देशभर के लगभग सभी बोर्ड अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर चुके हैं और अब छात्रों के सामने आगे की पढ़ाई अथवा नौकरी के बीच चयन करने का समय आ गया है। 12वीं पास अधिकांश छात्र ऐसे में सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करते हैं जिसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जरूरी होती है। इसके साथ ही जरूरत होती है देशभर में निकली ऐसी हर सरकारी नौकरी की जानकारी की जिसमें 12वीं पास से आवेदन मांगे गए हों। हर नौकरी के लिए आवेदन की शर्तें अलग अलग होती हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

छात्रों की इसी परेशानी को सुलझाने के लिए हम देशभर में निकली हर छोटी बड़ी सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आए हैं। यहां हम बताने वाले हैं कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्‍या हैं और ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन कैसे किए जा सकते हैं।बिहार विधानसभा ने Group D भर्ती विज्ञापन संख्या 04/2018 के इंटरव्यू रिजल्ट 2018 जारी कर दिए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप डी के कुल 166 विभिन्न रिक्तियों का भरा जाना है। इंटरव्यू राउंड में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। रिजल्ट चेक करने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें-

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

 

16:28 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट चेक करने का तरीका

Bihar Vidhan Sabha Group D Result 2018: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, बिहार विधानसभा समूह डी साक्षात्कार 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रीडायरेक्ट पीडीएफ पेज खुल जाएगा।
चरण 4: उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें।
चरण 5: आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

15:59 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 22 और 23 अगस्त 2020 को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Bihar Vidhan Sabha Group D Result 2018: सभी चयनित उम्मीदवार बिहार विधानसभा ग्रुप डी साक्षात्कार 2020 के लिए 22 अगस्त 2020 और 23 अगस्त 2020 को बिहार विधानसभा के एनेक्सी भवन में उपस्थित हो सकते हैं। दस्तावेज़ सत्यापन का ऑनलाइन आवेदन के आधार पर विश्लेषण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बिहार विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

15:37 (IST)12 Aug 2020
Bihar Vidhan Sabha Group D Result 2018

15:10 (IST)12 Aug 2020
Bihar Vidhan Sabha Group D Result 2018: vidhansabha.bih.nic.in पर इंटरव्यू रिजल्ट 2018 जारी

बिहार विधानसभा ने Group D भर्ती विज्ञापन संख्या 04/2018 के इंटरव्यू रिजल्ट 2018 जारी कर दिए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप डी के कुल 166 विभिन्न रिक्तियों का भरा जाना है। इंटरव्यू राउंड में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://vidhansabha.bih.nic.in/ पर विजिट करें।

14:26 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

भर्ती अभियान के माध्‍यम से अकाउंटेंट, असिस्‍टेंट HR, सेक्रेटेरियल असिस्‍टेंट, लेबोरेट्री असिस्‍टेंट तथा कई अन्‍य पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 17 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी। अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 अगस्‍त निर्धारित है।

13:52 (IST)12 Aug 2020
ONGC Recruitment 2020: सेक्‍टर वाइस पदों का विवरण

उत्तरी सेक्टर 228
मुंबई सेक्टर 764
पश्चिमी सेक्टर 1579
पूर्वी सेक्टर 716
दक्षिणी सेक्टर 674
सेंट्रल सेक्टर 221
कुल 4182

13:28 (IST)12 Aug 2020
ONGC Recruitment 2020: 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का मौका

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। 4 हजार से अध‍िक रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 17 अगस्‍त तक ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

11:48 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।

11:25 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्‍मीदवार फॉरेस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।

10:40 (IST)12 Aug 2020
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य 186
EWS 41
BC 125
EBC 46
BC (महिला) 07
SC 72
ST 07
कुल 484

10:13 (IST)12 Aug 2020
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी

एन्‍वार्यमेंट, फॉरेस्‍ट एंड क्‍लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्‍छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

09:46 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 750/- रुपए है जबकि तथा अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्‍त निर्धारित है।

09:18 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्‍जेक्‍ट/स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट हैं। उम्‍मीदवारों के पास किसी सहकारी बैंक में काम का कम से कम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:47 (IST)12 Aug 2020
SBI CBO Recruitment 2020: ये है सर्किल वाइस पदों का विवरण

अहमदाबाद 750
बेंगलुरू 750
भोपाल 296
चेन्‍नई 550
हैदराबाद 550
जयपुर 300
महाराष्‍ट्र 517
कुल 3850

08:19 (IST)12 Aug 2020
SBI CBO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर की जानी है भर्ती

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि बैंकिंग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार ही इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं। अन्‍य सभी निर्धारित योग्यताएं और भर्ती से जुड़ी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

07:56 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 सितंबर है। CBT परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

07:28 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। उम्‍मीवारों को शारिरिक मानकों पर भी खरा उतरना होगा जिसमें लंबाई, छाती का माप, दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल होंगे। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

07:02 (IST)12 Aug 2020
SSC Constable Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (ओपन) 3433
कांस्टेबल (एग्जि.) महिला 1944
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (बैकलॉग एससी -19 और एसटी -15 सहित) 226
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष पूर्व सैनिक (कमांडो) (बैकलॉग एससी -34 और एसटी -19 सहित) 243
कुल 5846

06:41 (IST)12 Aug 2020
SSC Constable Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए 5 हजार से ज्‍यादा पदों पर नौकरी

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने एग्जिक्‍यूटिव कांस्‍टेबल के रिक्‍त 5 हजार से अधकि पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 07 सितंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करें।

22:35 (IST)11 Aug 2020
ITBP GD कांस्टेबल 2020 वेतनमान

ITBP Recruitment 2020: लेवल 3 पे मैट्रिक्स में रु। 21,700 - 69,100 (7 वें सीपीसी के अनुसार) और फोर्स में स्वीकार्य के रूप में अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।

22:00 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है ITBP भर्तियों का विवरण

ITBP Recruitment 2020: कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 51 पद, कुश्ती (महिला), मुक्केबाजी (पुरुष और महिला), तीरंदाजी (पुरुष और महिला), कबड्डी (पुरुष), खेल शूटिंग (पुरुष और महिला), वॉलीबॉल (पुरुष) और आइस हॉकी (पुरुष)

21:32 (IST)11 Aug 2020
recruitment.itbppolice.nic.in से कर सकते हैं अप्लाई, अंतिम तिथि 26 अगस्त तक

ITBP Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 13 जुलाई 2020 और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 2020 तक है।

21:10 (IST)11 Aug 2020
ITBP Recruitment 2020: कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती

इंडो टिबेट्टन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी (अराजपत्रित और गैर-मंत्रिस्तरीय) के पद के लिए लघु भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार ITBP कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

20:36 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

JKSSB Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

19:51 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

JKSSB Recruitment 2020: कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

19:29 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

JKSSB Recruitment 2020: ओपन मेरिट 4345 पदअनुसूचित जाति 879 पदअनुसूचित जनजाति 766 पदसामाजिक जाति 246 पदALC/ आईबी 301 पदRBA 1117 पदपीएसपी 228 पदEWS 633 पदकुल 8575 पद

18:52 (IST)11 Aug 2020
JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

17:47 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ दर्ज करें आवेदन

भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्‍मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

17:11 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: देख लें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्‍येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 अक्‍टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्‍मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट भी क्‍वालिफाई करना होगा।

16:33 (IST)11 Aug 2020
Indian Army Military Police Recruitment 2020: पदों का विवरण तथा पे-स्‍केल

इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्‍जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्‍त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

15:59 (IST)11 Aug 2020
Indian Army Military Police Recruitment 2020: महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी

भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्‍जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्‍जर के पदों पर केवल महिला उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्‍त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।

15:36 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना शुल्‍क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।

15:11 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्‍टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग स्‍पीड भी अनिवार्य है। उम्‍मीदवार के पास एक वर्ष का कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

14:52 (IST)11 Aug 2020
UKSSSC Steno Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

14:32 (IST)11 Aug 2020
UKSSSC Steno Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।

14:12 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 06 सितंबर को होनी थी लिखित परीक्षा

CISF Constable Recruitment 2020 Exam: जिन उम्मीदवारों ने CISF में कांस्टेबल या ट्रेड्समैन भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया था वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरा विवरण पढ़ सकते हैं। जारी नोटिस के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 06 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा हालात के मद्देनजर लिखित परीक्षा को स्थिति ठीक होने तक स्थगित कर दिया गया है।

13:38 (IST)11 Aug 2020
CISF Constable Recruitment: ट्रेड्समैन परीक्षा 2019 में कांस्टेबल की लिखित परीक्षा स्थगित

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 की संशोधित लिखित परीक्षा तारीख एक बार फिर स्थगित कर दी है। सीआईएसएफ ने हाल ही ट्रेड्समैन परीक्षा 2019 में कांस्टेबल की नई लिखित परीक्षा तिथियों के लिए स्थगित सूचना जारी की है।

13:16 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ग्रेजुएट, एम.ए. कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका

NABARD Recruitment 2020: कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रणाली / इंजीनियरिंग / प्रबंधन / आदि में ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ पद के अनुसार 5-10 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। अधिक जानकारी के नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

12:46 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: मिलेगी 3.75 लाख रुपए तक तनख्वाह

NABARD Recruitment 2020: प्रोजेक्ट मैनेजर - आवेदन प्रबंधन: 3 लाख रुपएसीनियर एनालिस्ट - सूचना सुरक्षा संचालन: 2.50 लाख रुपएसीनियर एनालिस्ट - नेटवर्क / एसडीडब्ल्यूएएन ऑपरेशंस: 2.50 लाख रुपएप्रोजेक्ट मैनेजर - आईटी ऑपरेशंस / इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाएं: 2.50 लाख रुपएएनालिटिक्स-कम-चीफ डेटा कंसल्टेंट: 3.75 लाख रुपएसाइबर सिक्योरिटी मैनेजर (CSM): 3.75 लाख रुपएएडिशनल साइबर सिक्योरिटी मैनेजर: 2.50 लाख रुपएएडिशनल चीफ रिस्क मैनेजर: 3 लाख रुपएरिस्क मैनेजर: 2.50 लाख रुपए

12:24 (IST)11 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: भर्ती में शामिल पद और रिक्तियां

NABARD Recruitment 2020: प्रोजेक्ट मैनेजर - आवेदन प्रबंधन: 1 पदसीनियर एनालिस्ट - सूचना सुरक्षा संचालन: 1 पोस्टसीनियर एनालिस्ट - नेटवर्क / एसडीडब्ल्यूएएन ऑपरेशंस: 1 पोस्टप्रोजेक्ट मैनेजर - आईटी ऑपरेशंस / इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाएं: 1 पोस्टएनालिटिक्स-कम-चीफ डेटा कंसल्टेंट: 1 पोस्टसाइबर सिक्योरिटी मैनेजर (CSM): 1 पोस्टएडिशनल साइबर सिक्योरिटी मैनेजर: 1 पदएडिशनल चीफ रिस्क मैनेजर: 2 पदरिस्क मैनेजर: 4 पद