Sarkari Naukri Result 2020, Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job 2020, UPTET Result 2020, RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: सरकारी नौकरी देश के हर युवा की पहली पसंद है मगर सरकारी नौकरी पाना बेहद टेढ़ी खीर है। प्रतियोगी उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है और मौके भी लगातार घटते जा रहे हैं। ऐसे में नौकरी पाने की तैयारी में जुटे उम्मीदवार कई बाद अपने मतलब की नौकरी मिस कर देते हैं और बड़ी बड़ी परीक्षाओं में ही उलझे रह जाते हैं। जानकारी के अभाव में अच्छी सरकारी नौकरी हाथ से निकल जाती है। इस समस्या का समाधान हम लेकर आए हैं।
UPTET Result 2020 Declared: Check here
सैनिक स्कूल झुंझुनू भर्ती 2020: सैनिक स्कूल, झुंझुनू ने टीजीटी, एलडीसी, लाइब्रेरियन एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC Admit Card 2020, Syllabus LIVE Updates: Check Here
• टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) - 1 पद
• टीजीटी (मैथ्स) - 1 पद
• टीजीटी (जनरल साइंस) - 1 पद
• टीजीटी (सोशल साइंस) - 1 पद
• टीजीटी (इंग्लिश) - 2 पद
• टीजीटी (हिंदी) - 1 पद
• टीजीटी (संस्कृत) - 1 पद
त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन (TPSC) ने त्रिपुरा ज्यूडिशियल सर्विस और ग्रुप ए, प्रिंसिपल, गजेटेड पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 29 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 29 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से त्रिपुरा पीएससी ग्रुप ए भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रिंसिपल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा जबकि त्रिपुरा ज्यूडिशियल सर्विस ग्रेड 3 के लिए कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक परीक्षा (मल्टीपल च्वाइस टाइप टेस्ट), मुख्य परीक्षा (कन्वेंशनल टाइप टेस्ट) और वायवा वोइस के आधार पर किया जाएगा.
• त्रिपुरा ज्यूडिशियल सर्विस: 50 वर्ष
• प्रिंसिपल: 35 साल तक
• सर्विस: 37, 400/- रुपये - 67, 000/- रुपये
• प्रिंसिपल: 27,700-44,770 रुपये
• त्रिपुरा ज्यूडिशियल सर्विस: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री होनी चाहिए
• प्रिंसिपल: उम्मीदवार के पास कम से कम 55 % अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री और फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए
त्रिपुरा पीएससी ग्रुप ए भर्ती 2020 में खाली पदों की डिटेल्स
• त्रिपुरा ज्यूडिशियल सर्विस: 7 पद
• प्रिंसिपल: 1 पद
• त्रिपुरा पीएससी ग्रुप-ए भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 6 फरवरी 2020
• त्रिपुरा पीएससी ग्रुप ए भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 29 फरवरी 2020
• दो और तीन साल के आईटीआई धारक – 8050/- रुपये
• एक साल का आईटीआई होल्डर – 7700/- रुपए
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 06 मार्च 2020 तक ईमेल आईडी trainingofficer@npol.drdo.in के माध्यम से पीडीएफ प्रारूप में आवेदन पत्र भी अग्रेषित कर सकते हैं।
ट्रेड अप्रेंटिस - 41 पद
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन {रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)} ने ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 6 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिलाओं से संबंधित शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। वहीं बीपीएम के पद के लिए चुने गए उम्मीदवार को 14,500 रुपये तक होंगे जबकि एबीपीएम या डाक सेवक के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 12,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, appost.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर,: पंजीकरण ’पर क्लिक करें
चरण 3: फॉर्म भरें, चित्र अपलोड करें
चरण 4: भुगतान करें, सबमिट करें
आयु: आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु 40 साल से कम है। आयु की गणना 5 अगस्त, 2019 को की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट उपलब्ध होगी।
शिक्षा: आवेदकों को कक्षा 10 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों को कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट भी देना होगा
भारतीय डाक, असम में उम्मीदवारों को शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और पात्र आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस पोस्ट के माध्यम से कुल 919 पोस्ट विज्ञापित हैं। आवेदन 27 जनवरी से शुरू हो गए थे और अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है।
बिजनस मैनेजर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री के साथ सेल्स/मार्केटिंग/बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन में 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।
एडिटर (उर्दू लैंग्वेज)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री के साथ बुक पब्लिशिंग/मास कम्युनिकेशन/जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।
असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री या किसी भी विषय में डिग्री के साथ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।
एडिटर (उर्दू लैंग्वेज)- 1 पद
बिजनस मैनेजर- 1 पद
असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर- 1 पद
असिस्टेंट बिजनस मैनेजर- 1 पद
टेक्निकल ऑफिसर- 1 पद
आर्टिस्ट ग्रेड-I- 1 पद
प्रोडक्शन असिस्टेंट- 1 पद
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- 1 पद
असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर- 2 पद
स्टोर कीपर ग्रेड-I- 2 पद
कॉपी होल्डर- 1 पद
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने एडिटर, बिजनस मैनेजर समेत विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020 तक है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस में जूनियर एग्जिक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट फिशरीज़ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है जिसे डाउनलोड कर उम्मीदवार पूरी जानकारी देख सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं तथा केवल 13 फरवरी तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला: 45
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (पुरुष): 225
OTA चेन्नई -23वीं SSC महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम: 15
बता दें कि पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पहले UPSC CDS 1 परिणाम जारी किया था, जिसके तहत कुल 267 उम्मीदवारों ने UPSC CDS 1 2020 में अंतिम रूप से योग्यता प्राप्त की थी।
सभी उम्मीदवार जो यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा के शामिल हुए थे, वे अपने अंक और अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को लिखित / एसएसबी अंकों में भी जारी किया है।
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ( Combined Defence Service, CDS) सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार UPSC CDS 1 परीक्षा 2019 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) के लिए योग्य हैं, वे अपने अंतिम अंक और अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची UPSC.i.e-upsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
गौहाटी हाई कोर्ट ने कोर्ट अटेंडेंट व अन्य पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र आवेदक गौहाटी हाई कोर्ट भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 26 फरवरी 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक तथा पात्र आवेदक 01 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पाइप फिटर: उम्मीदवार को आईटीआई और एनसीटीवीटी उत्तीर्ण या फिटर/फिटर जनरल/मरीन फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
वेल्डर: उम्मीदवार को आईटीआई और एनसीटीवीटी उत्तीर्ण या वेल्डर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
मशीनिस्ट: उम्मीदवार को आईटीआई और एनसीटीवीटी उत्तीर्ण या मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए.
मरीन फिटर: उम्मीदवार को आईटीआई और एनसीटीवीटी उत्तीर्ण या फिटर/फिटर जनरल/मरीन फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए.
EOT क्रेन ऑपरेटर: उम्मीदवार को एसएससी उत्तीर्ण और जीएसएल में रेस्पेक्टिव ट्रेड में 02 साल का ट्रेनिंग या लाइन में न्यूनतम 02 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
वायरमैन: उम्मीदवार को एसएससी उत्तीर्ण और जीएसएल में 02 साल का जॉब ट्रेनिंग या लाइन में न्यूनतम 02 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर (एसआर-कमर्शियल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/एआईसीटीई एप्रूव्ड इंस्टिट्यूशन से इंजीनियरिंग में मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/नेवल आर्किटेक्चर में से किसी एक में स्पेशलाइजेशन के साथ पूर्णकालिक बीई/बीटेक.
इलेक्ट्रिकल मैकेनिक: उम्मीदवार को इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई के साथ एसएससी और इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट्स/मेंटेनेंस में इलेक्ट्रीशियन के रूप में 02 साल का अनुभव होना चाहिए.
• ईओटी क्रेन ऑपरेटर: 01 पद
• वायरमैन: 02 पद
• मशीनिस्ट: 02 पद
• मरीन फिटर: 12 पद
• पाइप फिटर: 04 पद
• वेल्डर: 09 पद
• डिप्टी जनरल मैनेजर (लायसन-करवार ऑफिस ): 01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (सीनियर-कमर्शियल): 01 पद
• ऑफिस असिस्टेंट : 03 पद
• ऑफिस असिस्टेंट (फाइनेंस): 04 पद
• रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक: 02 पद
• इलेक्ट्रिकल मैकेनिक: 02 पद
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तारीख: 05 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 01 मार्च 2020
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा जारी ऑफिशियल पीडीएफ में त्रुटिवश ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये आवेदन करने की अंतिम तिथि से भिन्न है. वेबसाइट पर दिए जानकारी के अनुसार गोवा शिपयार्ड में निकली इन जॉब्स के लिए 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने मरीन फिटर, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र आवेदक 01 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी ऑफलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 14 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ‘’इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बिल्डिंग, साइंस फैकल्टी कैंपस, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहाबाद’’ के पते पर पहुंच जाना चाहिए।