सरकारी नौकरी पाना आज लगभग हर युवा का सपना है, जिसके लिए वो 10वीं, 12वीं कक्षा के बाद से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं और इस तैयारी में रिटर्न एग्जाम से लेकर फिजिकल एग्जाम तक शामिल होते हैं। वर्तमान में युवाओं के बीच यूपीएससी (UPSC Sarkari Result Jobs), पुलिस (Police), रेलवे (Railway Jobs), एसएससी (SSC Jobs), राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission Jobs) और बैंकिंग सेक्टर (Government Bank Jobs) की जॉब सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और इन्हें पाने के लिए युवा दिन रात मेहनत करते हैं।
इन तमाम सेक्टर्स के अलावा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तमाम सरकारी संस्थाएं और उपक्रम हैं, जहां लगातार सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं। अगर आप भी विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं या किसी सरकारी नौकरी का एग्जाम देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए लेटेस्ट सरकारी नौकरी की LIVE UPDATE
SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए 24 जून 2024 को ऑनलाइन अधिसूचना जारी करेगी। आधिकारिक अधिसूचना नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी सीजीएल आवेदन 2024 की अंतिम तारीख जुलाई 2024 होगी। एसएससी सीजीएल 2024 के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एक महीने का समय मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, आयोग सितंबर या अक्टूबर 2024 में एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। बता दें कि SSC CGL 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS) ने बंपर भर्ती निकाली है। बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की 4500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू हो जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in. पर जाकर आप कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (GBU) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट या कोरियर के जरिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के इन मंत्रालयों और विभागों में नौकरियां जारी करने वाला है, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेल मंत्रालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, चुनाव आयोग, राष्ट्रीय सूचना केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, संसदीय मामलों के मंत्रालय, केंद्रीय सूचना आयोग, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, वित्त मंत्रालय, डाक विभाग, संचार मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, खनन मंत्रालय, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष सीजीएल परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और उपक्रमों में रिक्तियों को भरा जाता है। जिसमें असिस्टेंस सेक्शन ऑफिसर से लेकर टेक्स असिस्टेंट तक के पद शामिल होते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग 24 जून को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 (SSC CGL Exam 2024) का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इन भर्तियों में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
बिहार BSPHCL अधिसूचना 2024: आयु सीमा 31/03/2024 तक
न्यूनतम आयु: तकनीशियन ग्रेड II और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 18 वर्ष
न्यूनतम आयु: अन्य पद के लिए 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 37 वर्ष
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड BSPHCL विभिन्न पद 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त ह
आवेदन शुल्क
सामान्य/बीसी/ईबीसी: 1500/-
एससी/एसटी: 375/-
उम्मीदवारों को परीक्षा आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड BSPHCL द्वारा निकाली गई भर्तियों की महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी इस प्रकार है।
आवेदन शुरू: 20/06/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19/07/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19/07/2024
परीक्षा तिथि: मई/जून 2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड BSPHCL ने टेक्निकल ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20/06/2024 से 19/07/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए देशभर के राज्यों में अलग अलग संस्थानों में निकलने वाली सरकारी नौकरियों की सबसे लेटेस्ट अपडेट।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की अधिसूचना हाल ही में जारी की है। नोटिफिकेशन जारी हो गया है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 जून से होगी जो कि 19 जुलाई तक चलेगी।
आवेदन प्रक्रिया के दौरान इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क समायोजन एंव आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://upsssc.gov.in/News.aspx?id=1
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ड्राइवरों) की भर्ती में रिक्त पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले 5696 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था, लेकिन अब आरआरबी ने रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाकर 18799 कर दिया है। अब इस भर्ती के जरिए तत्काल प्रभाव से 18,799 सहायक लोको पायलट के रिक्त पद भरे जाएंगे। यह भर्ती प्रक्रिया अगले एक हफ्ते में पूरी की जाएगी।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि इस भर्ती को एक सप्ताह के भीतर ही पूरी किया जाए। ऐसा करने से रेलवे में ओवर टाइम ड्यूटी कर रहे ड्राइवरों पर काम का प्रेशर काम होगा। साथ ही जो ट्रेन हादसे मानवीय भूल के कारण होतें हैं, उनमें भी कमी आएगी।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। ओएनजीसी ने देशभर में मेडिकल ऑफिसर्स इमरजेंसी, जनरल ड्यूटी, फील्ड ड्यूटी, ऑक्यूपेशनल हेल्थ, होम्योपैथी एंड स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस इन सभी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून 2024 है।
इस भर्ती के तहत कुल 262 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से लेकर 1,30,000 रुपये प्रति माह तक का पैकेज मिलेगा। बात करें चयन प्रक्रिया की तो कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। क्वालिफिकेशन के 70 और इंटरव्यू के 30 अंक होंगे। दोनों चरणों को पास करने के बाद सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में जुटे हुए उम्मीदवारों के लिए द मेहसाणा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने क्लैरिकल ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 15 जून को जारी हो गया था और ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mucbank.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए http://www.mucbank.com पर विजिट करें।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर-सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार hindustanpetroleum.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://agnipathvayu.cdac.in/AV/
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा इस प्रकार है।
बिहार सीएचओ 4500 पद अधिसूचना 2024: आयु सीमा 01/06/2024 तक
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
अधिकतम आयु: 42 वर्ष।
बिहार एसएचएस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ नौकरियां 2024 नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्तियों में आवेदन करने के लिए परीक्षा आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है।
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 500/-
एससी / एसटी / पीएच: 250/-
सभी श्रेणी की महिला: 250/-
उम्मीदवारों को परीक्षा आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
आवेदन शुरू: 01/07/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/07/2024 शाम 06 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 21/06/2024
परीक्षा तिथि: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी SHS ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्तियों की अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की रिक्तियों में आवेदन करने के इच्छुक हैं वह 01/07/2024 से 21/07/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।