Sarkari Result 2019, Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवार के लिए यहां है सरकारी नौकरियों की पूरी जानकारी। कई राज्‍यों के कर्मचारी चयन आयोग सहित कई अन्य क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इनके अलावा और कई केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में सरकारी नौकरी के मौके हैं। इन नौकरियों की जानकारियां, जरूरी योग्‍यताएं और सभी कुछ आपको यहां मिलेगा। यहां हम आपको जानकारी दे रहे हैं उन सरकारी विभाग की नौकरियों के बारे में जिनके आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। आवेदन करना कैसे है, कहां करना है, कितनी सैलरी मिलेगी, ये सभी जानकारियां यहां दी गई हैं।

किसी भी विभाग में निकली नई सरकारी नौकरियों तथा उनसे जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारियां आपको यहाँ मिल जाएंगी। हम आपको बताएंगे कि किस सरकारी विभाग में भर्ती की प्रक्रिया जारी है और किन योग्यताओं के साथ आप इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यहां मिलेगी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की और एजुकेशन से जुड़ी दूसरी जानकारियों की।

Live Blog

Highlights

    17:56 (IST)21 Mar 2019
    एयर इंडिया में आएं हैं विभिन्न पद, हाथ से जाने न दें मौका

    एयर इंडिया (एआई) ने हाल ही में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं, जिसके लिए आखिरी तारीख 28 मार्च, 2019 है। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म - एचआर चीफ, एअर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड एयरलाइन्स हाउस, दरबार हॉल रोड, गाँधी स्क्वायर के नजदीक, कोच्चि - पते पर भेजना होगा।

    ये है पदों का ब्यौरा-
    ऑपरेशन डिपार्टमेंट- 13 पद
    चीफ मैनेजर-आईएफएस-ग्रेड-एम-6- 1 पद
    ऑफिसर-ऑपरेशन-ग्रेड-एम-1- 12 पद
    कमर्शियल डिपार्टमेंट- 5 पद
    रूट मैनेजर ग्रेड-एम-2- 4 पद
    प्राइसिंग एनालिस्ट/डिमांड एनालिस्ट ग्रेड-एम-1- 1 पद
    फाइनेंस डिपार्टमेंट- 19 पद
    डिप्टी मैनेजर फाइनेंस-ग्रेड-एम-3- 6 पद
    ऑफिसर-फाइनेंस-ग्रेड-एम-1- 6 पद
    सीनियर असिस्टेंट-फाइनेंस- 7 पद
    ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट- 4 पद
    डिप्टी मैनेजर-एचआर- 1 पद
    ऑफिसर-एचआर ग्रेड-एम-1- 1 पद
    असिस्टेंट-एचआर-ग्रेड-एस-2- 2 पद
    ट्रेनिंग डिपार्टमेंट- 2 पद
    डिप्टी चीफ ट्रेनिंग- ग्रेड- एम-7- 1 पद
    B737-800 सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर- 1 पद

    17:13 (IST)21 Mar 2019
    SAIL से जुड़ने का बढ़िया अवसर

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन पद पर नौकरियां निकाली हैं। कुल 62 पद हैं, जिनके लिए इच्छुक उम्मीदवार आठ अप्रैल 2019 तक इनके लिए आवेदन भेज सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि अन्य डिटेल्स के लिए रोजगार समाचार पढ़ें।

    14:57 (IST)21 Mar 2019
    एक्साइज कांस्टेबल के 3000 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

    एक्साइज कांस्टेबल के 3000 पदों प पश्चिम बंगाल पुलिस ने आवेदन मांगे हैं।  इन पदों पर आवेदन करने की योग्‍यता 12वीं पास है तथा आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 अप्रैल तक policewb.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैैं।   

    14:29 (IST)21 Mar 2019
    सुपरवाइजर तथा हेल्थ वर्कर समेत कुल 13521 पदों पर भर्ती

    सुपरवाइजर तथा हेल्थ वर्कर समेत कुल 13521 पदों पर भर्ती के लिए महाराष्ट्र जिला परिषद्  ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की आयुसीमा 28 से 38 वर्ष निर्धारित है जबकि, आवश्‍यक शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। आवेदन mahapariksha.gov.in पर विजिट करके किये जा सकते हैैं।   

    13:53 (IST)21 Mar 2019
    RITES Limited में ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों पर जारी हैं आवेदन 

    RITES Limited में 40 ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 16 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 21 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्‍य माने जाएंगे। उम्‍मीदवारों का चयन GATE स्‍कोरकार्ड के आधार पर होगा।

    13:28 (IST)21 Mar 2019
    SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी

    SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल है। आवेदन करने के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता 12वीं पास तथा आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। अभ्यर्थी, जो आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे फ़ौरन ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    12:58 (IST)21 Mar 2019
    बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में स्टेनोग्राफर के पदों पर करें आवेदन

    बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के 326 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 18 से 37 वर्ष के 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2019 है।

    12:28 (IST)21 Mar 2019
    जूनियर इंजीनियर के 6379 पदों पर करें आवेदन

    बिहार तकनीकी सेवा आयोग में जूनियर इंजीनियर के रिक्‍त 6379 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। पुरुष उम्‍मीदवरों के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष। आवेदन 11 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2019 है।

    12:04 (IST)21 Mar 2019
    UPSEE 2019 के आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च

    डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश ने यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2019) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2019 है। इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2019 थी जिसे आगे बढ़ाकर 25 मार्च, 2019 कर दिया गया है।

    11:35 (IST)21 Mar 2019
    टाइपिस्‍ट, स्‍टेनोग्राफर समेत कुल 4103 पदों पर हो रही है भर्ती

    फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में असिस्‍टेंट, जूनियर इंजीनियर, टाइपिस्‍ट तथा स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी पदों पर आवेदन करने की आयुसीमा अलग अलग है। विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार fci.gov.in पर विजिट करें। आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च है।

    11:06 (IST)21 Mar 2019
    महाराष्ट्र जिला परिषद् में 13 हज़ार पदों पर होगी भर्ती

    महाराष्ट्र जिला परिषद् में सुपरवाइजर तथा हेल्थ वर्कर समेत कुल 13521 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 28 से 38 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं। शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार mahapariksha.gov.in पर विजिट करके 16 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    10:40 (IST)21 Mar 2019
    10वीं पास से लेकर बी.टेक डिग्री धारकों के लिए 1450 पदों पर भर्ती

    कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 10वीं पास से लेकर बी.टेक डिग्री धारकों के लिए 1450 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर तथा जूनियर असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे kptcl.com पर जाकर 04 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    10:23 (IST)21 Mar 2019
    डाक सेवक के 4392 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी

    उड़ीसा पोस्टल सर्किल ने डाक सेवक के 4392 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वे odisha.postalcareers.in पर 15 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं। 18 से 40 वर्ष के 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

    10:04 (IST)21 Mar 2019
    लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स अफसर और सिविल जज समेत कुल 1581 पदों पर भर्ती

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स अफसर और सिविल जज समेत कुल 1581 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है तथा आयुसीमा और शैक्षिक योग्यता की बाध्यता पदों के अनुसार अलग अलग है। अलग अलग पदों पर आवेदन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी अलग अलग है।

    09:47 (IST)21 Mar 2019
    उड़ीसा लोक सेवा आयोग में आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रैल

    आयुर्वेदिक तथा होम्‍योपेथिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि उड़ीसा लोक सेवा आयोग ने 07 अप्रैल तय की है। इन पदों पर बारहवीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। कुल 878 पदों पर आवेदन करने के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को ossc.gov.in पर विजि़ट करना होगा।

    09:30 (IST)21 Mar 2019
    CSIR UGC NET के आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

    CSIR UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2019 है। पहले आवेदन 18 मार्च को बंद होने वाले थे लेकिन फिर अंतिम तिथि को आगे बढाकर 23 मार्च कर दिया गया। आवेदन करने के इच्‍छुक छात्र csirhrdg.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    09:11 (IST)21 Mar 2019
    JEE Main 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी


    JEE Main अप्रैल 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड jeemain.nic.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया था वे आधिक‍ारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और अपने एप्‍लीकेशन नंबर के साथ पासवर्ड या जन्‍मतिथि की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

    08:53 (IST)21 Mar 2019
    HTET 2018 परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

    हरियाणा बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन ने हरियाणा टीईटी परीक्षा 2018 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। टीईटी परीक्षा का परिणाम bseh.org.in पर उपलब्‍ध है। जो छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

    08:29 (IST)21 Mar 2019
    कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 08 अप्रैल तक

    18 से 28 वर्ष के 10वीं पास उम्मीदवार करें जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस विभाग में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 1350 रिक्‍त पद भरे जाएंगे। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार jkpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2019 है।

    07:49 (IST)21 Mar 2019
    बिहार SSC : उम्‍मीदवारों को देनी होंगी यह परीक्षा

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसलिए इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होने के साथ-साथ 80 शब्द प्रति मिनट स्टेनोग्राफी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। आवेदक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल और पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 होनी चाहिए। इसके अलावा ST/ST उम्मीदवारों की आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    07:38 (IST)21 Mar 2019
    BSSC Stenographer Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्‍लाई

    आधिकारिक वेबसाइट http://www.bssc.bih.nic.in पर विजिट करें। यहां स्टेनोग्राफर भर्ती पर आवेदन करने के लिए लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के लिए अपनी जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें और एपलिकेश फॉर्म भरकर सबमिट करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनारक्षित और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST और दिव्यांगजनों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

    07:23 (IST)21 Mar 2019
    यहां 12वीं पास को भी मिल रही है सरकारी नौकरी

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती निकाली है। यहां स्टेनोग्राफर के कुल 326 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आवेदन 15 मार्च 2019 से शुरू हो चुके हैं, 30 मार्च 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। इस पर 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए बीएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bssc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।