70000 – 80000 रुपये रखा गया है।
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है। जो इन उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं 20.12.2018 तक उनकी उम्र 45 साल होनी चाहिए।